कोटक महिंद्रा बैंक में बेनेफिसिअरी ऐड कैसे करे? Kotak Mahindra bank me beneficiary add kaise kare? [सिर्फ 2 मिनट में]

kotak mahindra bank me beneficiary add kaise kare

कोटक बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाए देती है. जिस के मदद से खाते धारक अपने अकाउंट को कही से भी मैनेज कर सकते है. आप अपने लगभग सारे बैंकिंग के काम अपने मोबाइल से कर सकते हो. इस लेख में हमने Kotak Mahindra bank me beneficiary add kaise kare इसके 2 तरीके देखे है. अगर आपको NEFT/IMPS के द्वारा किसी को पैसे भेजने है तो आपको बेनेफिसिअरी जोड़ना अनिवार्य है. आप UPI के सहारे भी पैसे भेज सकते हो लेकिन UPI के मदद से आप सिर्फ 1 लाख तक ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो. अगर आपको 1 लाख से ज्यादा पैसे भेजने हो तो आपको NEFT/IMPS/RTGS में beneficiary add करना ज़रूरी होता है.

Kotak Mahindra bank me beneficiary add करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. आपको बेनेफिसिअरी का अकाउंट नंबर और IFSC कोड पता होना चाहिए. बेनेफिसिअरी का IFSC कोड आपको उनके पासबुक में देखने मिलेगा या फिर आप कोटक website से पर शाखा का नाम डाल कर भी पता कर सकते हो.
  2. बेनेफिसिअरी ऐड करते समय आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  3. मोबाइल नंबर एक्टिव हो ता की OTP प्राप्त हो सके.

Kotak Mahindra bank me beneficiary add kaise kare इस के तरीके?

  1. नेट बैंकिंग के द्वारा.
  2. कोटक मोबाइल एप के सहारे.

A] नेट बैंकिंग के द्वारा Kotak Mahindra bank me beneficiary add kaise kare?

यह तरीके में आप अपने कोटक बैंक userid और Password से netbanking लॉग इन कर के आसानी से बेनेफिसिअरी ऐड कर सकते है –

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर में कोटक नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://www.kotak.com
  2. अब Login बटन पर क्लिक करे और फिर अपना CRN और पासवर्ड सही से डाले.
  3. अब Secure Login बटन पर क्लिक करे और फिर अपने मोबाइल पर आए हुए OTP को डाले.
  4. अब लॉग इन बटन पर क्लिक करके अपने अकाउंट के main dash board में जाए.
  5. अब main menu से Funds Transfer के option पे क्लिक करे.click on find transfer option in kotak netbanking
  6. अब स्क्रीन पर दिए हुए Beneficiaries option को चुने और फिर ‘Add beneficiary‘ यह विकल्प पे क्लिक करे.click on add beneficiary in kotak netbanking
  7. अब beneficiary के बैंक को आए हुए लिस्ट से चुनो और फिर बैंक का IFSC number डाले.enter beneficiary detail in kotak netbanking
  8. अब बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, बेनेफिसिअरी का नाम और अकाउंट का प्रकार आदी सारी जानकारी डाले.
  9. अब बेनेफिसिअरी एड करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करे.
  10. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाल कर Verify बटन पर क्लिक करे.

इस तरह आप अपने कोटक बैंक में बेनेफिसिअरी एड कर दिया है और ये आपको वह Payment/transfer – manage beneficiary option में देखने मिलेगा.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक में पैन कार्ड लिंक कैसे करे?

B] कोटक मोबाइल एप से kotak mahindra bank me beneficiary add kaise kare?

  1. अपने मोबाइल में कोटक 811 App को डाउनलोड करे.
  2. कोटक 811 app CRN और रजिस्टर मोबाइल नंबर के मदद से एप को activate करे
  3. एप में लॉग इन होने के बाद main menu से ‘Transfer Money‘ option पर क्लिक करे.tap on transfer money option in kotak app1
  4. अब Beneficiaries and UPI ID के option पर क्लिक करो और फिर Add beneficiary के option को सिलेक्ट करो.tap on add beneficiary in kotak app
  5. अब लिस्ट से बेनेफिसिअरी के बैंक को सिलेक्ट करो और फिर बैंक का IFSC कोड डाले.enter beneficiary detail in kotak app
  6. अब बेनेफिसिअरी के नाम, अकाउंट नंबर को डालो और फिर अकाउंट नंबर को दुबारा डालकर Confirm करे.
  7. अब बेनेफिसिअरी के अकाउंट टाइप को सिलेक्ट करो और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
  8. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाल कर Verify बटन पर क्लिक करे.

ज़रूर पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े?

सारांश

लेख में हमने Kotak Mahindra bank me beneficiary add kaise kare इसके 2 तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top