एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे? HDFC Credit card block kaise kare?

HDFC Credit card block kaise kare

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई सारी ऑनलाइन सर्विस देती है जिन्हें आप अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से इस्तेमाल कर सकते है. इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट को और क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते है. अगर आपके पास एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड है और वह खो गया है या आपको मिल नहीं रहा है या कोई fraud transaction आपके कार्ड में हुआ है तो आपको उसे तुरंत ब्लॉक करना चाहिए. आज के यह लेख में हमने HDFC Credit card block kaise kare इसके बारे में विस्तार में बताया है. आप तुरंत कुछ ही मिनटों में आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर सकते है.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए ज़रुरी चीज़े –

  1. बैंक में रजिस्टर मोबाइल आपके पास हो.
  2. HDFC net banking लॉग इन
  3. HDFC App PIN या लॉग इन

हम अब एचडीएफसी क्रेडिट तुरंत कार्ड ब्लॉक कैसे करे इसके अलग अलग तरीके देखेंगे. आपको जो तरीका आसान लगे उसे इस्तेमाल कर के तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कर ले.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे? HDFC Credit card block kaise kare?

HDFC credit card block करने के तरीके –

  1. फ़ोन कॉल के के
  2. HDFC App से
  3. नेट बैंकिंग से
  4. ब्रांच में जा कर

हम सभी तरीके विस्तार में जानेंगे-

तरीका १ – फ़ोन बैंकिंग की मदद से HDFC Credit card block kaise kare?

  1. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक नंबर को डायल करे. – 1800 258 6161
  2. अब कॉल लगने के बाद भाषा चुने.
  3. कॉल पे अब आपको क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का ऑप्शन चुनना है.
  4. अब कॉल एग्जीक्यूटिव को ट्रान्सफर किया जायेगा.
  5. इन्हें अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहे और अपनी id वेरीफाई करने के लिए नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ आदि चीज़े बाए, (ध्यान रखे की आप कार्ड का पिन, CVV या कोई भी OTP कभी भी कॉल पे न बताये)

तरीका २ – HDFC App की मदद से HDFC Credit card block kaise kare?

  1. HDFC App को अपने फ़ोन में ओपन करे. (अगर आपने HDFC app में रजिस्टर नहीं किया है तो पहले customer id, mobile number और email id से एप में रजिस्टर कर ले)
  2. अब एप में PIN से लॉग इन कर ले और मेनू आइकॉन पे क्लिक करे.
  3. अब मेनू में से PAY ऑप्शन पे क्लिक करे.
  4. सब-मेनू से Cards ऑप्शन पे क्लिक करे.click on cards option in hdfc app
  5. अब नए पेज आपको क्रेडिट कार्ड का नाम दिखाई देगा. यहाँ पे Outstanding Balance पे क्लिक करे.
  6. अब Block ऑप्शन पे क्लिक करे.hdfc app me credit card block option pe click kare
  7. अगले पेज में Reason में से कार्ड ब्लॉक करने का कारण चुने.block hdfc credit card using app
  8. अगर आपको नया कार्ड चाहिये तो ‘Reissue Card‘ को ON करे और पता सही है या नहीं यह जांचे.
  9. अब BLOCK CARD बटन पे क्लिक करे.
  10. आपका कार्ड अब ब्लॉक हो गया है.

तरीका ३ – नेट बैंकिंग की मदद से HDFC Credit card block kaise kare?

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर में HDFC net banking की वेबसाइट को ओपन करे. – https://www.hdfcbank.com/
  2. अब customer id और पासवर्ड दर्ज करे के लॉग इन कर ले.
  3. अब Main Menu से Cards यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
  4. बाये मेनू से अब Credit Card section से Request मेनू से Credit Card Hotlisting पे क्लिक करे.hdfc net banking me credit card hotlisting option pe click kare
  5. नए पेज से अपना कार्ड नंबर चुने और कार्ड ब्लॉक करने का कारण भी चुने.block hdfc credit card using netbanking
  6. अगर आपको नया कार्ड चाहिए तो Card Reissue को Yes करे.
  7. Submit बटन दबाते ही आप कार्ड ब्लॉक हो जायेगा.

तरीका ४ – ब्रांच में जा कर तुरंत HDFC Credit card block kaise kare?

  1. अपने नजदीकी HDFC ब्रांच में जाये.
  2. आपका नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ आदि चीज़े बता कर आइडेंटिटी वेरीफाई कर ले और कार्ड ब्लॉक करने की मांग करे.
  3. आपका कार्ड तुरंत ब्लॉक कर दिया जायेगा.

सारांश –

आप कुल चार तरीके से तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है. हमने यह लेख में HDFC Credit card block kaise kare के इन्ही चार तरीकों को विस्तार में जाना. अगर आपको फिर भी अपना कार्ड ब्लॉक करने के परेशानी हो रही है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top