स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का खाता अगर आपके पास है तो आपके पास अपना खाता नंबर होना ज़रूरी है. अपने बैंक खाता का नंबर आपको पता होना बेहद ज़रूरी है ताकि आप बैंक से जुडी कोई भी सुविधाएँ प्राप्त कर सकते है. अगर आपको अपना एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर पता नहीं है तो मुश्किल हो सकती है. हमने यह लेख में एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे (SBI bank account number kaise pata kare) यह विस्तार में जानेंगे.
एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? SBI bank account number kaise pata kare?
आप नीचे दिए गए तरीकों से अपने बैंक का अकाउंट नंबर पता कर सकते है –
- पासबुक से
- चेक बुक से
- वेलकम लेटर से
- मोबाइल एप से
- इंटरनेट बैंकिंग से
- कस्टमर केयर को कॉल कर के
हम यह सभी तरीकों को विस्तार में जानेंगे
A] पासबुक के जरिए एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Passbook se SBI bank account number kaise pata kare?
यह सबसे आसान तरीका है. अपने खाते के पासबुक से आप बैंक खाते का पूरा अकाउंट नंबर और अपनी अन्य निजी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. पासबुक के पहले पेज पे ही बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का IFSC कोड, ब्रांच का पता आदी सभी चीज़े मिल जाएगी.
B] चेकबुक के जरिए SBI bank account number kaise pata kare
अगर आपने ऑनलाइन तरीके से अपना बैंक अकाउंट खोला है तो आपको शायद पासबुक नहीं मिला होगा. लेकिन जहर एक खाते के साथ चेकबुक मिलता है. आप यह चेकबुक के पहले पेज से अपने बैंक खाते का अकाउंट नंबर पता कर सकते है.
C] वेलकम लेटर से SBI bank account number kaise pata kare
बैंक खाता खोलते समय आपको एक वेलकम किट दिया जाता है. यह किट में एक वेलकम लेटर भी होता है. यह लेटर में आपको अपने बैंक का खाता नंबर और पता लिखा हुआ मिलेगा.
ज़रूर पढ़े – फोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े? Phonepe me Account kaise jode?
D] मोबाइल एप से अपना एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Yono Lite se SBI bank account number kaise pata kare?
आप अपने फ़ोन से ही बैंक मोबाइल एप के जरिए अपने खाते का नंबर पता कर सकते है –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में SBI Yono Lite यह एप डाउनलोड करे.
- अब अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड से एप में लॉग इन कर ले.
- अब एप के छे अंक का MPIN से एप में इंटर करे.
- अब एप के होमपेज से ‘My Accounts‘ ऑप्शन को चुने.
- अगले पेज से ‘Account Summary‘ पे क्लिक करे.
- अब आपको स्क्रीन पे को अपना पूरा अकाउंट नंबर और बैंक बैलेंस दिखाई देगा.
ज़रूर पढ़े – अपनी UPI आईडी कैसे पता करे?
E] इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Internet banking se SBI bank account number kaise pata kare?
आप इंटरनेट बैंकिंग से अपने बैंक का खाता नंबर और अन्य डिटेल की जानकारी प्राप्त कर सकते है –
- सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में एसबीआई ऑनलाइन वेबसाइट को खोले – https://www.onlinesbi.com/
- अब Username और Password से इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करे. (लॉग इन को वेरीफाई करने के लिए आपको मोबाइल में मिला OTP को भी दर्ज करना होगा).
- अब netbanking के होमपेज पे ही आपको अपना अकाउंट नंबर दिखाई देगा.
F] कस्टमर केयर को कॉल कर के बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Customer care ko call kar ke SBI bank account number kaise pata kare?
अगर आपका पासबुक खो गया है, आपके पास चेकबुक नहीं है और ऑनलाइन बैंकिंग की डिटेल भी नहीं है तो आप कस्टमर केयर को कॉल कर के अपने अकाउंट का नंबर प्राप्त कर सकते है.
एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर – 1800112211 / 18004253800
- ऊपर दिए गए नंबर पे अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे.
- कॉल जुड़ने के बाद बैंक ऑफिसर से आपको अकाउंट नंबर चाहिए यह पूछे.
- आपकी डिटेल वेरीफाई होने के बाद अकाउंट नंबर बता दिया जायेगा.
ज़रूर पढ़े – एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
सारांश –
आप घर बैठे ही अपने बैंक का अकाउंट नंबर पता कर सकते है. यह लेख में हमने कुछ आसान तरीके देखे जिससे आपको SBI bank account number kaise pata kare इसके बारे में विस्तार में जानकारी मिली होगी. अगर आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर पूछे.
Account number SBI ke khata number bhul gaya hu kripia muje bata de Nivash Kumar gram salaiya post dhumari thana sono jila jamui
Adhar card number 377896ZZZZZZ Nivash Kumar
Sir Mera name Genda hain. mere husband ka name Raju hain. Meri problem yeh hain ki Mere pas account number ya passbook kuch nhi he gum ho gya he or mere mobile number bhi Jude huye nahi he ayse me Mera account number keyse pta karu.
एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें उत्तर प्रदेश नाम लवकुश गिरी जिला गाजीपुर थाना भागुड़ा क्षेत्र जनसंख्या पोस्ट ऑफिस जलालपुर धनी आधार कार्ड संख्या580754ZZZZZZZZ
Account number bhejen
379560XXXXXX
बैंक खाता नंबर
SBI back account number is
sir my account number nahi hai kaise pata karna mere pass adhar number utana hai
Mera name amit kumar sah hai mai apna account number bhul Gaya hu kripya mujhe account number chahiye mera aadhar card number 226222680999
Sir Mera name Genda hain. mere husband ka name Raju hain. Meri problem yeh hain ki Mere pas account number ya passbook kuch nhi he gum ho gya he or mere mobile number bhi Jude huye nahi he ayse me Mera account number keyse pta karu.
Branch me ja kar aap apna acount number aur passbook le sakte hai
Acaunt sambandit sab kho gaya hai aur humara pm kisan ka paisa sbi bank me ja rha hai ab apna acaunt na bank se malum han kar sakte hai ya nha
एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें
36005731440
State SBI
Vikram
State SBI
Account number
Account number kaise jaane
Account number kaise pata Karen
sar Mera khata nambar ko jaya ha
State bank
State bank
hamare pura account number kese nikal
hamara purana sbi ka ac no kaise milega