एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे? SBI bank me KYC kaise kare?

SBI bank me KYC kaise kare

एसबीआई बैंक अपने ग्राहक को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. आप अपने फ़ोन और कंप्यूटर से अपने बैंक खाते को, एटिएम कार्ड को और बैंक से जुडी कई सारी चीज़े कर सकते है. हालही में RBI ने एक नियम जरी किया है जिसमे बताया गया की आपको अपने बैंक खाते को चालू रखने के लिए केवाईसी (KYC) करना पड़ेगा. अगर आपने अभी तक केवाईसी किया नहीं तो जल्दी से पूरी करे. एसबीआई बैंक खाते का केवाईसी करने के लिए आप ब्रांच में जा कर एसबीआई केवाईसी फॉर्म भर सकते है या ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है.

यह लेख में हम एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे? (sbi bank me kyc kaise kare) इसके बारे में विस्तार में जानेंगे. लेख में एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन और ऑफलाइन यह दोनों भी तरीकों के बारे में क्रमशः निर्देशों में बताया है.

एसबीआई केवाईसी करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

आपको एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन फॉर्म के साथ आपको एड्रेस और आईडी प्रूफ की कॉपी जोडणी पड़ती है.

पहचान या पते के प्रमाण के रूप में यह दस्तावेज से कोई भी एक दस्तावेज चाहिए

  • आधार पत्र/कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा कार्ड

अन्य जानकारी

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो.
  • आपका मोबाइल नंबर.
  • आपका ईमेल आईडी.
  • आपका वर्त्तमान और स्थाई पता.
  • वार्षिक उत्पन
  • जन्म तारीख

एसबीआई केवाईसी फॉर्म डाउनलोड –

आप केवाईसी फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और इसे सही सही भर के बैंक में जमा कर सकते है.

एसबीआई केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करे

एसबीआई केवाइसी फॉर्म कैसे भरे? SBI KYC Form kaise bhare?

SBI kyc form download
source – sbi.co.in

फॉर्म के पीडीएफ फाइल को ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड करे और फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही सही भरे.

  • Photo (पासपोर्ट साइज़ फोटो) – पासपोर्ट साइज़ फोटो फॉर्म में दिए गए जगह पर चिपका दे.
  • Name (नाम) – अपना पूरा नाम सही सही लिखे.
  • Father’s Name (पिता का नाम) – अपने पिता का पूरा नाम सही सही लिखे.
  • जेंडर (Gender) – मेल या फिमेल यह चुने.
  • Nationality (नागरिकता) – यहाँ पे Indian सिलेक्ट करे.
  • Resident Individual (भारतीय नागरिक) –
  • PAN (पैन कार्ड का नंबर) – अपना पैन कार्ड नंबर लिखे
  • Aadhar Number (आधार क्रमांक) – अपन आधार कार्ड नंबर लिखे.
  • ID Proof (आईडी प्रूफ) – PAN, Driving License, Passport, NAREGA Card, Aadhar Card, etc
  • Current Address(वर्तमान पता) – अपना वर्तमान पता लिखे इसमें पूरा पता, पिन कोड नंबर , सिटी/गाव, राज्य आदी सभी लिखे.
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर) – अपना मोबाइल नंबर यहाँ दर्ज करे.
  • Email ID (ईमेल आईडी) – अपनी ईमेल आईडी यहाँ लिखे.
  • Permanent Address (स्थाई पता) – अपना स्थाई पता यहाँ लिखे.
  • Annual Income (वार्षिक उत्पन्न) – पिछले वर्ष का अपना उत्पन्न यहाँ लिखे.
  • Occupation (व्यवसाय/नोकरी) – आप व्यवसाय या कौनसी नौकरी करते है या चुने.
  • Signature (अपने हस्ताक्षर) – दिए गए जगह पर अपनी बैंक में रजिस्टर की हुई हस्ताक्षर करे.
  • Date (तारीख) – फॉर्म बैंक में जमा करने की तिथि यहाँ लिखे.

