एसबीआई आपको कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. अगर आपको अपने बैंक के बारे में कोई भी कम करने है तो आप अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से ऑनलाइन बैंकिंग के जरीए कर सकते है. ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सुविधा है बैलेंस चेक और स्टेटमेंट निकलना. स्टेटमेंट निकलने के लिए भी एसबीआई ने कई सारे तरीके दिए हुए है. हम आज यह लेख में आसान तरीका जो की एसबीआई योनो से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे में सीखेंगे. लेख में Yono SBI se statement kaise nikale इसके बारे में पूरी जानकारी क्रमशा और विस्तार में आसान भाषा में बताई गई है.
एसबीआई योनो से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- आपके फ़ोन में SBI Yono यह एप इनस्टॉल किया हुआ होना चाहिये और एप में रजिस्टर किया हो.
- एसबीआई बैंक में रजिस्टर किया हुआ और बैंक अकाउंट के साथ लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
- अपना मोबाइल नंबर एक्टिव हो ताकी बैंक की तरफ से भेजा हुआ OTP आप प्राप्त कर सके.
योनो एसबीआई से स्टेटमेंट कैसे निकाले? Yono SBI se statement kaise nikale? हिंदी में पूरी जानकारी –
नीचे दिए गए क्रम का अनुसरण कर के आप आसानी से स्टेटमेंट निकाल सकते है.
- अपने फ़ोन में SBI Yono यह एप डाउनलोड करे.
- अगर आपने यह एप को पहले से ही रजिस्टर किया हुआ है तो ६ अंक का MPIN डाल कर एप में लॉग इन कर ले. अगर आप ६ अंक का पिन भूल गए है तो यह लेख को पढ़ के अपने योनो एप का पिन बदल सकते है.
- एप को ओपन करने के बाद Login बटन पे क्लिक करे और अपने ६ अंक के MPIN को डाले.
- अब मेन पेज से Accounts यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब अगले पेज में आपको अपना सेविंग अकाउंट का बैलेंस दिखाई देगा. बैलेंस पे क्लिक करते ही स्क्रीन पे mini statement दिखाई देगा.
- यहाँ पर आपको दो icon दिखाई देंगे.
- ‘Passbook’ यह icon पे क्लिक करते ही स्टेटमेंट आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी. यह स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में आपके फ़ोन के इंटरनल मेमोरी में Download फोल्डर में मिलेगी.
- स्क्रीन से ‘EMail’ यह icon को सिलेक्ट करने के बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट ईमेल आईडी पे कुछ देर में मिलेगा.
इसी तरह आप योनो एसबीआई से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है.
ज़रूर पढ़े – एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे?
एसबीआई का स्टेटमेंट निकालने के अन्य तरीके –
आप योनो एप के साथ साथ अन्य तरीकों से भी अपने अकाउंट का स्टेटमेंट PDF फाइल में निकाल सकते है. यह तरीके है – योनो लाइट एप, इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई क्लिक एप. हमने यह सारे तरीके अलग से एक लेख में विस्तार में बताए है. जाने एसबीआई का स्टेटमेंट निकालने के तरीके.
सारांश –
हमने यह लेख में एसबीआई योनो से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? SBI Yono se statement kaise nikale इसके बार में विस्तार में पता किया. अगर आपको आपके एसबीआई बैंक खाते के बारे में या सर्विस के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.
State ment ko open karne ke liye password kis prkar se dalna hai