कोटक बैंक एटिएम पिन कैसे चेंज करे? Kotak Bank ATM PIN kaise change kare?

Kotak Bank ATM PIN kaise change kare

कोटक बैंक आपको ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. आप घर बैठे अपने अकाउंट सम्बंधित सुविधाओं का लाभ उठा सकते है. अपने कोटक बैंक अकाउंट के साथ मिला हुआ डेबिट कार्ड को भी आप ऑनलाइन तरीके से मैनेज कर सकते है. अगर आप अपने कोटक बैंक एटिएम कार्ड का पिन भूल गए है तो यह लेख से आपको Kotak Bank ATM PIN kaise change kare इसकें बारे में पता चल जाएगा. लेख में कोटक बैंक एटिएम पिन कैसे चेंज करे इसके बारे में विस्तार में बताया है.

कोटक बैंक एटिएम पिन बदलने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपके पास कोटक बैंक का ATM और उसका नंबर होना ज़रूरी है.
  2. Kotak Mobile App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो.
  3. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना ज़रूरी है.
  4. मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए और आप उससे फ़ोन लगा सके और SMS भेज सके.
  5. कोटक बैंक इंटरनेट बैंकिंग का Username और Password आपके पास हो तो kotak bank ATM PIN change करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी.

कोटक बैंक एटिएम पिन कैसे चेंज करे? Kotak Bank ATM PIN kaise change kare? हिंदी में पूरी जानकारी.

kotak बैंक फिलहाल २ ऑनलाइन तरीको से आपक अपने एटिएम कार्ड का पिन बदले की सेवा देती है. इन दो तरीके के आलावा आप कभी भी एटिएम में जा कर अपना पिन बदल सकते है.

  1. कोटक मोबाइल एप से कोटक एटिएम पिन बदले
  2. कोटक इंटरनेट बैंकिंग से कोटक एटिएम पिन बदले
  3. नजदीकी एटिएम में जा कर पिन बदले

हम यह सभी तरीकों को विस्तार में जानेंगे –

तरीका 1 – कोटक मोबाइल एप से Kotak Bank ATM PIN kaise change kare?

  1. अपने फ़ोन में कोटक मोबाइल एप 811 ओपन करे.
  2. अब स्क्रीन के बॉटम मेनू से ‘Service Request‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.click on service request on kotak 811
  3. ६ अंको का MPIN या fingerprint से एप में लॉग इन करे.
  4. अब नए पेज से ‘Debit Card‘ के ऑप्शन पे क्लिक करे.click on debit card in kotak app
  5. अगले पेज से ‘Regenerate PIN‘ पे क्लिक करे.click on regenerate pin in kotak app
  6. अब अगले पेज फिरसे आपको ६ अंको का MPIN दर्ज करना होगा.
  7. अब आप नए पेज में Kotak ATM का नया पीन दर्ज कर सकते है. (ध्यान रखे आपको ६ अंको का ATM PIN बनाना है ना की ४ अंको का.)kotak debit card pin change in kotak app
  8. पिन दोबारा सही सही दर्ज करे और ‘Submit‘ बटन पे क्लिक करे.
  9. अगले पेज पे PIN change request को confirm करे.
  10. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पे OTP आएगा. यह otp स्क्रीन में सही सही दर्ज करे और ‘Verify‘ बटन पे क्लिक करे.
  11. Kotak ATM PIN बदलने की प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है. आप अपने नए पिन से आपका एटिएम अब कही भी इस्तेमाल कर सकते है.change kotak atm pin completed using kotak app

इसी तरह आप अपने मोबाइल से ही अपन एटिएम कार्ड का पिन बदल सकते है.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

तरीका २ – कोटक बैंक इंटरनेट बैंकिंग से कोटक एटिएम पिन कैसे बदले? Internet Banking se Kotak Bank ATM PIN kaise change kare?

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र से कोटक नेटबैंकिंग की वेबसाइट को ओपन करे –https://netbanking.kotak.com/knb2/
  2. अब अपना CRN या Username या mobile number दर्ज करे और Login बटन पे क्लिक करे.
  3. अब अपना Password सही सही दर्ज करे.
  4. आपके फ़ोन पर अब OTP प्राप्त होगा, यह OTP सही सही दर्ज करे और login कर ले.
  5. अब menu में से ‘Card‘ ऑप्शन पे क्लिक करे और आगे ‘Debit Card‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.click on debit card option in kotak net banking (1)
  6. अब नए पेज से आपका kotak का कार्ड दिखाई देगा. यहाँ से ‘Regenerate PIN‘ के विकल्प पे क्लिक करे.click on regenerate pin in kotak net banking
  7. अगले पेज में अपना कार्ड नंबर सिलेक्ट करे और नया पिन दर्ज करे.enter new pin using kotak net banking
  8. पिन एक बार फिरसे सही सही दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे.
  9. अगले स्क्रीन पर Kotak ATM PIN change request को वेरीफाई कर ले.
  10. अब आपके फ़ोन और ईमेल id पे OTP प्राप्त होगा. यह otp स्क्रीन पे दर्ज करे और Verify बटन पे क्लिक करे.

नेट बैंकिंग से Kotak ATM PIN बदलने की प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है. आप अपने नए पिन से आपका एटिएम अब कही भी इस्तेमाल कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक मे आपना ईमेल आईडी कैसे बदले?

तरीका ३ – एटिएम से अपना एटिएम पिन कैसे बदले?

  1. अपने एटिएम कार्ड के साथ नजदीकी कोटक एटिएम में चले जाए.
  2. अपना एटिएम कार्ड मशीन में इन्सर्ट करे.
  3. अब पिन चेंज के विकल्प को चुने.
  4. अपना मोबाइल नंबर कीपैड से दर्ज करे.
  5. अब आपके फ़ोन में otp आएगा. यह opt एटिएम मशीन के कीपैड से दर्ज करे.
  6. अब आप एटिएम का नया पिन बना सकते है. कीपैड से अपने पसंद का ६ अंक का ATM PIN बना ले.

इसी तरह आप ATM मशीन से kotak atm pin kaise change kare की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – कोटक 811 app पिन कैसे बदले?

सारांश

आप अपने कोटक एटिएम कार्ड का पिन घर बैठे बदल सकते है. अपने फ़ोन या कंप्यूटर से kotak bank atm pin kaise change kare की प्रोसेस को हमने यह लेख में आसानशब्दों में बताया है. अगर आपको कोटक बैंक अकाउंट के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

3 thoughts on “कोटक बैंक एटिएम पिन कैसे चेंज करे? Kotak Bank ATM PIN kaise change kare?”

error:
Scroll to Top