कोटक एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे? Kotak ATM card block kaise kare? [1 मिनट के अंदर]

Kotak ATM card block kaise kare

कोटक बैंक अपने खाते धारको को डेबिट कार्ड के सुविधा देती है. जिस के मदद से वह लोग एटिएम जाकर पैसे निकल सकते है या ऑनलाइन शौपिंग भी कर सकते है. अगर किस ही कारण आपका ATM कार्ड खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो आपको उसे तुरंत ब्लॉक करना चाहिए ताकी उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके. हमने इस लेख में Kotak ATM card block kaise kare इसके सारे तरीके नीचे आसान भाषा में बताए है. तो आप भी इनको पढ़ कर अपना एटिएम कार्ड ब्लाक कर सकते हो.

Kotak ATM card block करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ SMS आपको मिल सके.
  2. CRN नंबर और जन्म दिन आपको पता होना चाहिए ताकी आपक कोटक वेबसाइट से अपने कार्ड को ब्लाक कर सके.

कोटक एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे? Kotak ATM card block kaise kare?

हमने यहाँ पर कोटक एटिएम कार्ड को ब्लॉक करने के 5 तरीके बताए है.

  1. SMS द्वारा.
  2. मिस कॉल देकर.
  3. कोटक वेबसाइट के मदद से.
  4. कोटक 811 App के सहारे.
  5. बैंक शाखा जाकर.

हमने हर एक तरीके को विस्तार में समजाय है.

A]  SMS द्वारा Kotak ATM card block kaise kare?

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल में SMS app को ओपन करे.Screenshot ५1
  • स्टेप 2 – अब इस SMS टाइप करे- DCBLOCK XXXX (आपके कोटक डेबिट कार्ड के आखरी 4 अंक) और उसे नीचे दिए हुए नंबर पर भेज दे.
  • स्टेप 3 – ये कार्ड ब्लॉक करने का बहुत ही आसान तरीका है. जैसे ही SMS डिलीवर होगा आपका कोटक ATM card बंद हो जाएगा.

नोट इस प्रोसेस से आपका ATM card हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएगा और आप उसे वापस अनब्लॉक नहीं कर सकते. अगर आपको अपना कार्ड कुछ समय के लिए ही ब्लाक करना है तो बाकी तरिको को फॉलो करे.

ज़रूर पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े?

B]  मिस कॉल देकर Kotak ATM card block kaise kare?

  • स्टेप 1 – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर को कॉल करे – 18602662666Screenshot ६1
  • स्टेप 2 – अब Block debit card के option को सिलेक्ट करो.
  • स्टेप 3 – इस तरह आपका कार्ड तुरंत ब्लॉक हो जाएगा.

नोट – इस प्रोसेस से आपका ATM card हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएगा.

ज़रूर पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक का पासबुक कैसे मिलेगा?

C] कोटक वेबसाइट के मदद से Kotak ATM card block kaise kare?

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में कोटक बैंक के वेबसाइट को ओपन करे- https://www.kotak.com/en/transaction-services/report-lost-card.html
  • स्टेप 2 – अब फॉर्म में सब से पहले अपना मोबाइल नंबर डाले.
  • स्टेप 3 – अब दुसरे जगह अपना CRN नंबर और जन्म तिथि डाले.enter mobile number and dte birth to block kotak atm card
  • स्टेप 4 – अब Send OTP के option पर क्लिक करे.
  • स्टेप 5 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा. उसे दिए हुए बॉक्स में डाले और फिर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 6 – अब सिस्टम आपके द्वारा दिए हुए डिटेल्स को वेरीफाई करेगी और फिर आपके अकाउंट के साथ जो डेबिट कार्ड लिंक है उसका नंबर चुनेगी.block kotak atm card from website
  • स्टेप 7 – अगर आपके पास कोटक बैंक के कई सारे कार्ड है तो फिर आपको वो सारे कार्ड पर देकने मिलेंगे. अब उन मैसे जो कार्ड को ब्लॉक करना है उसे सिलेक्ट करो सुर फिर Confirm and Block option पर क्लिक करो.
  • स्टेप 8 – इस तरह आपका कार्ड तुरंत ब्लॉक हो जाएगा.

नोट – इस प्रोसेस से आपका ATM card हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएगा.

D] कोटक 811 App के सहारे Kotak ATM card block kaise kare?

  • स्टेप 1 – Kotak 811 App को plays tore/App store से डाउनलोड करे और अपने CRN और मोबाइल नंबर के सहारे उसमे रजिस्टर करे.
  • स्टेप 2 – अब app में MPIN डाल कर लॉग इन करे.
  • स्टेप 3 – अब app में नीचे दिए हुए Service Request इस option को सिलेक्ट करो.
  • स्टेप 4 – अब नए पेज से Debit Card के option पर क्लिक करो.
  • स्टेप 5 – अब नए स्क्रीन से आप अपने कार्ड ब्लॉक करने के method को चुन सकते हो. आप अपने कार्ड को temporarily या फिर Permanently बंद कर सकते हो.
  • स्टेप 6 – अगर आपको आपका कार्ड Permanently बंद करना है. तो Report loss card के option को चुनो. और फिर आपका कार्ड खो गया (lost) या चोरी (stolen) ये option को भी सिलेक्ट करो. अगर आपको आपका कार्ड बदलना है तो उसे भी चुनो और उसे बाद Submit request के option पर क्लिक करो.
  • स्टेप 7 –  अगर आपको आपका कार्ड Temporarily बंद करना है. तो फिर Deactivate debit card के option पर क्लिक करो और अपने Card status को भी off करो. उसके बाद नीचे दिए हुए Submit Request के option पर क्लिक करो.
  • स्टेप 8 – इस तरह आपकी request submit होने के बाद आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.

नोट – इस प्रोसेस में आप अपना ATM card temporarily या फिर Permanently ब्लॉक कर सकते हो.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Kotak net banking kaise chalu kare? [5 मिनट में]

E] बैंक शाखा जाकर Kotak ATM card block kaise kare?

अगर आपके पास आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर नहीं है और आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की डिटेल्स भी नहीं है तो आप आपना एटिएम कार्ड बैंक शखा में जाकर ब्लॉक कर सकते हो.

  • स्टेप 1 – अपने नजदीकी कोटक बैंक शाखा में जाए.
  • स्टेप 2 – अब बैंक अधिकारी से अपना कार्ड ब्लॉक करने की कहो.
  • स्टेप 3 – अब बैंक अधिकारी आप से खाते धारक का अकाउंट नंबर और उनका नाम पूछेगा.
  • स्टेप 4 – बैंक आधिकारी सारी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपका कार्ड ब्लॉक कर देगा.

सारांश –

इस पोस्ट को पढके आप आसानी से अपने Kotak ATM कार्ड को ब्लॉक कर सकते है वो भी अपने घर भैठाकर. अगर आपको Kotak ATM card block kaise kare इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी आए तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top