SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? SBI me Mobile number kaise change kare?

SBI me mobile number kaise change kare

अगर आपके पास SBI अकाउंट है तो आप जानते होंगे के SBI अकाउंट होल्डर को कई सरे बैंकिंग सुविधा देती है. यह सारी सुविधा का लाभ उठने के लिए आप का मोबाइल नंबर SBI के साथ रजिस्टर होना चाहिए. अगर आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलना चाहते हो तो इस लेख को ज़रूर पढ़े. यह लेख में SBI me mobile number kaise change kare इसके बारे में विस्तार में बताया गया है.

आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से बैंक मे जाकर एक फॉर्म भर के बदल सकते हो लेकिन हर कोई जनता है के बैंक के प्रोसेस कितने प्रोम्ब्लेमाटिक होते है इस लिए SBI मे ऑनलाइन रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलना ही फ़ायदेमंद है.

SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? SBI me mobile number kaise change kare?

नेट बैंकिंग के मदद से आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हो. इस के लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना है.

3 आसान तरीके जिसके मदद से आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हो.

Method 1- SMS द्वारा SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले करे? SMS se SBI me mobile number kaise change kare?

आप OTP के मदद से आसानी से अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल सकते हो.

ध्यान रखे की आपके पास सिर्फ आपका पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर और नया मोबाइल नंबर होना चाहिए.

नीचे दिए हुए steps के मदद से SBI मे अपना मोबाइल नंबर बदले.

  1. सब से पहले आप इस लिंक को open करे-  https://www.onlinesbi.com/
  2. अपने credentials से लोग इन करे.
  3.  अब अपने dashboard मेProfile इस ऑप्शन को चुने.click on profile option in sbi netbanking (1)
  4. अब Personal details/mobile section में जाए.click on personal details option in sbi netbanking
  5. अब अपने Profile Password से प्रमाणित करे.enter profile password
  6. अब आप को “Change mobile Number” का ऑप्शन मिलेगा.select change mobile number through atm
  7. Change mobile number through OTP इस option को select करे.
  8. अब proceed बटन पर click करे.
  9. अपना नया मोबाइल नंबर डाले और उसे re-type करेenter new mobile number
  10. अब अपने दोनों मोबाइल नंबर के लिए verification method मेOTP के option को select करे.
  11. अब अपना अकाउंट select करे और Proceed बटन पर click करे.
  12. अब ATM card को select करे और proceed पर click करे.
  13. अब अपने card details को भरे (card number, expiry date, cardholder name, ATM PIN) अब captcha fill करके “Proceed” पर click करे.
  14. अब आपको नए screen पर एक notification आएगा जिस पर आपको 1 Rs. के transaction confirm करना होगा. एक बार आप Pay बटन पर click करोगे तभी आपका transaction confirm होगा और आपको एक OTP, reference नंबर आपके दोनों मोबाइल नंबर पर आएगा.
  15. अब आपको अपने दोनों मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना है जिस के मदद आप अपने मोबाइल नंबर change के request को confirm करते हो.  ACTIVATE <8 digit OTP value><13 digit reference number> to 567676

अब आपने मोबाइल नंबर change करने की process complete करदी है. आप अपने मोबाइल नंबर status प्रोफाइल section मे देख सकते हो.

ज़रूर पढ़े SBI एटिएम पिन कैसे बदले? SBI ATM PIN kaise change kare?

Method 2 – ATM के मदद से SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? ATM se SBI me mobile number kaise change kare?

और एक आसान तरीका जिसके मदद से अपना SBI अकाउंट का मोबाइल नंबर बदल सकते हो और वो है ATM के द्वारा. ये प्रोसेस method 1 जैसे ही है.

  1. ऊपर दिहे गए Method 1 से Step 1 to Step 9 को फॉलो करे.
  2. अब IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM को select करो Proceed बटन पर click करो.
  3. अपना अकाउंट और कार्ड को चुने.
  4. अब अपने card details को भरे (card नंबर, expiry date, cardholder name, ATM Pin) अब captcha fill करके proceed पर click करे.
  5. अब SBI’s पेमेंट gateway display होगा और आप के स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा जिसमे बताया जाएगा की आपकी request successful हो गए है.
  6. अब आपके नए मोबाइल नंबर पर एक 10 डिजिट IRATA reference नंबर आएगा.
  7. अब अपने नजदीकी SBI ATM मे जा कर अपना card insert करे और services option को select करे.
  8. अब अपने ATM PIN को enter करे और other option को select करे फिर Internet Banking Request Approval option  को select करे.
  9. अब 10 डिजिट IRATA reference नंबर को डाले.

अब आपका नया नंबर verified हो चूका है और आपको आपके नए नंबर पर एक मेसेज आएगा.

ज़रूर पढ़े – SBI में बेनेफिशरी ऐड कैसे करे? SBI me beneficiary kaise add kare?

Method 3 – Contact center के मदद से SBI me mobile number kaise change kare?

एक आसान और आखिरी तरीका जिसके मदद से आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल सकते हो वो है contact center के द्वारा. ये प्रोसेस भी लगभग method 1 और method 2 जैसे ही है.

  1. सब से पहले ये website पर जाए – https://www.onlinesbi.com/
  2. अपने credentials से लोग इन करे.
  3.  अब अपने dashboard मे”Profile” इस option को select करे.
  4. अब Personal details/mobile section मे जाए.click on personal details option in sbi netbanking
  5. अब अपने Profile Password से प्रमाणित करे.
  6. अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदलने के लिए contact center option को select करे और फिर ‘Procced’ बटन पर click.करे.
  7. अपना अकाउंट और कार्ड को चुनो.
  8. अब आपका नया मोबाइल नंबर डाले और उस है दोबारा डाल के Confirm कर.
  9. अब नए screen पर अपने card details डाले.
  10. अब Verify और Pay इस option पर click करे.
  11. अब SBI’s पेमेंट gateway display होगा और आप के स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा जिसमे बताया जाएगा की आपकी request successful हो गए है.
  12. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिस मेreference नंबर बताया होगा.
  13. अब आपको customer care के तरफ से 3 दिन के अंदर एक कॉल आएगा और वो आपकी आइडेंटिटी verify करेगा.
  14. आपकी आइडेंटिटी वेलिडेशन successful होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा और आपको Confirmation मेसेज आएगा.

मैंने आपको 3 आसान तरीके बताए उसमे से किस ही एक method को फॉलो करके आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल सकते हो.

ज़रूर पढ़े – SBI account में पैन कार्ड कैसे लिंक करे? SBI account me PAN card kaise link kare?

सारांश –

इस पोस्ट मे हमने देखा के कैसे हम SBI अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल सकते है. अगर आपको कोई भी डाउट या सवाल है तो नीचे कमेंट कर के ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top