सरकार के नए नियमों के अनुसार हर एक बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक करना अभी ज़रुरी हो गया है और अगर आप नया बैंक अकाउंट ओपन कर रहे हो तो बिना आधार कार्ड के मदद से आप अकाउंट ओपन नहीं कर सकते हो. लेकिन आपका बैंक अकाउंट पहले से ही ओपन है तो उसके साथ आधार लिंक करना ज़रुरी है. इस पोस्ट में हमने Axis bank me Aadhar card link kaise kare इसके 2 आसान तरीके देखे है.
एक्सिस बैंक कई सारे तरीके देती है जिनके मदद से आप अपना एक्सिस बैंक अकाउंट आधार से लिंक कर सकते हो. आप बैंक जाके एक फॉर्म फिल करके बैंक अधिकारी को देकर अपना आधार लिंक करा सकते हो. लेकिन अगर आपके पास बैंक जा के आधार लिंक करने का समय नहीं है तो आप ऑनलाइन तरीकों के मदद से भी उस है लिंक करा सकते हो.
बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक करने के फायदे?
आधार नंबर के कई सारे फायदे है. यह एक 12 अंक का एक यूनिक नंबर है जो भारत सरकार द्वारा हर एक भारतीय नागरिक को दिया जाता है.
- आप इस आधार कार्ड नंबर को कही पर भी अपने ID Proof के तरह इस्तेमाल कर सकते हो. जैसे की बैंक अकाउंट ओपन करते समय, सिम कार्ड activate करते समय.
- सरकार द्वारा दी जाने वाले कई सारी सेवाओं जैसे की LPG सब्सिडी, किसानों के कई सारी योजनाओं का लाभ आप नहीं उठा सकते हो अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं तो.
Axis bank me Aadhar card link करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- आपके पास आपका बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
- आपको आपके इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड पता होना चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
Axis bank me Aadhar card link kaise kare?
एक्सिस बैंक में आधार लिंक करने के 2 तरीके है.
- इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
- एक्सिस मोबाइल app के मदद से.
हम हर एक तरीके को विस्तार में देखेंगे.
A] इंटरनेट बैंकिंग के मदद से Axis bank me Aadhar card link kaise kare?
अगर आपका एक्सिस बैंक के इंटरनेट बैंकिंग user है तो आप बड़े आसानी से अपना आधार कार्ड लिंक करा सकते हो. अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो आप घर बैठे अपना अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करा सकते हो इसके लिए आपको बैंक में जाने की ज़रूरत नहीं है.
- सब से पहले एक्सिस बैंक के लिंक पर क्लिक करो – https://retail.axisbank.co.in/
- अपने user ID और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद dashboard पर से बाएँ और के कोने पर क्लिक करे.
- अब Service menu में जाकर Link your Aadhar के option पर क्लिक करे.
- अब अगले स्क्रीन पर अपना अकाउंट सिलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करे.
- आपका customer ID और Account नंबर आपको स्क्रीन पर देखने मिलेगा उस है वेरीफाई करके Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अगले स्क्रीन पर अपने 12 अंक का आधार नंबर डाले. अपने मोबाइल पर आए हुए OTP को डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- आपके आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा और इसका मैसेज भी आपको आएगा.
ज़रुर पढ़े – एक्सिस बैंक का एटिएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?
B] एक्सिस मोबाइल App के मदद से Axis bank me Aadhar card link kaise kare?
एक्सिस बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक करने का यह एक आसान तरीका है. इसकी प्रोसेस भी लगभग पहले तरीके के जैसी ही है.
- सब से पहले आपको एक्सिस मोबाइल app को ओपन करना है.
- अपने 6 डिजिट पिन के मदद से लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद बाएँ और दिए हुए कॉर्नर पर क्लिक करे.
- अब Insta Services के option पर जाए.
- वहाँ पर आपको कई सारे option देखने मिलेंगे. वहाँ से आपको Bank account section में जाना है.
- वहाँ से Update Your Aadhar के option पर क्लिक करना है.
- अपना आधार नंबर डाल कर अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करे और बटन Update पर क्लिक करे.
- स्क्रीन पर आपको एक मैसेज देखने मिलेगा जिसमे एक request reference ID दिया होगा. 3 दिन के अंदर आपका आधार आपके अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा. स्क्रीन पर दिए हुए request reference ID को कही save कर के रखे.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने Axis bank me Aadhar card link kaise kare इसके 2 आसान तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीकों को फॉलो करते समय या फिर इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.