कोटक महिंद्रा बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करे? Kotak bank me Aadhar card link kaise kare? [सिर्फ 2 मिनट में]

Kotak bank me Aadhar card link kaise kare

भारत में अपने बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य हो गया है. अगर आपने अभी तक आपके अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द इसे करना चाहिए. कोटक बैंक आधार कार्ड अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा देती है. इस लेख में हमने Kotak bank me Aadhar card link kaise kare इसके 2 ऑनलाइन तरीके देखे है.

Kotak bank me Aadhar card link करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. मोबाइल नंबर जो आपने बैंक में रजिस्टर किया है.
  2. खाते धारक की जन्म तारीख.
  3. कोटक अकाउंट का CRN नंबर.
  4. डेबिट कार्ड की डिटेल्स.
  5. आधार कार्ड नंबर.
  6. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर और आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर एक होना चाहिए.

ध्यान रखे = आधार कार्ड सिर्फ आपके सेविंग अकाउंट के साथ लिंक हो सकता है.

ऑनलाइन तरीके से Kotak bank me Aadhar card link kaise kare?

हमने कोटक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक करने के 2 आसान तरीके बताए है.

  1. मोबाइल एप के जारीए
  2. कोटक वेबसाइट से (बिना इंटरनेट बैंकिंग के)

दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है. हम हर एक तरीके को नीचे विस्तार में देखेंगे.

A] Mobile App के मदद से Kotak bank me Aadhar card link kaise kare?

एप से आप आसानी से यह काम कैसे करते है देखे –

  1. अपने मोबाइल में कोटक app को डाउनलोड करे- Android में कोटक बैंक app को डाउनलोड करे.
  2. कोटक बैंक app को ओपन करे और अपने CRN नंबर और मोबाइल पर आए हुए OTP के मदद से app में लॉग इन करे.
  3. अब main dashboard से नीचे दिए हुए Services option पर क्लिक करे.tap on Service Request option in Kotak app
  4. अब नए पेज से Profile option पर क्लिक करे.tap on Profile option in Kotak app
  5. अब Aadhar number Update  के option को सिलेक्ट करे.select aadhar number update in kotak app
  6. अब अपने आधार कार्ड के नंबर को डाले और उसे दुबारा डाल कर Confirm करे.
  7. उस ही स्क्रीन पर से DBTL facility के option को चुने और term and condition के option को Agree करे. अब Update बटन पर क्लिक करे.link aadhar number in kotak account using app
  8. अब अगले स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड से लिंक किए हुए नंबर पर आपको एक OTP आएगा उसे डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.
  9. अब अगले पेज पर आपने अभी तक जो जानकारी दी है उसे confirm करने के लिए पूछा जाएगा. सारी जानकारी सही से डालने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करे.
  10. इस तरह आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर किया गया है और इसके बारे में आपको SMS और Email द्वारा एक Service Request नंबर के दे कर बताया जाएगा.

इसी तरह आप अपने फ़ोन से आधार कार्ड को लिंक करा सकते है.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक में पैन कार्ड लिंक कैसे करे?

B] बैंक वेबसाइट से Kotak bank me Aadhar card link kaise kare?

अपने कंप्यूटर से यह काम आसानी से कैसे करते है यह देखे –

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर में कोटक बैंक के वेबसाइट को ओपन करे – kotak.com
  2. अब पेज को नीचे स्क्रॉल करे और नीचे दिए हुए Aadhar services section से ‘Link your Aadhar’ के option पर क्लिक करे.click on link your aadhar option in kotak website
  3. अब नए पेज पर आपने बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है उसे डाले और खाते धारक के जन्म तारीख या फिर CRN नंबर को डाले.enter crn and mobile number to link aadhar in kotak bank
  4. अब Send OTP के option पर क्लिक करे ता की आपके मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिल सके. आए हुए OTP को दिए हुए बॉक्स में डाले.
  5. OTP वेरिफीय होने के बाद, नए पेज पर अपने आधार नंबर को डाले और DBTL facility के विकल्प को चुने.link aadhar number in kotak account from website
  6. अब Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP आएगा.
  7. इस OTP को डालने के बाद आपके अकाउंट के साथ आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.

इस तरह ऑनलाइन तरीके से आप अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हो.

ज़रूर पढ़ेकोटक बैंक में केवाईसी कैसे करे?

इस लेख में हमने Kotak bank me Aadhar card link kaise kare इसके 2 ऑनलाइन तरीके देखे है. आप इन मैसे किस ही भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने आधार कार्ड को कोटक बैंक के साथ लिंक करा सकते हो. अगर आपको इन तरीको को फॉलो करने में कोई भी परेशानी हो या फिर इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top