HDFC बैंक अपने ग्राहकों को कई सारी ऑनलाइन सुविधा देता है जिसके मदद से ग्राहक अपने मोबाइल/कंप्यूटर के मदद से अकाउंट मैनेज कर सकते है. अगर आपका HDFC बैंक मे अकाउंट है और आप interest certificate निकालना चाहते हो तो यह लेख पूरा ज़रूर पढ़े. इस लेख मे हम HDFC bank se interest certificate kaise download kare यह विस्तार देखेंगे.
HDFC bank se interest certificate download करने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
- HDFC customer ID – HDFC नेट बैंकिंग मे लॉग इन करने के लिए आपको HDFC customer ID (या फिर User ID) पता होना चाहिए.
- HDFC Netbanking Password -आपको इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड पता होना चाहिए.
HDFC bank se interest certificate kaise download kare?
HDFC bank se interest certificate ऑनलाइन डाउनलोड करने के दो तरीके है.
- Internet बैंकिंग के मदद से.
- Mobile App के द्वारा
Method 1 – Internet बैंकिंग के मदद से HDFC bank se interest certificate kaise download kare?
- स्टेप1 – अपने कंप्यूटर/फ़ोन मे HDFC इंटरनेट बैंकिंग की website को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- स्टेप2 – अपने Customer ID/User ID और Password के मदद से login करे.
- स्टेप3 – आपके अकाउंट मे लॉग इन होने के बाद dashboard पर दाईं ओर के menu मे जा कर Request option पर क्लिक करे.
- स्टेप4 – अब services के लिस्ट मे से Download Interest Certificate के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप5 – अब नए पेज से अपने अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे और फिर जिस आर्थिक वर्ष का आपको Interest Certificate चाहिए उसे सिलेक्ट करो.
- स्टेप6 – अब Download बटन पर क्लिक करे.
इस तरह आप अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे interest certificate download कर सकते है. PDF viewer सॉफ्टवेर से आप यह फाइल को ओपन कर सकते है.
जरुर पढ़े – HDFC Bank मे ईमेल आईडी कैसे चेंज करे?
Method 2 – HDFC मोबाइल App के मदद से HDFC bank se interest certificate kaise download kare?
- स्टेप1 – अपने मोबाइल मे HDFC mobile बैंकिंग App को ओपन करे.
- स्टेप2 – अगर आपके पास वो app नहीं है तो app उसे play Store /App Store से डाउनलोड करे.
- स्टेप3 – अब आप अपने username/customer id, password और मोबाइल मे प्राप्त हुआ OTP डाल कर रजिस्टर करे.
- स्टेप4 – अब होम पेज से बाईं तरफ दिए हुए menu icon पर क्लिक करे.
- स्टेप5 – अब आप Your Profile के option पर क्लिक करे और Tax option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप6 – अब नए पेज से Know Taxes paid और deducted के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप7 – अब Download certificate के button को पर क्लिक करे.
- स्टेप8 – अब जिस आर्थिक वर्ष का आपको इंटरेस्ट सिर्टिफिकेट चाहिए उस है सिलेक्ट करे और Download बटन पर क्लिक करे.
जरुर पढ़े – HDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
HDFC Current अकाउंट का बैलेंस certificate कैसे निकाले?
अगर आपके HDFC बैंक मे current अकाउंट है तो आप बैलेंस certificate ऑनलाइन download कर सकते है.
- customer id और password के मदद से लॉग इन करे.
- अब menu से Request option को सिलेक्ट करे.
- अब sub-menu से Download Balance Certificate option को सिलेक्ट करो.
- अब जिस आर्थिक वर्ष का आपको balance certificate चाहिए उसे सिलेक्ट करो.
- Download button पर क्लिक करे.
सारांश-
इस पोस्ट मे हमने देखा की आप HDFC bank se interest certificate kaise download kare.अगर आपको इस लेख से लेकर आपको कोई भी परेशनी हो तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.
T