फॉर्म दही सही भरने के बाद अब आपको यह फॉर्म बैंक में जमा करना है. यह कैसे करते है ये हम नीचे जानकर में पता करेंगे.

एसबीआई केवाईसी फॉर्म भर के कैसे करे? KYC form bhar ke SBI bank me kyc kaise kare?

  • स्टेप१ – बसे पहले पहचान पत्र और पते का प्रमाण पत्र की ओरिजिनल कॉपी और फोटो कॉपी आपके पास ले.
  • स्टेप२ – अब यह सभी दस्तावेज ले कर एसबीआई की ब्रांच में जाये. (होम ब्रांच में जाये)
  • स्टेप३ – अब मदद काउंटर से “एसबीआई केवाईसी फॉर्म” की मांग करे या आपने फॉर्म पहले से भरा है तो फॉर्म के साथ दस्तावेज जोड़े.
  • स्टेप४ – अब यह फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरे.
  • स्टेप५ – फॉर्म में आपको आपका पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी अन्य निजी जानकारी और अकाउंट से जुडी जानकारी पूछी जाएगी.
  • स्टेप६ – सभी जानकारी सही सही भरने के बाद फॉर्म के आखरी में दी गई जगह पर अपने हस्ताक्षर करे.
  • स्टेप७ – अब फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों को जोड़े और हेल्प काउंटर पे जमा करे.
  • स्टेप८ – अब बैंक अधिकारी आपकी जानकारी जांचेंगे और सही होने पर सिस्टम में जोड़ेंगे.

आपकी केवाईसी सात दिन के अन्दर उपडेट की जाएगी.

एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे? online tarike se SBI bank me KYC kaise kare?

आप अपनी केवाईसी ऑनलाइन तरीके से कर सकते है. इसमें आपको अपना पैन लिंक करना, मोबाइल नंबर बदला, ईमेल आईडी बदलना आदी कर सकते है.

A] खाते के साथ पैन कार्ड लिंक करे –

अपने एसबीआई अकाउंट में आप ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड को लिंक करा सकते है. हमने इसके लिए अलग से एक लेख बनाया है जिसमे सभी जानकारी बताई गई है. जाने एसबीआई अकाउंट में पैन कार्ड कैसे लिंक करे?

B] एसबीआई में मोबाइल नंबर उपडेट करे –

आप अपने खाते से जुड़े फ़ोन नंबर को भी ऑनलाइन तरीके से बदल सकते है. जाने SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले?

C] एसबीआई खाते में ईमेल आईडी कैसे बदले?

एसबीआई से स्टेटमेंट और अन्य ज़रूरी सूचनाये आज भी ईमेल के द्वारा ही भेजी जाती है. अगर आपने अपना ईमेल आईडी बदल दिया है तो इसे बैंक में भी उपडेट करे. हमने यह लेख में इसके बारे में विस्तार में बात की है – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे ईमेल आईडी कैसे बदले?

D] एसबीआई में आधार कार्ड कैसे लिंक करे?

अगर आपने ने अभी तक आपका आधार कार्ड अकाउंट के साथ नहीं जोड़ा है तो इसे आप ऑनलाइन तरीके से जोड़ सकते है.

E] नॉमिनी जोड़े –

आप अपने बैंक खाते में नॉमिनी जोड़ को ऑनलाइन तरीके से जोड़ सकते है. यह कैसे करते है ये हमने अलग से लेख में बताया है. सके लिए यह लेख पढ़े – SBI में नॉमिनी कैसे जोड़े?

यह ज़रूर पढ़े – एसबीआई का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सारांश

इसी तरह आप आसानी से अपने एसबीआई बैंक खाते का केवाईसी पूरा कर सकते है. अगर आपको यह लेख में SBI bank me KYC kaise kare के बारे में बताई गई जानकारी से कोई भी समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर पढ़े.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 thought on “एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे? SBI bank me KYC kaise kare?”

error:
Scroll to Top