एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड के मदद से आप एटिएम जाकर पैसे निकल सकते और इसके मदद से आप ऑनलाइन transaction, POS transaction और international transaction भी कर सकते हो. एचडीएफसी बैंक ने हर एक डेबिट कार्ड के transaction पर कुछ लिमिट सेट किए है. लेकिन एचडीएफसी बैंक ने इन लिमिट को बढ़ाने के कुछ option भी दिए है. इस पोस्ट में हमने HDFC debit card ki limit kaise badhaye इसके तरीके देखेंगे इस के साथ हम अपने ऑनलाइन, POS, international transaction के लिमिट को कैसे बढ़ाये यह भी देखेंगे.
HDFC debit card ki limit बढ़ाने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- आपको HDFC customer ID या फिर Net banking User ID पता होना चाहिए.
- आपको Net banking password पता हो चाहिए.
- आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर एक्टिव होना ज़रूरी है ता की SMS से OTP प्राप्त हो सकते.
इन सभी चीजों के साथ आप ऑनलाइन तरीके से अपने कार्ड का लिमिट बढ़ा सकते है.
एचडीएफसी डेबिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए? HDFC debit card ki limit kaise badhaye?
HDFC नेट बैंकिंग के मदद से आप बहुत आसानी से अपने कार्ड के लिमिट को बढ़ा सकते हो.
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में HDFC नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- अब अकाउंट में अपने customer id/username और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- अब होम पेज से main menu में जाकर ‘Cards‘ इस option को चुनो.
- अब बाए और दिए हुए ‘Debit cards‘ section से ‘Request‘ इस option पर क्लिक करे.
- अब sub menu से ‘Set Debit Card Usage/Limits‘ के option पे क्लिक करे.
- अब नए पेज से अपने कार्ड नंबर को लिस्ट में से चुने और फिर ‘Continue‘ बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर आपको HDFC debit card withdrawal limit per day ये option देखने मिलेगा.
- अब उस पेज पर ही दिए हुए Daily Domestic Usage/Limits के option पर क्लिक करे और ATM Usage के section के अंदर अपना नया लिमिट दर्ज करे.
- इस ही तरह आप ओने ऑनलाइन transaction के लिमिट को भी बढ़ा सकते हो. उस के लिए आपको नीचे दिए हुए Online usage, Merchant Outlet Usage, Contactless Usage के option पर क्लिक करके लिमिट बढ़ाना होगा.
- अब सब changes होने के बाद नीचे दिए हुए Continue बटन पर क्लिक करे.
- आगे पेज आप आपको किये हुए बदलाव को दिखाया जायेगा. सही होने पर Continue बटन पे क्लिक करे.
- अब आपके एटिएम कार्ड का PIN और Expiry Date दर्ज करे और ‘Continue‘ बटन पे क्लिक करे.
- आपका नया लिमिट अब सेट हो गया है और इसके बारे में आपको स्क्रीन पर बताया जायेगा.
इस तरह आपने अपने HDFC अकाउंट के transaction के लिमिट को बड़ा दिया है. और आपको इसका मेसेज आपके स्क्रीन पर आएगा, इसके साथ आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और रजिस्टर ईमेल पर भी आपको सुचीत किया जाएगा की आपके एचडीएफसी डेबिट कार्ड की लिमिट अभी बढ़ा दी गई है.
जरूर पढ़े – ऑनलाइन लेनदेन के लिए HDFC डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें?
जाने अपने हर दिन के HDFC बैंक अकाउंट का UPI लिमिट. एचडीएफसी बैंक से पैसे निकालने का लिमिट कितना है?
HDFC बैंक ने हर UPI चैनल के लिए कुछ लिमिट सेट किए है जैसे की-
- हर एक transaction की लिमिट- 1 लाख तक ही सिमित.
- दिन भर में कितने transaction – प्रति दिन 10 transaction.
- एक दिन में कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो – 1 लाख तक.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े?
HDFC बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करने के अन्य तरीके –
UPI और एटिएम को छोड़ कर भी आप अपने अकाउंट से पैसे इन विकल्पों के मदद से भेज सकते हो जैस की NEFT,IMPS और RTGS. नीचे हमने इन के ट्रान्सफर लिमिट बताए है.
- NEFT – आप NEFT के माध्यम से प्रति दिन 10 लाख रुपये भेज सकते हो और इस पर आपको कोई चार्जेज भी नहीं लगेंगे और ये option 24X 7 उपलब्ध है.
- IMPS – आप IMPS के माध्यम से प्रति दिन 2 लाख रुपये भेज सकते हो और इस पर आपको कोई चार्जेज भी नहीं लगेंगे और ये option 24X 7 उपलब्ध है.
- RTGS – आप IMPS के माध्यम से प्रति दिन 2 लाख से अधिक रुपये भेज सकते हो और इस पर आपको कोई चार्जेज भी नहीं लगेंगे और ये option 24X 7 उपलब्ध है.
ज़रूर पढ़े – HDFC बैंक से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
सारांश –
इस पोस्ट में हमने HDFC debit card ki limit kaise badhaye इसके तरीके देखे है. आप इन तरीको को फॉलो करके अपने एटिएम से पैसे निकालने के लिमिट को बड़ेआसानी से निकल सकते हो. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरू पूछे.