एचडीएफसी बैंक रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कैसे करे? HDFC bank reward points redeem kaise kare?

HDFC bank reward points redeem kaise kare

HDFC बैंक अपने खाते धारको को ऑनलाइन transaction करने पर rewards पॉइंट्स देती है. जिसे आप बाद में redeem भी कर सकते हो. अगर आप अपने HDFC डेबिट कार्ड से amazon या Payzapp पर कोई transaction करते हो तो आपको 5% तक रिवार्ड्स पॉइंट्स मिल सकते है. इस लेख में हमने HDFC bank reward points redeem kaise kare इसके तरीके को देखा है. अगर आपको भी अपने रिवार्ड्स पॉइंट को redeem करना है तो इस लेख को पूरा पढ़े.

HDFC bank reward points redeem करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. HDFC Customer ID और नेट बैंकिंग यूजर ID पता होना चाहिए.
  2. HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड. पता करे की कैसे आप नेट बैंकिंग के पासवर्ड को बदल/जान सकते हो.
  3. रजिस्टर मोबाइल नंबर. पता करे की कैसे आप HDFC बैंक में अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हो.
  4. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.

हम सब से पहले HDFC डेबिट कार्ड से आए हुए रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैसे चेक करे इसके प्रोसेस को देखंगे.

HDFC रिवॉर्ड पॉइंट्स बैलेंस को कैसे चेक करे?

अपने रिवॉर्ड पॉइंट को जाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप का पालन करे.

  1. स्टेप 1 – अपने मोबाइल या कंप्यूटर में HDFC नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
  2. स्टेप 2 – अब अपना Customer ID या user ID डालने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे.hdfc login using customer id
  3. स्टेप 3 – अब नए पेज पर अपना पासवर्ड डाल कर अपना passcode/image को Confirm करे.enter hdfc netbanking password
  4. स्टेप 4 – Dashboard पर लोग इन होने के बाद main menu से Cards इस option पर क्लिक करे.click on cards option in hdfc netbanking
  5. स्टेप 5 – अब नए पेज से Debit card section के अंदर दिए हुए Enquire इस option पर क्लिक करे.click on enquire option in hdfc debit card section
  6. स्टेप 6 – अब Enquire menu से Cashback Enquiry and Redemption इस option पर क्लिक करे.click on cashback enquiry and redemption option
  7. स्टेप 7 –  अब नए पेज से लिस्ट के अंदर से अपने अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे और Continue बटन पे क्लिक करे.
  8. स्टेप 8 – अब आपको स्क्रीन पर आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स देखने मिलेंगे.enter points to redeem

आप कम से कम ४०० रुपयों को रिडीम कर सकते है. अगर आपका बैलेंस ४०० से कम है तो आप इसे रिडीम नहीं कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी डेबिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाए?

एचडीएफसी बैंक रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कैसे करे? HDFC bank reward points redeem kaise kare?

आप HDFC bank reward points को आसानी से redeem कर सकते हो.

  1. स्टेप 1 – रिवॉर्ड पॉइंट बैलेंस स्क्रीन से आपको जितने जितने पॉइंट्स redeem करने है उतने पॉइंट्स डालो. (कम से कम ४०० रुपये)
  2. स्टेप 2 –  पॉइंट्स डालने के बाद आपको कितने पैसे मिलेंगे ये भी देखने मिलेगा. आपके पॉइंट्स डालने के बाद Redeem button पर क्लिक करे.
  3. स्टेप 3 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा. उस OTP को डाल कर Confirm button पर क्लिक करे.

इस तरह आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स reedem हो चुके है और 2 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे.

सारांश-

आप अपने HDFC डेबिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर के मदद से अपने घर से redeem कर सकते हो. इसके लिए आपके पास सिर्फ HDFC नेट बैंकिंग का एक्सेस होना चाहिए. अगर आपको HDFC bank reward points redeem kaise kare इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top