ऑनलाइन लेनदेन के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड कैसे सक्रिय करें? Online transaction ke liye SBI Debit Card kaise activate kare?

Online transaction ke liye SBI Debit Card kaise activate kare

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डेबिट कार्ड होल्डर अब उनके डेबिट कार्ड transaction usage को control कर सकते है. बैंक द्वारा दिया हुआ डेबिट कार्ड का ऑनलाइन transaction disable करके आता है. अगर आपको उस debit card से Ecom website पर कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस करना है तो उस card को manually activate करना होगा. इस लेख मे हम देखेंगे की Yono App और इंटरनेट बैंकिंग के मदद से Online transaction ke liye SBI Debit Card kaise activate kare.

ऑनलाइन लेनदेन के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड सक्रिय करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर– बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  2. आपके फ़ोन मे Yono App install होना चाहिए.
  3. SBI प्रोफाइल पासवर्ड.
  4. SBI इंटरनेट बैंकिंग का username और पासवर्ड.
  5. डेबिट कार्ड नंबर के आखरी 4 अंक.

ऑनलाइन लेनदेन के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड कैसे सक्रिय करें? Online transaction ke liye SBI Debit Card kaise activate kare?

ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए SBI डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के 3 तरीके है.

  1. SMS द्वारा.
  2. Yono app के मदद से.
  3. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.

हम हर एक तरीके को विस्तार मे देखेंगे.

Method 1 – SMS द्वारा एसबीआई डेबिट कार्ड को ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए एक्टिवेट कैसे करे?

अगर आपका मोबाइल नंबर इंटरनेट बैंकिंग से रजिस्टर नहीं है तो SMS द्वारा आपने SBI डेबिट कार्ड को activate कर सकते है और ऑनलाइन/ecom transaction का लाभ उठा सकते हो.

  1. सब से पहले बैंक मे रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको एक SMS भेजना है.
  2. टाइप करे SWON ECOM < आपके debit card के आखरी 4 अंक>
  3. उपर टाइप किया हुआ मेसेज इस 092239666666 पर भेज दे, आपको SMS भेजने के चार्जेस लगेंगे (1 रुपया हर एक SMS का) SMS भेजने से पहले एक बार ज़रूर देखे के आपके पास SMS pack या main बैलेंस अकाउंट मे पैसे है.
  4. एक बार आपने मेसेज भेज दिया फिर आपको एक रिप्लाई मेसेज आएगा जिस मे आपके ऑनलाइन transaction enable कर दिए होंगे.

Method 2 – योनो एप के मदद से एसबीआई डेबिट कार्ड को ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए एक्टिवेट कैसे करे? Yono App se Online transaction ke liye SBI Debit Card kaise activate kare?

आप SBI Yono app के मदद से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस को तुरंत चालू कर सकते हो.

  1. आपने मोबाइल मे Yono App को ओपन करे. अगर आपने अभी तक Yono app को install नहीं किया है तो नीचे दिए लिंक पर click करे और app को डाउनलोड करके आपने इंटरनेट बैंक के username और password के मदद से रजिस्टर करे.
  2. App ओपन होने के बाद आपको बाएं साइड पर “Service Request” ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.select service request in sbi yono
  3. अब एप्प के होम पेज से “Debit Card Services” इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.select atm debit card option in yono app
  4. अब आपना SBI profile password डाले और “Submit” बटन पर क्लिक करे.
  5. अब नए पेज से “Manage card” ऑप्शन को सिलेक्ट करे.select manage card in yono app
  6. अब आप नीचे दिए हुए लिस्ट से E-commerce transaction पर क्लिक करे ताकी आपके ऑनलाइन transaction activate हो जाए.enable ecom transaction using yono app

यहा पर आपको ATM/POS/International usage के transaction को ON/OFF करने का विकल्प मिलेगा.

Method 3 – इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा आपने SBI डेबिट कार्ड को कैसे activate करे? Netbanking se Online transaction ke liye SBI Debit Card kaise activate kare?

  1. आपने मोबाइल/कंप्यूटर मे SBI इंटरनेट बैंकिंग को open करे. https://www.onlinesbi.com/
  2. अब आपके इंटरनेट बैंक के username और password को डाले,captcha को सही से लिखे और “login” पर click करे.
  3. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उस OTP को स्क्रीन पर enter करे और “login” पर click करे.
  4. अब main पेज से “E-services” इस option पर click करे.
  5. उस के बाद “ATM card services” को select करे.click on atm card services in sbi netbanking (1)
  6. फिर “ATM Card Limit/Channel/Usage Change” इस option को select करे.click on atm card limit channel usage option in sbi netbanking
  7. अब account number और debit card सिलेक्ट करे. अब ड्राप-डाउन menu से ‘Change Channel Type‘ चुने और अगले पेज से POS, CPN को ON करे.click on change channel type
  8. अगले पेज पे आको OTP दर्ज करना है जो आपके मोबाइल में प्राप्त होगा.
  9. otp validate होते ही आपका एटिएम कार्ड ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए सक्रिय हो जायेगा.

सारांश

आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही अब आपके डेबिट कार्ड को ऑनलाइन लेनदेन के लिए सक्रिय कर सकते है. यह लेख में हमने Online transaction ke liye SBI Debit Card kaise activate kare के बारे में 3 तरीके देखे जिससे आप आसानी से यह कम कर सकते है. अगर आपको sbi debit card के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top