Kotak 811 एक जीरो बैलेंस अकाउंट है जो की आप घर बैठे भी ओपन करा सकते है. आपका कोटक बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट 1 घंटे मे ओपन करके हो जाएगा. फिर बैंक अधिकारी आपके घर आके आपकी KYC वेरिफिकेशन की प्रोसेस complete करेगा ताकी आपका अकाउंट पुरी तरह से अपडेट हो जाए. ये प्रोसेस ऑनलाइन होने के कारण वेलकम किट मे पासबुक नहीं दिया जाएगा इसके वजह से आपको आपका अकाउंट नंबर शुरवात मे पता नहीं होगा. इस लेख मे हम Kotak 811 account number kaise pata kare इस की डिटेल प्रोसेस देखेंगे.
Kotak 811 account number pata करने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
- नीचे दिए गए प्रोसेस को करने के लिए बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकी आप अपने कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन मे kotak app/Kotak इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल कर सकते हो.
- Kotak app/इंटरनेट बैंकिंग मे रजिस्टर करने के लिए आपको CRN नंबर पता होना ज़रूरी है. आप अपना CRN इस तरीखे से देख सकते है.
कोटक 811 अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Kotak 811 account number kaise pata kare?
- Kotak 811 mobile App के मदद से.
- Kotak इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.
Method 1 – Kotak 811 mobile App की मदद से Kotak 811 account number kaise pata kare?
- अपने मोबाइल मे Kotak 811 mobile banking App को डाउनलोड करे.
- App को ओपन करके CRN और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP के मदद से App मे रजिस्टर करे.
- अब अपने पसंद का 6 अंक का MPIN बनाए या फिर fingerprint/pattern को enable करे.
- App मे लॉग इन होने के बाद menu मे से Kotak 811 के option पर click करे.
- अब अगले स्क्रीन पर आपको आपका अकाउंट नंबर, CRN, IFSC कोड देखने मिलेगा.
- या पर आप अपना अकाउंट बैलेंस और mini statement भी देख सकते हो.
Method 2 – इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा Kotak 811 account number kaise pata kare?
- अपने कंप्यूटर/मोबाइल मे कोटक महिंद्रा बैंक का इंटरनेट बैंकिंग ओपन करे – https://netbanking.kotak.com/knb2/
- अब login बटन पर click करे और अपना CRN और password नंबर डाले.
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाले और फिर Login Securely बटन पर click करे. पता करे की Kotak 811 इंटरनेट बैंकिंग मे कैसे रजिस्टर करे.
- अब आप स्क्रीन पर आपका अकाउंट नंबर, IFSC और कई सारी अकाउंट डिटेल्स यहा पर देख सकते है.
- अब नए स्क्रीन पर आप Kotak होम ब्रांच का पता देख सकते हो और personal डिटेल्स section के अंदर आप Kotak 811 अकाउंट नंबर, CRN, IFSC नंबर, और अकाउंट बैलेंस भी देख सकते है.
अपने Kotak 811 अकाउंट की बैंक शाखा कैसे पता करे?
अगर आपने Kotak 811 मे ऑनलाइन अकाउंट खोला है तो आपको आपकी नजदीकी शाखा ही होम ब्रांच मिलेगी. अगर आप आपके कोटक 811 के होम ब्रांच से जुडी और कोई जानकारी जानना चाहते हो जैसे की बैंक शाखा का पता, IFSC कोड तो ये भी आप ऑनलाइन देख सकते हो.
- CRN और password के मदद से Kotak net बैंकिंग के website पर लॉग इन करे.
- अब स्क्रीन पर दाहिने बाजू मे दिए हुए Profile icon पर click करे.
- अब वहा से View and Edit Profile के option पर click करे.
- अब नए पेज से Personal Details के section मे जाकर आप अपने कोटक अकाउंट की होम शाखा देख सकते है.
- या पर आपको होम ब्रांच की डिटेल्स और पता मिलेगा.
सारांश-
इस पोस्ट मे हमने देखा के Kotak 811 account number kaise pata kare और अगर आपने Kotak 811 अकाउंट ऑनलाइन ओपन किया है तो ब्रांच कौनसा है यह कैसे पता करे यह भी देखा. अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.
Gautam yadav
accaunt numbor
bhatayeah
Card number Kaise Pata Karen
81589ZZZZ
मेरा।अकाओड।नबर।चाये।जी।आइपसे।नबर