SBI credit कार्ड कई सारी ऑनलाइन सुविधा अपने App और वेबसाइट के द्वारा अपने खाते धारको को देता है. अब SBI बैंक के खाते धार ऑनलाइन तरीके से SBI credit कार्ड का PIN अपने वेबसाइट या फिर App के द्वारा बना सकते है. हमने इस पोस्ट में SBI credit card pin generate kaise kare इसके 2 तरीके विस्तार में देखे है.
SBI credit card PIN generate करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- आपके पास SBI का credit card होना चाहिए ताकी आपको कार्ड नंबर और CVV मिल सके जो आपको पिन बनाते समय लगेगा.
- खाते धारक की जन्म तारीख पता होने चाहिए.
- आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
- आपके मोबाइल/कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है. जोकी आपको SBI कार्ड की वेबसाइट या फिर SBI mobile App में एक्सेस करते समय लगेंगे.
पिन बनाने से पहले आपको अपना कार्ड एक्टिव करना पड़ेगा. यह लेख में हमने एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिव कैसे करे यह बताया है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाए? SBI credit card PIN generate kaise kare?
हमने यहाँ पर पिन बनाने के 2 तरिको के बारे में बात की है.
- SBI कार्ड के वेबसाइट के सहारे.
- SBI कार्ड App के द्वारा.
हम पिन बनाने के हर एक प्रोसेस को डिटेल में देखेंगे.
A] वेबसाइट के सहारे SBI credit card pin generate kaise kare?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में SBI कार्ड के वेबसाइट को ओपन करे- https://www.sbicard.com/
- स्टेप 2 – अब होम पेज से Register Now के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 3 – अब नए पेज पर अपने SBI credit card number और CVV को सही से डाले.
- स्टेप 4 – उसही पेज पर अपने जन्म तारीख को सिलेक्ट करे और फिर Proceed बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 5 – अब आपका वेरिफिकेशन होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा उसे स्क्रीन पर डाल कर Proceed बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 6 – OTP वेरीफाई होने के बाद आप अपना User ID और पासवर्ड बना सकते है. उस पासवर्ड को 2 बार सही से डाले.
- स्टेप 7 – इस तरह आपका SBI credit कार्ड activate हो गया है और इसका आपको स्क्रीन पर एक मेसेज भी आएगा.
- स्टेप 8 – अब अपना User ID और पासवर्ड डाल कर Login Now बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 9 – आपके अकाउंट में लॉग इन होने के बाद, बाएं तरफ दिए हुए menu से My account के option पर क्लिक करे.
- स्टेप 10 – अब sub menu से Manage PIN के option को चुने.
- स्टेप 11 – अब अगले स्क्रीन से अपने कार्ड को चुने और Generate OTP के option को सलेक्ट करे.
- स्टेप 12 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाल कर अपने मन के 4 अंक का PIN डाले.
- स्टेप 13 – उस PIN को दुबारा डालकर Submit बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 14 – इस तरह आपके SBI credit card का PIN बन गया है. इसका आपको स्क्रीन पर एक मेसेज भी आएगा.
B] App के द्वारा SBI credit card PIN generate kaise kare?
आप sbi credit card के app से भी पिन बना सकते है.
- स्टेप 1 – सब से पहले अपने मोबाइल में SBI credit कार्ड app को डाउनलोड करे.
- स्टेप 2 – अब app को ओपन करके पूछे हुए सारे permission को allow करे.
- स्टेप 3 – अब होम पेज से Register Now के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 4 – अब नए पेज पर अपने SBI credit card number और CVV को सही से डाले.
- स्टेप 5 – उसही पेज पर अपने जन्म तारीख को सिलेक्ट करे और फिर Proceed बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 6 – अब Username और पासवर्ड डाल कर अपने SBI credit कार्ड को activate करे.
- स्टेप 7 – आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करे और फिर menu से Services option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 8 – अब अगले स्क्रीन से Manage card PIN के option पर click करे.
- स्टेप 9 – अब अपने credit कार्ड को सिलेक्ट करे और फिर Generate OTP के बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 10 – अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाले और फिर अपने मन के 4 अंक के PIN को डाले.
- स्टेप 11 – अब उस PIN को दुबारा डालकर Submit बटन पर क्लिक करे.
इस तरह आपके SBI credit कार्ड का नया PIN बनाने की प्रोसेस पुरी हो गई है.
सारांश –
आप ऑनलाइन तरीके से अपने SBI credit PIN को अपने कंप्यूटर/फ़ोन से बना सकते है. हमने इस पोस्ट में SBI credit card pin generate kaise kare इसके 2 तरीके देखे है. अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.