HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले? HDFC Netbanking password kaise change kare?

HDFC Netbanking password kaise change kare

एचडीएफसी बैंक अपने खातेदारों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सेवा देती है जिससे आप अपने अकाउंट को फ़ोन या कंप्यूटर से मैनेज कर सकते है. HDFC Bank की इंटरनेट बैंकिंग की सेवा आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपके पास customer ID और password पता होना ज़रूरी है. अगर आप internet banking का password भूल गए है तो आसानी से बदल सकते है. यह लेख में हम HDFC Netbanking password kaise change kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.

HDFC net banking का पासवर्ड बदलने के लिए ज़रूरी चीज़े.

  1. HDFC Customer id.
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर.
  3. मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए ताकि SMS प्राप्त हो सके.
  4. Email ID – बैंक में रजिस्टर किया हुआ ईमेल ID.
  5. HDFC Debit Card Details – debit card का नंबर, PIN, आदी.

HDFC net बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदले? HDFC Netbanking password kaise change kare?

नीचे दी गए स्टेप्स का अनुसरण करे –

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में HDFC Internet banking की website को खोले – https://www.hdfcbank.com/
  2. LOGIN‘ बटन पर क्लिक करे और Customer ID दर्ज करे.
  3. अगले स्क्रीन पर ‘Forgot Password / IPIN‘ विकल्प पर क्लिक करे.click on forgot hdfc password
  4. नए पेज पर अब आपको फिर से Customer ID डाले और ‘Go’ बटन पर क्लिक करे.enter customer id in hdfc net banking
  5. अगले पेज पर किसी दो ऑप्शन में से एक ऑप्शन का चुनाव करे.click on authentication with otp on registered mobile
    • ऑप्शन१ – OTP और Debit Card – इसमें आपको अपना registered मोबाइल नंबर पे प्राप्त हुआ OTP और debit card के डिटेल्स दर्ज करने है.
    • ऑप्शन२ – OTP – इसमें आपको अपना registered मोबाइल नंबर और रजिस्टर ईमेल id इन दोनों पे प्राप्त हुआ OTP दर्ज करने है.
  6. हमने ऑप्शन २ चुना है. साथ में इसी पेज पर captcha code सही सही दर्ज करे और Continue button पर क्लिक करे.
  7. अगले स्क्रीन पर आपको ईमेल id दिखाया जाएगा और रजिस्टर मोबाइल नंबर आपको दर्ज करना है.enter registered mobile number
  8. अब आपके फ़ोन में SMS द्वारा और Email ID पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP पेज पर दीए गए जगह पर दर्ज करे.enter otp received on mobile and email
  9. अगले पेज पर अब आपको new password दर्ज करना है. पासवर्ड दो बार सही सही दर्ज करे और I Accept बटन पे क्लिक करे.
  10. पासवर्ड आप अपने पसंद का दर्ज कर सकते है लेकिन HDFC ने बताए गए फॉर्मेट में ही हो. (फॉर्मेट नीचे दिया गया है)
  11. Confirm बटन पर क्लिक करते ही आपका पासवर्ड change हो जाएगा.

इसी तरह आप आसानी से HDFC Netbanking password kaise change kare की प्रक्रिया ५ मिनट में पूरी कर सकते है.

यह भी पढ़ेHDFC बैंक का mini statement कैसे निकाले?

HDFC NetBanking Password format kya hai?

पासवर्ड बनाते नीचे दी गए कुछ चीजों को ध्यान में रखे –

  1. पासवर्ड कम से कम ७ और ज्यादा से ज्यादा १५ character का होना चाहिए.
  2. पासवर्ड में अक्षर, अंक, और special character होने चाहिए. (‘ ” % यह छोड़ के सभी).
  3. कभी भी जन्म तिथि, मोबाइल नंबर ऐसे पासवर्ड न बनाए.
  4. पासवर्ड को हमेशा बदलते रहे. ६ महीने के बाद पासवर्ड बदलना ज़रुरी है.

Safety Instructions जनहित में जारी –

  1. किसी को भी अपना पासवर्ड न बताए.
  2. अपने फ़ोन में पासवर्ड सेव न करे.
  3. OTP के बारे में कीसीने फ़ोन किया तो न बताए.
  4. अपना account number, password, PAN, Aadhar ऐसी जानकारी किसी को भी न बताए.
  5. HDFC की अधिकृत website से ही कोई भी काम करे, कोई भी फर्जी website ओपन ना करे.

यह भी पढ़े – HDFC बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सारांश –

यह गाइड में हमें देखा की HDFC Netbanking password kaise change kare गाइड की मदद से आप ५ मिनट में यह कम कर सकते है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमे नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 thought on “HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले? HDFC Netbanking password kaise change kare?”

error:
Scroll to Top