आज कल के डिजिटल युग में हम घर बैठकर ही पोस्ट ऑफिस में फ्री में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है. अकाउंट ओपन करने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाले सारी डिजिटल सुविधाओ का लाभ मिलेगा जैसे की अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन चेक करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना, पैसे ट्रान्सफर करना और आदि. इस पोस्ट में हम Post office account ka balance kaise pata kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.
Post office account ka balance pata करने के लिए किन चीजो की जरूरत है.
- आपके के पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए ताकि SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
- मोबाइल एप रजिस्ट्रेशन के लिए आपके अकाउंट का CIF number और DOB पता होना चाहिए.
पोस्ट ऑफिस अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे | Post office account ka balance kaise pata kare
मोजुदा सयम में अकाउंट बैलेंस जानने के ६ तरीके है.
- SMS बैंकिंग द्वारा.
- मिस कॉल देकर.
- मोबाइल app – IPPB mobile banking के मदद से.
- फ़ोन बेकिंग के सहारे.
- QR कार्ड के द्वारा.
- UPI App के जरए.
हम एक तरीके को निचे विस्तार में जानेगे.
तरीका १ – SMS बैंकिंग द्वारा Post office account ka balance kaise pata kare?
- स्टेप १ – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738062873 इस नंबर पर एक SMS भेजे और SMS में टाइप करे REGISTER
- स्टेप २ – SMS बैंकिंग में आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको अपना बैलेंस पता करने के लिए BAL टाइप कर के एक SMS 7738062873 इस नंबर पर भेजना है.
तरीका २ – मिस कॉल देकर Post office account ka balance kaise pata kare?
- स्टेप १ – मिस कॉल बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए 8424054994 पर अपने रजिस्टर नंबर से कॉल करे.
- स्टेप २ – अब 8424046556 इस नंबर पर मिस कॉल दे.
- स्टेप ३ – कुछ ही मिनट में आपको एक SMS आएगा जिस में आपका अकाउंट बैलेंस दिया होगा.
- स्टेप ४ – अगर आपको आपके बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानना है तो 8424026886 इस नंबर पर मिस कॉल दे.
यह भी पढ़े – पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट का CIF नंबर कैसे पता करे
तरीका ३ – मोबाइल app – IPPB mobile banking के मदद से Post office account ka balance kaise pata kare?
- स्टेप १ – अपने मोबाइल में IPPB मोबाइल बैंकिंग app को डाउनलोड करे –
- स्टेप २ – App ओपन होने के बाद अपना अकाउंट नंबर, CIF नंबर, जन्म तारिक और रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले.
- स्टेप ३ – अब आपके मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा. इस OTP को डाल कर अपने आइडेंटिटी को वेरीफाई करे.
- स्टेप ४ – रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर app लॉग इन करने के लिए अपना MPIN सेट करे.
- स्टेप ५ – App लॉग इन होने पर आपको dashboard पर आपके अकाउंट का बैलेंस देखने मिलेगा.
तरीका ४ – फ़ोन बेकिंग के सहारे Post office account ka balance kaise pata kare?
- स्टेप १ – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 155299 ये नंबर डायल करे और IVRS सुचन को फॉलो करे.
- स्टेप २ – अब भाषा को चुने और आपको जो जानकारी पता करनी है उसको चुनो.
- स्टेप ३ – Account Balance के option को सेलेक्ट करे ताकि आपको आपके अकाउंट का बैलेंस सुने मिले.
नोट – पुरे भारत में 155299 यह टोल फ्री नंबर है.
तरीका ५ – QR कार्ड के द्वारा Post office account ka balance kaise pata kare?
- स्टेप १ – पोस्ट ऑफिस बैंक द्वारा दिया हुवा कार्ड ले जिसमे QR कोड दिया होगा. इस QR कोड को स्कैन करे.
- स्टेप २ – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा इस OTP को इंटर करे.
- स्टेप ३ – अब OVD वेरिफिकेशन को डाले.
- स्टेप ४ – अब आपके फ़ोन पर आपको आपके अकाउंट का बैलेंस देखने मिलेगा.
तरीका ६ – UPI App के जरए Post office account ka balance kaise pata kare?
इस तरीके के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरुरत है.
- स्टेप १ – अब सब से पहले अपने मोबाइल में एक UPI app को डाउनलोड करे. आपको प्ले स्टोर/App store में कई सारी UPI app देखने मिलेंगे. अभी के लिए हम PhonePe App को डाउनलोड करेंगे.
- स्टेप २ – अब अपने मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड नंबर और PIN के मदद से App में रजिस्टर करे.
- स्टेप ३ – रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर main पेज पर आपको Check Balance का option देखने मिलेगा वह सिलेक्ट करे.
- स्टेप ४ – अब UPI पिन डाले के बाद आपको आपका अकाउंट बैलेंस देखने मिलेगा.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने Post office account ka balance kaise pata kare इसके ६ तरीके देखे है. अगर आपको इस पोस्ट से जुडा कोई भी सवाल हो तो हमे निचे कमेंट करके जरुर पूछे.