आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाए? ICICI credit card ki limit kaise badhaye?

ICICI credit card ki limit kaise badhaye

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के खाते धारक अब ऑनलाइन तरीके से अपने मोबाइल के द्वारा iMobile app या फिर इंटरनेट बैंकिंग के मदद से अपने कार्ड को मैनेज कर सकते है. आप कार्ड के मदद से कई सारे काम कर सकते हो. जैसे की ऑनलाइन transaction करना, bills भरना आदी. ऐसी ही एक सुविधा है जिसके मदद से आप अपने कार्ड के लिमिट को बढ़ा सकते हो. आपको सिर्फ अपने कार्ड लिमिट को बढ़ाने के लिए एक आवेदन अपने mobile app या फिर SMS द्वारा भेजना है. हम इस लेख में ICICI credit card ki limit kaise badhaye इसके बारे में जानेगे. अगर आपको भी अपने कार्ड के लिमिट को बढ़ाना है तो इस लेख को पूरा पढ़े.

ICICI credit card ki limit बढ़ाने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. iMobile App पिन – आपके पास iMobile App का access होना चाहिए और आपका क्रेडिट कार्ड app से लिंक होना चाहिए.
  2. आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग का Username और Password होना चाहिए.
  3. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाए? ICICI credit card ki limit kaise badhaye?

ICICI credit card ki limit बढ़ाने के लिए मोजुदा समय में 4 तरीके है.

  1. SMS द्वारा.
  2. Mobile बैंकिंग App के मदद से.
  3. आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग के सहारे.
  4. आईसीआईसीआई customer केयर को Email भेज कर.

हमने हर एक तरीके को विस्तार में देखेंगे. ताकी आप इनको फॉलो करके अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बड़ा सकते हो.

तरीका 1 – SMS द्वारा ICICI credit card ki limit kaise badhaye?

  1. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS app को ओपन करे.
  2. इस मेसेज को टाइप करे CRLIM <<कार्ड के आखरी 4 अंक > और इस मेसेज को 5675766 पर भेज दे.
  3. कुछ ही मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिस में दिया होगा की आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बड़ा दिया गया है. (अगर आपके कार्ड पर बैंक द्वारा कोई लिमिट नहीं लगाई है तो ही आपको यह मेसेज आएगा.)increase icici credit limit by sending sms
  4. अगर आपके कार्ड पर बैंक ने कोई लिमिट लगाई है तो आपको ये मेसेज आएगा “You are not currently eligible for limit enhancement”.

तरीका 2 – मोबाइल बैंकिंग App के मदद से ICICI credit card ki limit kaise badhaye?

  1. अपने मोबाइल में iMobile App को ओपन करे और अपने 4 अंक का लॉग इन पिन डाले.
  2. अब होम पेज से Cards के option पर क्लिक करे.अब लिस्ट से जिस कार्ड का आपको लिमिट बढाना है उसे सिलेक्ट करे.
  3. अब अगले पेज से Manage card के option को सिलेक्ट करे.tap on manage card in imobile app
  4. अब Manage Credit Limit के option को सिलेक्ट करे.tap on manage credit limit option
  5. अब pointer को दाए और ड्रैग करे जितना आपको आपके कार्ड के लिमिट को बढाना है.
  6. अगर आपके कार्ड पर लिमिट बढाने का option है तो Current Limit से ज्यादा रकम आपके Available Limit में आपको देखने मिलेगी.select limit in icici credit card1

तरीका 3 – आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग के सहारे ICICI credit card ki limit kaise badhaye?

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर में आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग के वेबिस्ते को ओपन करे- icicibank.com/
  2. अब User ID और Password को डाल कर अकाउंट में लॉग इन करे.
  3. Main पेज से Cards and Loan के option को सिलेक्ट करे.
  4. sub menu से Credit card ऑप्शन पे क्लिक करे.
    click on credit cards option in icici netbanking
  5. अब होम पेज से Manage your Card के option पर क्लिक करे और फिर Manage Credit Card Limits के option के अंदर दिए हुए Edit के option को सिलेक्ट करे.select manage your card option in icici net banking
  6. अब आप अपने कार्ड लिमिट को चुने. बैंक द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उस OTP को डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.enter desired limit to increase icici credit card limit
  7. अगर आपके कार्ड पर लिमिट बढाने का option है तो Existing Limit से ज्यादा रकम आपके Maximum Available Limit में आपको देखने मिलेगी.

तरीका 4 – आईसीआईसीआई customer केयर को email भेज करICICI credit card ki limit kaise badhaye?

अगर उपर दिया हुआ कोई भी तरीका आप के लिए काम नहीं कर रहा है. तो अप इस तरीके से अपने ICICI क्रेडिट कार्ड लिमिट को बड़ा सकते हो अपना इनकम प्रूफ देकर.

  1. अपने Email id में लॉग इन करे और नया email लिखे.
  2. उस email को आपको आईसीआईसीआई कस्टमर केअर को भेजना है. आईसीआईसीआई कस्टमर केयर Email ID – [email protected]
  3. उस मेल में अपने credit कार्ड की लिमिट बढाने के लिए बैंक को आवेदन कीजीये. और उसमे आपके अकाउंट की सारी जानकारी दीजिए. जैसे की-
    Hello Team,
    
    I hold an ICICI Amazon Pay credit card and would like to place a request for limit enhancement.
    
    Card number ending with  <last four digit>.
    
    Requesting you to please do the needful and confirm the same
    
    Regards
    Your Name
    Mobile number
  4. उपर लिखा हुआ मेल भेजने पर आपको एक Service Reference Number आपके email पर आएगा.
  5. दो से तिन दिन के अंदर आपको एक और ईमेल आएगा जिस में आपके इनकम प्रूफ की मांग की होगी.
  6. आप उन्हे अपनी सैलरी स्लिप या फिर ITR document भेज सकते हो.
  7. बैंक अधिकारी आपके document को  बैंक के पालिसी के अनुसार वेरीफाई, और फिर आपके कार्ड की लिमिट बढ़ाएगा.
  8. 7 दिनों के अंदर आपको एक email आएगा जिसमे आपके लिमिट बढ़ाने के आवेदन का उत्तर दिया होगा.
  9. अगर बैंक आपके आवेदन को स्वीकार करती है तो आपके कार्ड की लिमिट बढ़ा दी जाएगी और इसका आपको एक SMS भी आएगा, और अगर बैंक आपके आवेदन को अस्वीकार करती है तो आपको एक email आएगा जिसमे लिखा होगा की “You are not currently eligible for limit enhancement, please try after 6 months”

सारांश-

हमने इस लेख में ICICI credit card ki limit kaise badhaye इसके 4 आसान तरीके देखे है. जिसके के मदद से आप अपने घर भैठाकर ही अपने कार्ड के लिमिट को बड़ा सकते हो. अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करने में कोई परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top