एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? SBI ka mini statement kaise nikale? [सिर्फ 2 मिनट में]

SBI ka mini statement kaise nikale

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा देती है. इन ऑनलाइन सुविधा के कारण बैंक के खाते धारक बहुत खुश है. इन सेवाओ के वजसे खाते धारको को बैंक में जाकर लाइन में खड़े होने की अब ज़रूरत नहीं पड़ती है.

ऐसे ही एक ऑनलाइन सेवा बैंक द्वारा दी जाती है जिस के मदद से आप अपने अकाउंट के mini statement को ऑनलाइन तरीके से पा सकते हो. बैंक अकाउंट के mini स्टेटमेंट को ऑनलाइन तरीके से निकालने के कई सारे तरीके है. हमने इस लेख में SBI ka mini statement kaise nikale इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन और बिना इंटरनेट के यह सारे तरीके विस्तार में बताए है. अगर आप भी जानना चाहते हो के अपने SBI अकाउंट का mini स्टेटमेंट को कैसे निकाले तो इस लेख को पूरा पढ़े.

एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? SBI ka mini statement kaise nikale? पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपने पिचले transaction देखने के कई सारे तरीके है. जैसे की-

तरीका

नाम

ऑनलाइन SBI Yono Lite App
SBI Yono app
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा
बिना इंटरनेट के मिस कॉल देकर
SMS भेज कर
*99# के द्वारा
ऑफलाइन ATM द्वारा
पासबुक प्रिंटिंग के मदद से

हम यहाँ पर हर एक तरीके को विस्तार में देखा है.

A] SBI Yono Lite App के द्वारा sbi ka mini statement kaise nikale? [ऑनलाइन]

  1. अपने मोबाइल ने SBI Yono Lite App (अभी Yono lite) को डाउनलोड करके install करे.
  2. इंटरनेट बैंकिंग के user id और पासवर्ड के मदद से app को activate करने के लिए इस पोस्ट को पढ़े – SBI Yono Lite app को कैसे activate करे.
  3. App में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पुरी होने के बाद app मे लॉग इन करे और menu से ‘My accounts‘ section को चुने.tap on my accounts option in yono lite app
  4. वहा से ‘Mini Statement‘ के option पर क्लिक करे.tap on mini statement option in yono lite app
  5. अगले पेज पर आपको अकाउंट के आकहरी 10 transaction देखने मिलेंगे.

B] SBI Yono app के सहारे SBI ka mini statement kaise nikale? [ऑनलाइन]

  1. आपने मोबाइल में SBI Yono app को download करे और ओपन करे.
  2. App डाउनलोड करने के बाद उसमे रजिस्टर करके अकाउंट में लॉग इन करे.
  3. अब होम स्क्रीन से Account section पर क्लिक करे.
  4. अब अपने अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे ताकी आपको आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देखने मिले.

C] इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा sbi ka mini statement kaise nikale? [ऑनलाइन]

  1. अपने मोबाइल में SBI ऑनलाइन वेबसाइट को ओपन करे और अपने user id, पासवर्ड के माद से लॉग इन करे.
  2. अब main पेज से Click here for last ten transaction के option पर क्लिक करे ताकी आप अपना mini स्टेटमेंट.click on click here for last 10 transaction option in sbi netbanking1

D] मिस कॉल देकर sbi ka mini statement kaise nikale? [बिना इंटरनेट के]

  1. बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करे.
    SBI Mini statement missed call number – 9223866666
  2. कॉल कनेक्ट होने के बाद वो automatically disconnect हो जाएगा.
  3. कुछ ही समय के अंदर आपको एक SMS आएगा जिस में आपका mini स्टेटमेंट दिया होगा.

 E] SMS भेज कर sbi ka mini statement kaise nikale? [बिना इंटरनेट के]

  1. अपने मोबाइल में SMS आप को ओपन करे.
  2. अब इस मेसेज को ‘REG'<space>’Account Number’ नीचे दिए हुए नंबर पर भेज दो – 09223488888.
  3. एक बार आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाने के बाद आप अपने अकाउंट के mini स्टेटमेंट के लिए कभी भी SMS भेज सकते हो.
  4. टाइप करे- MSTM और इस है 09223866666 ये नंबर पर भेज दे ताकी आपको आपके अकाउंट के आखरी 5 transaction की जानकारी मिल सके.

F] *99# के द्वारा sbi ka mini statement kaise nikale? [बिना इंटरनेट के]

  1. अगर आपको *99# service में रजिस्टर करना है तो आप इस लेख को ज़रूर पढ़े – NUUP service registration.
  2. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप *99# पर कॉल करे.
  3. अब main menu से mini statement के option को सिलेक्ट करे ताकी आप आपके आखरी 5 transaction देख सकते हो.

G] ATM द्वारा sbi ka mini statement kaise nikale? [ऑफलाइन]

  1. आपके नजदीकी SBI एटिएम शाखा में जाकर आपका एटिएम कार्ड मशीन में डाले.
  2. अब अपना पिन सिलेक्ट करे और फिर mini statement के option को चुने.atm services
  3. आप यहाँ पर अपना mini statement प्रिंट भी करा सकते हो.

H] पासबुक प्रिंटिंग के मदद से sbi ka mini statement kaise nikale? [ऑफलाइन]

  1. ये सब से पुराना और आसान तरीख है जिस के माद से आप अपने अकाउंट के transaction की पुरी जानकारी निकाल सकते हो.
  2. अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपने पास बुक को पासबुक प्रिंटिंग मशीन में डाले.
  3. यहाँ पर आपके बचे हुए transaction प्रिंट होना शुरू हो जाएगा.
  4. अगर आपके नजदीकी SBI बैंक शखा में पासबुक प्रिंटिंग मशीन नहीं है तो बैंक अधिकारी के पास अपनी पासबुक देकर भी आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट का प्रिंट ले सकते हो.

सारांश –

हमने इस पोस्ट में में SBI ka mini statement kaise nikale इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके को  विस्तार में बताए है. आप उपर दिए हुए 8 तरीको का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट का mini स्टेटमेंट निकल सकते हो. अगर आपको इन तरीको को फॉलो करते सम कोई भी परेशानी हो या फिर इन से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top