एक्सिस बैंक ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके दिए है जिस के मदद से खाते धारक अपने एटिएम कार्ड के पिन को बना सकते है. इस लेख में हमने सिर्फ 2 मिनट में Axis bank atm pin kaise banaye इसके तरिको को विस्तार में जाना है. तो अगर आपको भी अपना ATM PIN बनाना है तो इस लेख को ज़रूर पूरा पढ़े.
Axis bank ATM PIN बनाने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- डेबिट कार्ड नंबर और expiry डेट.
- इंटरनेट बैंकिंग का access. (अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपना पासवर्ड बनाना है)
- आपको मोबाइल App का MPIN पता होना चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- आपका मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
- खाते धारक की जन्म तारीख.
ऑनलाइन तरीके से एक्सिस बैंक एटिएम पिन कैसे बनाए? Axis bank ATM PIN kaise banaye?
- इंटरनेट बैंकिंग के सहारे.
- Mobile banking App के द्वारा.
- फ़ोन बैंकिंग के मदद से.
- एटिएम जाकर.
हम हर एक तरीके को विस्तार में देखेंगे.
A] फ़ोन बैंकिंग के मदद से Axis bank ATM PIN kaise banaye?
- स्टेप 1 – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से Axis बैंक के फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करे. Axis बैंक डेबिट कार्ड एक्टिवेशन फ़ोन नंबर- 18604195555 या फिर 18605005555
- स्टेप 2 – आपका कॉल कनेक्ट होने पर Information of your bank account इस option को चुने.
- स्टेप 3 – अब IVRS menu से Debit Card services इस option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 4 – अब Generate Passcode के option को menu से चुने.
- स्टेप 5 – Generate Passcode के option को confirm करने के लिए 1 दबाए.
- स्टेप 6 – अब अपने कार्ड नंबर, expiry डेट और आपकी जन्म तारिख इन सारी चीजो को डाले.
- स्टेप 7 – आपके कार्ड डिटेल्स और DOB वेरीफाई होने के बाद आपके मोबाइल पर SMS द्वारा आपको एक एक्टिवेशन passcode आएगा. याद रखे आपके मोबाइल पर SMS द्वारा आया हुआ passcode आपका PIN नहीं है. आपको सिर्फ इस passcode के मदद से अपना PIN बनाना है जो की हम आने वाले स्टेप में आपको बताएँगे.
- स्टेप 8 – अब वापस अपने मोबाइल से फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करे और फिर Account services के लिए 1 option को चुने और debit card services के लिए 4 option को चुने.
- स्टेप 9 – अब अपना पिन बनाने के लिए 2 दबाए.
- स्टेप 10 – अब अपने कार्ड नंबर, expiry डेट और आपकी जन्म तारिख इन सारी जानकारी को सही से डाले.
इस तरह SMS और फ़ोन कॉल के मदद से आपका debit कार्ड पिन बनगया है.
ज़रूर पढ़े – एक्सिस बैंक कस्टमर ID कैसे पता करे? Axis bank customer id kaise pata kare?
B] एटिएम जाकर Axis bank ATM PIN kaise banaye?
अगर आपको इस तरीके से अपने एटिएम पिन को बनाना है तो आपको आपके नजदिकी Axis बैंक के ATM जाना होगा. अगर आप अपने घर भैठाकर ही अपना पिन बनाना चाहते हो तो आप उपर दिए हुए 3 तरिखो का इस्तेमाल कर सकते हो.
- स्टेप 1 – अपने नजदीकी Axis Bank ATM में जाए. (याद रहे की आपके पास आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड होना ज़रूरी है)
- स्टेप 2 – अब एटिएम मशीन में अपना कार्ड डाले और फिर भाषा को चुने.
- स्टेप 3 – अब Set PIN option को चुने.
- स्टेप 4 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक्टिवेशन passcode आएगा.
- स्टेप 5 – अब नए स्क्रीन पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर, जन्म तारीख और passcode को डाले.
- स्टेप 6 – आपकी सारी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको आपके मन का ATM card पिन डालने का option आएगा.
C] इंटरनेट बैंकिंग के सहारे Axis bank atm pin kaise banaye?
- स्टेप 1 – अपने कंप्यूटर/मोबाइल में axis बैंक के इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करे- https://www.axisbank.com/
- स्टेप 2 – अब होम पेज से अपने username और पासवर्ड के मदद से अकाउंट में लॉग इन करे.
- स्टेप 3 – अब dashboard से Account option को सिलेक्ट करे और फिर sub menu से Debit card के option को चुने.
- स्टेप 4 – अब नए पेज पर अपने मन का PIN डाले और उसे दुबारा re-enter करे. उसके साथ अपने कार्ड की expiry डेट (YYMM) सही से डाले और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 5 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा. उस OTP को दिए हुए बॉक्स में डाले और फिर Confirm बटन पर क्लिक करे.
इस तरह आपका पिन बन जाएगा.
ज़रूर पढ़े – एक्सिस बैंक का एटिएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?
D] Mobile banking App के द्वारा Axis bank atm pin kaise banaye?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल में Axis bank mobile app को डाउनलोड करे.
- स्टेप 2 – अब आपके इंटरनेट बैंकिंग के user ID और पासवर्ड या फिर MPIN के मदद से login करे.
- स्टेप 3 – अब dashboard से उपर दिए हुए बाए और से Home बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 4 – अब Banking option पर क्लिक करे और फिर sub menu से Services option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 5 – अब नए menu से Debit card option को चुने.
- स्टेप 6 – अब अगले स्क्रीन से Set/Reset PIN के option को चुने.
- स्टेप 7 – अब नए पेज पर अपने पसंद का PIN डाले और उसे दुबारा re-enter करे और फिर अपने MPIN को डाले.
इस तरह आपका पिन बन जाएगा.
सारांश-
इस लेख में हमने Axis bank atm pin kaise banaye इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे है. अगर आपको इन स्टेप फॉलो करते समय कोई भी परेशानी आए तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.