आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए? ICICI credit card pin generate kaise kare?

ICICI credit card pin generate kaise kare

आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक अब ऑनलाइन तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते है. आपको credit का पिन बनाने के लिए बैंक शाखा में जाने की कोई ज़रूरत नहीं है. आईसीआईसीआई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कई सारी ऑनलाइन सेवाएँ देती है. आप अपने credit का को इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल app के मदद से मैनेज कर सकते हो. इस पोस्ट में हमने ICICI credit card pin generate kaise kare इसके ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जाना है

ऑनलाइन तरीके से ICICI credit card pin generate करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?

  1. आपको इंटरनेट बैंकिंग का Username पता होना चाहिए. आपको Credit कार्ड approve होने पर बैंक द्वारा आपको ये Username दिया जाता है. अगर आपको आपका Username पता नहीं है तो आप इस लेख को पढ़ कर जन सकते है- ICICI Username
  2. आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकी आप OTP वेरिफिकेशन कर सकते हो.
  3. आपके पास Active credit कार्ड नंबर और CVV नंबर होना चाहिए.

 ऑनलाइन तरीकों के मदद से ICICI credit card PIN generate kaise kare जाने इसकी स्टेप by स्टेप प्रोसेस.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के 2 पार्ट है. पहले पार्ट में आपको इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर दुसरे पार्ट में आप अपना क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हो.

अगर आपने आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया है तो आप सीधा पार्ट 2 के स्टेप को फॉलो कर सकते हो.

पार्ट 1 – इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन.

  1.  सब से पहले आपको user ID के मदद से आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर करना है. अगर आपके पास User ID नहीं है तो आप इस पोस्ट को ज़रुर पढ़े- ICICI User ID
  2. अब अपने कंप्यूटर/मोबाइल में आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर करे – Personal Banking & Netbanking Services Online – ICICI Bank
  3. अब homepage पेज पर से login बटन पर क्लिक करे.
  4. अब अपने यूज़र ID को डाल कर Get Password पर क्लिक करे.
  5. अब अगले पेज पर अपना User ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाल कर GO बटन पर क्लिक करे.
  6. अब कुछ ही सेकंड के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक यूनिक रेफ़रन्स नंबर (Unique reference number -UAN) SMS द्वारा आएगा.
  7. अब URN और User ID डाल कर GO बटन पर क्लिक करे.
  8. अब नए पेज पर आप अपने मन चाहे पासवर्ड को डाले और उस पासवर्ड को दोबारा डाल कर वेरीफाई करे.
  9. इस तरह आपका आईसीआईसीआई लॉग इन पासवर्ड बन चुका है. आप इस पासवर्ड को अब डाल कर इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हो.

ज़रुर पढ़ेआईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले?

पार्ट 2 – आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाए. ICICI credit card pin generate kaise kare?

A] Internet Banking की मदद से

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप आसानी से अपने icici credit card का पिन बना सकते है

  1. इंटरनेट बैंकिंग के main स्क्रीन से Overview इस option पर क्लिक करे और फिर My view के option को सिलेक्ट करे.
  2. अब बाएँ और के menu से Change/Generate PIN के option को चुने.
  3. अब नए पेज से Generate Credit Card PIN के option को चुने.
  4. अब लिस्ट से अपने क्रेडिट कार्ड नंबर को चुने और अपने CVV नंबर को डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.
  5. अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा. अब इस OTP को नीचे दिए हुए बॉक्स में डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.
  6. अब आप अपने मन चाहे क्रेडिट कार्ड पिन को डाले और उसे दोबारा डाल कर वेरीफाई करे.
  7. इस तरह आपकी ICICI credit card pin generate kaise kare की प्रोसेस पुरी हो गई है. पिन जनरेशन की प्रोसेस पुरी होने का मेसेज आपके मोबाइल पर SMS द्वारा आएगा और स्क्रीन पर भी दिखाया जायेगा.

इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप तुरंत आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हो.

ज़रुर पढ़ेआईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

B] iMobile App से ICICI Credit Card PIN generate kaise करे?

आप ICICI App से भी credit कार्ड के पिन को generate कर सकते है .

  1. अपने मोबाइल में ICICI iMobile एप को डाउनलोड करे और मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड या credit कार्ड डिटेल से रजिस्टर कर ले.
  2. अब मेनू से Cards & Forex यह विकल्प को चुने.
  3. अब खुल गए पेज से अपना credit card चुने जिसका आपको पिन बनाना है.
  4. अब आगले पेज से Generate PIN यह ऑप्शन को चुने.
  5. खुल गए नए पेज में अपने पसंद का चार अंक का PIN दर्ज करे.
  6. पिन को दोबारा सही सही दर्ज करे और अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करे.
  7. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP को सही सही दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे.

आपका PIN अब बन चुका है. क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन इस्तेमाल करने से पहले आपको इसको ऑनलाइन/POS transaction के लिए ON करना पड़ेगा. इसकी प्रोसेस हमने यह लेख में बताई है – ICICI Credit card online transaction kaise chalu kare?

ज़रुर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक में बेनेफिशरी कैसे बनाये?

सारांश

इस पोस्ट में हमने ICICI credit card pin generate kaise kare इसके ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जाना है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी परेशानी या सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी दिक्कत हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top