एसबीआई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कैसे करे? SBI Reward points kaise use kare? [5 मिनट में]

SBI Reward points kaise use kare

भारत में कई सारी बैंक अपने credit और डेबिट कार्ड के द्वारा transaction करने पर खाते धारक को रिवॉर्ड पॉइंट्स देती है. SBI भी अपने खाते धारक को ये ऑफर देती है. कार्ड के द्वारा होने वाले हर transaction पर आपको कुछ rewards पॉइंट्स मिलते है. अगर आपको भी जानना है की अपने SBI reward points kaise use kare तो इस लेख को पूरा पढ़े.

SBI Reward points को रिडीम करने के तरीके –

आपके SBI Debit और SBI credit कार्ड के जो रिवॉर्ड पॉइंट्स आए है उसे इस्तेमाल करने के कई सारे तरीके है. हम इस लेख में 2 तरीके देखंगे जिस के मदद से आप अपने SBI डेबिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को उपयोग कर सकते है और SBI credit कार्ड पॉइंट का कैसी उपोग करे इसका भी एक तरीका देखंगे.

A] एसबीआई डेबिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कैसे करे? SBI debit card reward points kaise use kare?

इसके 2 तरीके है. पहला तरीका बहुत ही आसान है और इन पॉइंट्स को आप आपके मोबाइल रीचार्ज या फिर बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हो.

तरीका 1 – वेबसाइट में मदद से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम कैसे करे? SBI reward points kaise use kare

आप SBI Rewards के वेबसाइट में जाकर रजिस्टर कर सकते हो. वहा पर अपने rewards पॉइंट्स और उनको इस्तेमाल कैसे करे उनके option भी देख सकते हो.

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर से इस लिंक को ओपन करे – https://rewardz.sbi/
  2. अगर आपने इसमें अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है तो Register बटन पर क्लिक करे और अगर आपका पहले से ही अकाउंट बना है तो user id और पासवर्ड के मदद से Login करे.
  3. आप यहाँ पर रजिस्टर करने के लिए आपका डेबिट कार्ड नंबर या फिर SBI CIF नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हो. सब से अच्छा तरीका रजिस्टर करने के लिए CIF नंबर का है.
  4. अब आप अपना CIF Number (Customer ID) डाल कर GO बटन पर क्लिक करे.register on sbi rewardz portal
  5. अब आपके मोबाइल नंबर और email id पर आपको एक OTP आएगा इस OTP को स्क्रीन पर दिए हुए जगह पर डाले.
  6. अब अगले पेज पर अपने मन चाहां user id और पासवर्ड को डाले जिस से के आप लॉग इन कर सकते हो.
  7. अब आप अपने user id और पासवर्ड के मदद से SBI Reward वेबसाइट में लॉग इन कर सकते हो.
  8. अब main पेज में आप अपने पॉइंट्स को Redeem करने के कई सारे तरीके देख सकते हो.
  9. आप अपने मन के अनुसार इन पॉइंट्स को दिए गए option से Redeem कर सकते हो.

टिपसब से लोकप्रिय तरीका अपने पॉइंट्स को इस्तेमाल करने के – मोबाइल रीचार्ज या फिर Amazon gift Voucher के सहारे.

तरीका 2 – Mobikwik APP के मदद से अपने SBI Reward points kaise use kare?

यह एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके मदद से आप अपने एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स को तुरंत अपने Mobikwik App के वॉलेट में ले सकते हो और वहा से अपना पेमेंट कर सकते हो.

  1. अपने मोबाइल में Mobikwik app को install करे और फिर अपने मोबाइल नंबर के सहारे उसमे लॉग इन करे.
  2. अब नीचे दिए हुए offer option के बटन पर क्लिक करे.
  3. अब Loyalty redemption section से Redeem Max get more points के  option पर क्लिक करे..
  4. यहाँ पर आप अपने कार्ड डिटेल्स डाल कर अपने पॉइंट्स को देख सकते हो.
  5. अब अपन कार्ड को App से जोड़ने के लिए अपने कार्ड नंबर और बैंक में रजिस्टर किमोबिले नंबर को डाले.
  6. एक बार आप का कार्ड app से जुड़ जाने के बाद आपको जितने पॉइंट्स को redeem करना है वो आप डाल सकते हो. याद रखे की आपके 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स = 1 रुपया.
  7. अब Redeem amount के option पर क्लिक करे और फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाल कर Verifiy बटन पर क्लिक करे.
  8. अब आपके SBI रिवॉर्ड पॉइंट्स आपके Mobikwik वॉलेट में ट्रान्सफर हो चुके है.
  9. आप अपने वॉलेट से इन पैसो का इस्तेमाल कई सारे ऑनलाइन transaction में कर सकते हो जैसे की मोबाइल रीचार्ज, DTH रीचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, ट्रेन बुकिंग, बिजली का बिल भरने के लिए.

B] एसबीआई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कैसे करे? SBI reward points kaise use kare?

अगर आपके पास SBI Credit कार्ड है तो आप ऑनलाइन transaction करके भी rewards पॉइंट्स पा सकते हो. इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को देखने या फिर उसे redeem करने के लिए आपको SBI card के वेबसाइट में जाना होगा.

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर से इस लिंक पर क्लिक करो- https://www.sbicard.com/
  2. अब अपने user id और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे. अगर आपने अभी तक SBI credit कार्ड वेबसाइट में रजिस्टर नहीं किया है तो इस लिंक पर क्लिक करके जाने- पता करे के कैसे आप अपने SBI कार्ड को activate करे और उसके user id और पासवर्ड को सेट करे.
  3. अब main पेज से Rewards option पर क्लिक करे और फिर ‘Redeem Rewards‘ के option पर क्लिक करके अपने पॉइंट्स जमा है वो जाने.click on redeem rewards option in sbi card website
  4. अब यहाँ पर आप अपने पॉइंट्स को redeem करने के कई सारे तरीके देख सकते हो.

इस तरह आप बड़ी आसानी अपने SBI क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स को redeem कर सकते हो. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के एप के जरिये भी आप आसानी से अपने पॉइंट को रिडीम कर सकते है.

सारांश-

इस पोस्ट के अंदर हमने SBI reward points kaise use kare इस बारे में जाना है. हमने यहाँ पर SBI debit और क्रेडिट कार्ड दोनों के rewards को कैसे पता करे और उनका उपयोग कैसे करे इसके कई सारे तरीके भी देखे है. अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करते समय या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट कर के ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top