एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले

HDFC credit card statement kaise nikale

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट अब आप ऑनलाइन देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है. अपने फ़ोन से आप यह काम बड़े ही आसानी से कर सकते है. यह लेख में HDFC credit card statement kaise nikale इसके बारे में विस्तार में बताया गया है. लेख एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड के बारे में सभी तरीके स्टेप बाई स्टेप तरीके से बताई गई है.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए जरुरी चीजे –

  1. एचडीएफसी बैंक का एप आपके फ़ोन में इंस्टाल कर के और रजिस्टर कर ले.
  2. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास हो.
  3. बैंक में रजिस्टर email id आपके पास मौजूद हो.
  4. HDFC bank इंटरनेट बैंकिंग UserID और Password आपको पता होना जरुरी है. अगर आप यह भूल गए है तो उसे फिर से प्राप्त भी कर सकते है.
  5. अपना Email ID का एक्सेस आपके पास हो ताकि आप Email में लॉग इन कर सके और बैंक द्वारा भेजा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सके

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए तरीके | HDFC credit card statement kaise nikale

  1. एचडीएफसी बैंक एप के द्वारा
  2. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा
  3. WhatsApp के द्वारा
  4. Mycards वेबसाइट के द्वारा

हम यह सभी तरीके विस्तार में देखेंगे.

तरीका १ – एचडीएफसी एप के द्वारा HDFC credit card statement kaise nikale

यह सबसे आसन तरीका है आपके कार्ड का स्टेटमेंट निकलने के लिए. इसके लिए आपको अपने फ़ोन में HDFC App को डाउनलोड करना होगा.

एंड्राइड के लिए एचडीएफसी मोबाइल एप डाउनलोड करे

आइफोन के लिए एचडीएफसी मोबाइल एप डाउनलोड करे

  1. अपने फ़ोन में HDFC App को डाउनलोड कर के रजिस्टर कर ले.
  2. एप में लॉग इन करने के लिए MPIN दर्ज करे या फिंगरप्रिंट से लॉग इन कर ले.
  3. एप के दाए उपरी कोने में से ‘Menu icon‘ पे टैप करें.
  4. अब ‘Cards‘ विकल्प पे टैप करे.click on cards option in hdfc app
  5. अब नए पेज में से अपना क्रेडिट कार्ड चुने और निचे स्क्रॉल करे.
  6. Download Billed Statement‘ विकल्प पे टैप करे.hdfc app me download billed statement option pe click kare
  7. अब महिना चुने ‘Download‘ बटन पे टैप करते ही आपके फ़ोन में स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगी.hdfc app se card statement download kare

इसी तरह आप आसानी से एप के जरिये अपने फ़ोन में पीडीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

तरीका २ – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से HDFC credit card statement kaise nikale

कंप्यूटर पर आसानी से आप नेट बैंकिंग के जरिए pdf डाउनलोड कर सकते है.

  1. सबसे पहले अआपने कंप्यूटर में HDFC net banking की site को ओपन करे – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
  2. अब अपना userid और password दर्ज कर के अकाउंट में लॉग इन कर ले.
  3. अगले स्क्रीन पे Mobile या Email का आप्शन चुन के OTP प्राप्त कर ले और यह OTP स्क्रीन पे दर्ज कर के लॉग इन करे.
  4. मेन मेनू में से ‘CARDS‘ विकल्प पे क्लिक करे.click on cards option in hdfc netbanking
  5. अब साइड मेनू से Credit Card section से ‘Enquire‘ विकल्प पे क्लिक करे.hdfc net banking se view statement option click kare
  6. सब मेनू से ‘View Statement‘ पे क्लिक करे.
  7. अब नए पेज से कौनसे कार्ड के लिए स्टेटमेंट निकलना है वह चुने और कौनसे महीने का स्टेटमेंट चाहिए वह भी चुने.
  8. अब आपके सामने दो विकल्प दिखेगे – View/Download Statement. यहाँ पे Download statement पे क्लिक करे.hdfc net banking se credit card statement download kare
  9. अब आपके कंप्यूटर पे स्टेटमेंट का पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा.
  10. यह PDF ओपन करने के लिए कोई भी पासवर्ड की जरुरत नहीं है.

इसी तरह आप अपने कंप्यूटर में नेट बैंकिंग के जरिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

तरीका ३ – WhatsApp के जरिये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले?

अब आप बिना लॉग इन किये अपने फ़ोन से WhatsApp के जरिये अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको WhatsApp banking के लिए रजिस्टर करना है. इसके लिए अपने फ़ोन में HDFC WhatsApp banking का नंबर सेव कर ले –
  2. अब WhatsApp App को अपने फ़ोन में ओपन करे और new chat खोले.
  3. अब HDFC banking chat में ‘Hi’ मेसेज भेजे.
  4. अब आपको अपने HDFC अकाउंट के customer ID के आखरी ४ अंक भेजने है.
  5. अब फ़ोन में प्राप्त हुआ OTP टाइप कर के भेज दे. इसी तरह आप अब WhatsApp बैंकिंग में रजिस्टर हो गए है.
  6. अब आपको WhatsApp में एक मेनू दिया जायेगा. यहाँ से ‘Credit Card Services‘ आप्शन पे क्लिक करे.whatsapp me Hi type kare aur card services option select kare
  7. अब ‘Statement Request‘ पे क्लिक करे.hdfc whatsapp banking me statement request option select kare
  8. अब कौनसे महीने का स्टेटमेंट चाहिए वह चुने.hdfc whatsapp banking me duration select kare
  9. अब आपको अपने रजिस्टर email पे स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा.
  10. कुछ देर बाद अपने रजिस्टर email पे लॉग इन करे और बैंक द्वारा भेजा गए पीडीएफ स्टेटमेंट को डाउनलोड कर ले.

यह तरीका अब तक का सब से आसन तरीका है जिसमे WhatsApp जैसे एप को उपयोग में लाया गया है.

तरीका ४ – MyCards वेबसाइट से HDFC credit card statement kaise nikale

अब आप अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से ही बिना एप के या बिना इंटरनेट बैंकिंग से सिर्फ मोबाइल नंबर वेरिफीय कर के अपने कार्ड का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

  1. अपने फ़ोन या कंप्यटर के ब्राउज़र में HDFC MyCards की वेबसाइट को ओपन करे –
  2. अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करे.mycards me mobile number enter kare
  3. अब SMS द्वारा प्राप्त हुआ OTP दर्ज करे और site में लॉग इन कर ले.
  4. अब नए पेज से अपना कार्ड हुने और उसके निचे दिए गए विकल्प से ‘E-Statement‘ विकल्प पे क्लिक करे.hdfc my cards site me e statement option pe click kare
  5. अगले पेज से महिना चुने और ‘Download Statement‘ पे क्लिक करे.mycards me download statement option pe click kare
  6. अब आपके फ़ोन या कंप्यूटर में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगी.

इसी तरह आप Mycards वेबसाइट से असानी से HDFC credit card statement निकाल सकते है.

सारांश –

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को निकालने के लिए कई तरीके उपलब्ध है. हमने यह लेखे में HDFC credit card statement kaise nikale इसके चार आसन तरीके देखे जिससे आप आसानी से घर बैठे अपने फ़ोन या कंप्यूटर में PDF स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. अगर आपको HDFC credit card के बारे में और कोई भी सहायता चाहिय तो हमें निचे कमेंट में जरुर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top