HDFC Bank में अपने बैंक खाता धारकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देती है. आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही अपने बैंक खाते को और क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल एप में रजिस्टर करना होगा. आज के यह लेख में हमने HDFC Mobile banking register kaise kare इसके बारे में विस्तार में बताया है.
HDFC Mobile banking register करने के लिए ज़रुरी चीज़े –
- HDFC कस्टमर आईडी आपको पता होना ज़रुरी है. जाने hdfc customer id kaise पता करे?
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रुरी है.
- बैंक में रजिस्टर ईमेल आईडी आपको पता जो और उसका लॉग इन आपके पास हो.
- डेबिट कार्ड का नंबर और PIN
एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करे? HDFC Mobile banking register kaise kare?
यह प्रक्रिया दो विभाग में है. हम दोनों भी स्टेप को एक एक कर के देखेंगे.
स्टेप 1 – HDFC पासवर्ड बनाए.
नीचे दिए गए क्रम का अनुसरण कर के आप अपने फ़ोन में HDFC Mobile बैंकिंग को रजिस्टर कर सकते है –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में HDFC mobile App जो डाउनलोड करे. Android और iPhone के लिए HDFC एप फ्री में डाउनलोड करे.
- एप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करे और ज़रुरी permission को allow करे.
- अब SIM कार्ड को वेरीफाई करे (ध्यान रखे की आपका बैंक में रजिस्टर SIM कार्ड फ़ोन के स्लॉट 1 में हो)
- अब नए पेज में अपना customer ID दर्ज करे और Forgot Password यह विकल्प पे क्लिक करे.
- अब आगे पेज पे फिर से अपना customer ID दर्ज करे और Continue बटन पे क्लिक करे.
- अब वेरिफिकेशन मेथड को आपको चुनना है. स्क्रीन से SMS & Email या SMS & Debit Card इन में से आपको जो आसान लगे वह चुने. (फ़िलहाल के लिए हम SMS&EMAIL चुनते है)
- captcha कोड को भी सही सही दर्ज करे और Continue बटन पे क्लिक करे.
- अब अपना मोबाइल नंबर सही सही दर्ज करे और Continue बटन पे क्लिक करे.
- अब आपके Mobile और email पे अलग अलग OTP प्राप्त होगा.
- दोनों OTP स्क्रीन पे सही सही दर्ज करे.
- OTP वेरीफाई होने के बाद आप HDFC App का नया पासवर्ड बना सकते है.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक में बेनेफिसिअरी कैसे ऐड करे?
स्टेप 2 – HDFC App PIN बनाए.
पासवर्ड बनाने के बाद आप customer ID और पासवर्ड दर्ज कर के एप में लॉग इन के सकते है, लेकिन पहली बार लॉग इन के ने से आपको एप का PIN सेट करना होता है. Quick Access PIN से आप HDFC एप ने आसानी से लॉग इन कर सकते है.
- एप में Customer ID और Password से लॉग इन करे.
- अब आपको Quick Access PIN सेट करने के लिए पूछा जायेगा. स्क्रीन पे अपना कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- अब आपके फ़ोन में OTP प्राप्त होगा. यह OTP एप में दर्ज करे.
- अब आपके डेबिट कार्ड का ATM PIN और Expiry Date दर्ज करे.
- सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद अब आप चार अंक का क्विक एक्सेस पिन बना सकते है.
- इसी स्क्रीन पर Enable Fingerprint को ON करे और अगले पेज से सेंसर को फ़िंगर लगा कार आप को प्रमाणित करे.
अब आप HDFC मोबाइल app में लॉग इन आपके quick access pin या fingerprint authentication के मदद से कर सकते हो.
ज़रुर पढ़े – एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
सारांश –
लेख में हमने HDFC Mobile banking register kaise kare इसका आसान तरीका देखा. अब आप अपने फ़ोन में बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकते है. अगर आपको HDFC bank खाता या क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई भी सवाल या परेशानी है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.
101018