फोनपे एप यह एक UPI एप है जिससे आप आसानी से पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है. फ़ोन पे आप बिना account नंबर की जरूरत के है पैसे भेज सकते है. साथ में आप फोनपे से आप रीचार्ज कर सकते है, बिल पे कर सकते है और बहुत सारे पैसों से जुड़े काम कर सकते है. अगर आप ने अभी अभी फोनपे इनस्टॉल किया है तो यह लेख आपके लिए है. यह लेख में हम फ़ोन से पैसे कैसे भेजे (Phonepe se paise kaise bheje) इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.
फोनपे से पैसे भेजने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए
- आपके पास बैंक account का debit card होना चाहिए
- अकाउंट में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए
- मोबाइल नंबर का SIM आपके फ़ोन में लगा होना चाहिए जिसमे आपने फोनपे एप इनस्टॉल किया हो.
यह सभी चीज़े अगर आपके पास है तो आप आसानी से अपने फोनपे से पैसे भेज सकते है.
फोनपे से पैसे कैसे भेजे? Phonepe se paise kaise bheje हिंदी में पूरी जानकारी
आप तीन रारिके से फोनपे से पैसे भेज सकते है. हम यह तीनो तरीकों को विस्तार में देखेंगे –
अ] मोबाइल नंबर से फोनपे से पैसे कैसे भेजे? Mobile number pe Phonepe se paise kaise bheje?
आप सिर्फ मोबाइल नंबर डाल के फोनपे से पैसे भेज सकते है. लेकिन इसके लिए जिसको पैसे भेजने है उनके पास भी फोनपे एप इनस्टॉल होना चाहिए.
- अपने फ़ोन से फोनपे एप में लॉग इन करे.
- होमपेज से ‘To Mobile Number‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब जिनको पैसे भेजना है उनका मोबाइल नंबर यहाँ दर्ज करे.
- उनका नाम आपको दिखाई देगा. सही होने पे नाम पे क्लिक करे.
- अब जितने पैसे भेजने है वह यहाँ टाइप करे और ‘PAY‘ बटन पे क्लिक करे.
- अपना UPI का PIN दर्ज जरे और Right icon पे क्लिक करे.
फोनपे से अब पैसे भेज दिए गए है.
ज़रूर पढ़े – फोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े? Phonepe me Account kaise jode?
ब] UPI ID पे फोनपे से पैसे कैसे भेजे? UPI ID se Phonepe se paise kaise bheje?
- अपने फ़ोन से फोनपे एप में लॉग इन करे.
- होमपेज से ‘TO UPI ID‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अगले पेज से UPI ID यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब स्क्रीन के बॉटम से ‘+‘ icon पे क्लिक करे.
- जिन्हें पैसे भेजने है उनका UPI ID दर्ज करे और Verify बटन पे क्लिक करे.
- अब यह UPI ID को आप SAVE करे.
- अगले स्क्रीन पर आपको कितने पैसे भेजने है यह दर्ज करे, अपना बैंक अकाउंट को चुने और SEND बटन पे क्लिक करे.
- अपना UPI PIN सही सही दर्ज करे और पैसे सेंड हो गए है इसके बारे में आपको बताया जायेगा.
क] अकाउंट नंबर पे फ़ोन पे से पैसे कैसे भेजे? Account number pe Phonepe se paise kaise bheje?
- अपने फ़ोन में फोनपे एप को लॉग इन करे.
- अब होमपेज से ‘TO BANK‘ यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अगले पेज पे ‘BANK ACCOUNT‘ यह ऑप्शन चुने.
- अब स्क्रीन के बॉटम से ‘+‘ icon पे क्लिक करे.
- अगले स्क्रीन से जिनको पैसे भेजने है उनका बैंक account कौनसे बैंक में है यह चुने.
- अब स्क्रीन पर आपको जिनको पैसे भेजने है उनका account number, नाम और IFSC नंबर सही सही दर्ज करे.
- सभी डिटेल भरने के बाद ‘CONFIRM‘ बटन पे क्लिक करे.
- अब कितने पैसे भेजने है यह दर्ज करे और कौनसे बैंक अकाउंट से भेजने है यह चुने.
- ‘SEND’ बटन को प्रेस करे और अपना UPI PIN सही सही दर्ज करे.
पैसे सेंड हो गए है यह आपको स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.
बिना इंटरनेट के फोनपे से पैसे कैसे भेजे? Bina Internet ke Phonepe se paise kaise bheje
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप फोनपे का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर आपको फिर भी बिना इंटरनेट के पैसे भेजने है तो आप UPI के *99# यह सर्विस का उपयोग कर सकते है. अपने फ़ोन से *99# यह नंबर डायल कर के UPI ऑप्शन से पैसे भेज सकते है और बैलेंस भी प्राप्त कर सकते है.
हमने अलग से लेख में बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजे इसके बारे में विस्तार में बताया है.
सारांश –
हमने यह लेख में फोनपे से पैसे कैसे भेजे यह विस्तार में देखा. हमने तीन तरीकों से Phonepe se paise kaise bheje इसके बारे में आसान तरीके से जाना. अगर आपको फोनपे या UPI के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.