फोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े? Phonepe me Account kaise jode?

Phonepe me Account kaise jode

फोनपे App से आप UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफ़र कर सकते है या प्राप्त कर सकते है. साथ ही में आप मोबाइल रीचार्ज, टीवी रीचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल आदी चीज़े भी फ़ोन पे कर सकते है. PhonePe App का चलन UPI के द्वारा होता है और आप इसमें आपका बैंक अकाउंट जोड़ के सीधे बैंक से transaction कर सकते है. आप फोनपे में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट भी जोड़ सकते है और किसी भी एक अकाउंट से transaction कर सकते है. अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है और आप उसे जोड़ना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है. आज के यह गाइड में हमने Phonepe me Account kaise jode इसके बारे में विस्तार में step by step तरीके से बताया है.

फोनपे में अकाउंट जोड़ने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  2. फोनपे में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर और बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर एक हो होना चाहिए.
  3. मोबाइल नंबर में रीचार्ज होना ज़रूरी है ताकि SMS भेज सको.
  4. इंटरनेट कनेक्शन को मोबाइल में ON रखे.

फोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े? Phonepe me Account kaise jode?

नीचे दी गई step का अनुसरण कर के आप आसानी से अपने खाते को फोनपे मे जोड़ सकते है –

  • Step1: फोनपे एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में खोले और फिंगर प्रिंट या PIN से लॉग इन करे.
  • Step2: अब आपके प्रोफाइल पिक्चर पे क्लिक करे.
  • Step3: खुल गए पेज से ‘Payment Methods’ सेक्शन से ‘View All Payment Methods‘ पे क्लिक करे.click on view all payment methods
  • Step4: अब पेज के टॉप से ‘+ADD NEW‘ पे क्लिक करे.click on add new to add bank account in phonepe
  • Step5: खुल गए पेज से आपका बैंक चुने.
  • Step6: अब फोनपे एप्लीकेशन खुद से ही आपका बैंक अकाउंट खोजेगा और स्क्रीन पर उसकी जानकारी दिखायेगा.linking bank account in phonepe
  • Step7: अगर आपने बैंक अकाउंट के लिए UPI PIN नहीं बनाया है तो आप यही से बना सकते है.
  • Step8: UPI PIN बनाने के लिए आपके पास उस बैंक का Debit Card होना ज़रूरी है.
  • Step9: अगेल स्क्रीन पे debit card के आखिरी ६ अंक दर्ज करे, एक्सपायरी डेट और ATM PIN भी दर्ज करे.
  • Step10: अब आपके फ़ोन पे OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे.
  • Step11: OTP वेरीफाई होने के बाद आपको UPI PIN सेट करना है.bank added in phonepe

UPI PIN सेट होते ही आप अपना बैंक अकाउंट फोनपे में इस्तेमाल कर सकते है. इसी तरह Phonepe me Account kaise jode की यह प्रक्रिया 11 step की है और आसान भी है.

जरूर पढ़े – अपनी UPI आईडी कैसे पता करे? Apni UPI ID kaise pata kare? (Phonepe | GPay | Paytm | BHIM | Amazon Pay | Freecharge | Mobikwik | iMobile)

सारांश

यह छोटे से लेख में हमने देखा की कैसे आप आसानी से फ़ोन पे में अकाउंट जोड़ सकते है. लेख में Phonepe me Account kaise jode  बारे में आपके पास किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर पढ़े.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top