ICICI बैंक अपने खाते धारको को कई तरह के credit कार्ड की सेवा देती है. इन credit card के मदद से आप कई सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो. ऐसा ही एक Amazon credit कार्ड बैंक अभी दे रही है, इस कार्ड के द्वारा amazon वेबसाइट से कोई भी चीज़े खरीदने पर आपको 5% का डिस्काउंट मिलता है. अगर आपने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और वो approve हो गया है. तो आपको सब से पहले उस कार्ड को activate करना होगा. इस पोस्ट में हमने ICICI credit card activate kaise kare इसके ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जानेंगे.
ICICI credit card activate करने के लिए किन चीजों की जरूरत है?
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- आपके पास आपके आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का नंबर और CVV नंबर होना चाहिए.
- आपको आपके आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग का user ID पता होना चाहिए.( अगर आपको आपके आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग का user ID पता नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करे – आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का User ID कैसे बदले? ICICI net banking ka user id kaise change kare? [२ मिनट का प्रोसेस]
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
ICICI credit card activate kaise kare जाने इसकी स्टेप by स्टेप प्रोसेस?
हमने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को activate करने के प्रोसेस को 2 पार्ट में बटा है. पहले में आपको आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में अपने credit कार्ड नंबर के मदद से रजिस्टर करना होगा और दूसरे पार्ट में अपने कार्ड का पिन बनाना होगा. हम हर एक स्टेप को नीचे विस्तार में जानेंगे.
पार्ट 1 – आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन.
- अब सब से पहले अपने कंप्यूटर/मोबाइल में आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://www.icicibank.com/
- अब homepage से login बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको अपने अकाउंट का User ID डालना है जो आपको आपके क्रेडिट कार्ड approve होते समय SMS से मिला होगा. अगर आपको आपके आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग का user ID पता नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करे – ICICI net banking ka user id kaise change kare? [२ मिनट का प्रोसेस]
- अब स्क्रीन पर दिया हुए Get Password इस option पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज पर अपना User ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाल कर GO बटन पर क्लिक करे.
- अब कुछ ही सेकंड के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक यूनिक रेफ़रन्स नंबर (Unique reference number -URN) SMS द्वारा आएगा.
- अब OTP डाल कर GO बटन पर क्लिक करे.
- अब इसी पेज पर आपको अपने डेबिट कार्ड के पीछे प्रिंट किये हुए Grid से दिए गए इंग्लिश अक्षर से जुड़े नंबर को दर्ज करना है. तीनों नंबर सही होने की पुष्टि करने पर Go बटन पे क्लिक करे.
- अब नए पेज पर आप अपने मन चाहे पासवर्ड को डाले और उस पासवर्ड को दोबारा डाल कर वेरीफाई करे.
- इस तरह आपका आईसीआईसीआई लॉग इन पासवर्ड बन चुका है. आप इस पासवर्ड को अब डाल कर इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हो.
पार्ट 2 – आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बनाए. ICICI credit card pin generate kaise kare?
नेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के बाद आपको कार्ड का PIN बनाना है.
- सब से पहले अपने User ID और पासवर्ड के मदद से अपने आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करे. – https://www.icicibank.com/
- इंटरनेट बैंकिंग के main स्क्रीन से Overview इस option पर क्लिक करे और फिर My view के option को सिलेक्ट करे.
- अब बाएँ और के menu से Change/Generate PIN के option को चुने.
- अब नए पेज से Generate Credit Card PIN के option को चुने.
- अब लिस्ट से अपने क्रेडिट कार्ड नंबर को चुने और अपने CVV नंबर को डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा. अब इस OTP को नीचे दिए हुए बॉक्स में डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आप अपने मन चाहे 4 अंक का क्रेडिट कार्ड पिन को डाले और उसे दोबारा डाल कर वेरीफाई करे.
- इस तरह आपकी ICICI credit card pin generate kaise kare की प्रोसेस पुरी हो गई है. पिन जनरेशन की प्रोसेस पुरी होने का मेसेज आपके मोबाइल पर SMS द्वारा आएगा और स्क्रीन पर भी दिखाया जायेगा.
- इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप तुरंत आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हो.
पार्ट 3 – ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और PoS ट्रांजेक्शन को इनेबल करे
पिन बनाने के बाद आपको अपने कार्ड में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और PoS ट्रांजेक्शन को चालू करना होगा. आप यह कम iMobile एप से आसानी से कर सकते है.
- iMobile Pay प को अपने फ़ोन में खोले.
- Cards & Forex ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब नए पेज से अपना क्रेडिट कार्ड चुने.
- नए स्क्रीन से manage Card यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब Online और Merchant Outlet यह दोनो ऑप्शन को ON करे. (आप चाहे तो International और ATM withdraw ऑप्शन को भी ज़रूरत पड़ने पे ON कर सकते है, लेकिन इसे OFF रखना ही सही है, आप जब कम हो तब उसे ON कर ले.)
अब आपका ICICI credit card activate हो गया है और आप कही पर भी इसे इस्तेमाल कर सकते है.
ज़रुर पढ़े – आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले?
सारांश –
इस पोस्ट में हमने ICICI credit card activate kaise kare इसके ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जाना है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी परेशानी या सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी दिक्कत हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.