आज भी भारत के कई गाँव में पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक अकाउंट सब से सुरक्षित सेविंग बैंक अकाउंट माना जाता है. किस ही भी गाँव में जाकर हम अपना अकाउंट ओपन कर सकते है. जिसके मदत से हम अपने अकाउंट में कॅश डिपाजिट करना, पैसे निकालना और बैंक की कई सारी सेवाए मिल सकते है.
इन सारी सुविधाओ का आप घर बैठे भी लाभ ले सकते हो. इसके लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मदद ले सकते हो. इसके लिए आपको DPO Net Banking या मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर करना होगा. लेकिन उसके लिए आपको आपके अकाउंट का CIF नंबर पता होना चाहिये. हम इस लेख में Post office bank account CIF number kaise pata kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.
Post office bank account CIF number पता करने के लिए किन चीजो की जरुरत है
- रजिस्टर मोबाइल नंबर.
- पासबुक.
- चेक बुक
- वेलकम किट
पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट का CIF नंबर कैसे पता करे | Post office bank account CIF number kaise pata kare?
पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट का CIF नंबर/Customer ID पता करने के कई सारे आसन तरीके है जैसे की –
- पासबुक के द्वारा.
- चेक बुक के मदत से.
- वेलकम किट के जरए.
- कस्टमर केयर को कॉल लगा कर.
हम हर एक तरीके को निचे विस्तार में जानेगे.
तरीका १ – पासबुक के द्वारा Post office bank account CIF number kaise pata kare?
- सब से पहले अपने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक पासबुक को ले.
- उसके पहले पेज को ओपन करे.
- पहले पेज पर आपको आपके अकाउंट की सारी जनकारी दी गयी होती है जैसे की अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम और कस्टमर ID/CIF number.
तरीका २ – चेक बुक के मदद से Post office bank account CIF number kaise pata kare?
- अकाउंट ओपन होने के बाद बैंक द्वारा आपको चेक बुक मिलेगी.
- उस चेक बुक के पहले पेज को ओपन करे.
- आपको आपके अकाउंट का CIF नंबर यहाँ पर देखने मिलेगा.
जरुर पढ़े – अपनी UPI ID कैसे पता करे?
तरीका ३ – वेलकम किट के जरिए Post office bank account CIF number kaise pata kare?
- पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करते समय आपको वेलकम किट दिया जाता है.
- उस वेलकम किट पर आपको आपका नाम, आपका रजिस्टर पता, अकाउंट नंबर और कस्टमर ID देखने मिलेगा.
तरीका ४ – कस्टमर केयर को कॉल लगा कर Post office bank account CIF number kaise pata kare?
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे – 155299
- कॉल कनेक्ट होने पर कस्टमर केयर अधिकारी से अपने पोस्ट अकाउंट का CIF नंबर कैसे पता करे इसके बारे में पूछे.
- अब कस्टमर केयर अधिकारी आपकी आपके अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपके अकाउंट से जुड़े कुछ सवाल आपसे पूछेगा. जैसे की आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, PAN नंबर और आदी.
- सारी जानकारी वेरीफाई होने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको आपके पोस्ट ऑफिस अकाउंट नंबर का CIF नंबर/ कस्टमर ID बता देंगे.
सारांश –
मोबाइल बैंकिंग या फिर इन्टरनेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए आपको आपका CIF ID पता होना चाहिए. हमने इस लेख में पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट का CIF नंबर कैसे पता करे इसके ४ आसन तरीके देखे है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमे निचे कमेंट करके जरुर पूछे.