आईसीआईसीआई बैंक अपने खाते धारको को कई प्रकार के डेबिट/एटिएम कार्ड की सुविधा देती है. आप एटिएम कार्ड बैंक से ऑनलाइन ले सकते हो या फिर अकाउंट ओपन करते समय ही बैंक आपको कार्ड देती है. कार्ड मिलने के बाद आपको उसका पिन बनाना ज़रूरी है ताकी आप उसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है. इस लेख में हम ICICI bank ATM PIN generate kaise kare इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको को विस्तार में देखेंगे.
ICICI bank ATM PIN generate करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड की डिटेल – जैसे की कार्ड नंबर, CVV डेबिट कार्ड के पीछे दिया हुआ Debit grid.
- icici का account नंबर आपको पता होना चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- जन्म तारीख – खाते धारक की जन्म तारीख पता होनी चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
आईसीआईसीआई बैंक एटिएम पिन कैसे बनाए? ICICI bank ATM PIN generate kaise kare?
हमने नीचे आईसीआईसीआई बैंक एटिएम पिन बनाने के 4 तरीके दिए है ये सारे तरीके बहुत ही आसान है.
- कस्टमर केयर को कॉल करके.
- iMobile App के मदद से.
- आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के द्वारा.
- आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाकर.
हमे नीचे सारे तरीके विस्तार में देखे है.
A] कस्टमर केयर को कॉल करके ICICI bank atm pin generate kaise kare?
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग के डिटेल्स नहीं है या फिर इंटरनेट बैंकिग का एक्सेस नहीं है तो ये तरिका आपके बहुत काम का है.
- सब से पहले अपने मोबाइल से आईसीआईसीआई कस्टमर केयर को कॉल करे. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन बनाने का नंबर – 18601207777
- कॉल कनेक्ट होने के बाद menu से भाषा को चुने.
- अकाउंट बैंकिंग के लिए 1 दबाए.
- अब कॉल पर आपको आपके अकाउंट का बैलेंस बताया जाएगा. बैलेंस बताने के बाद आपको menu में कई सारे option बताए जायेंगे उनको सुने के बाद डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए 0 दबाए.
- अब अपने कार्ड का 16 अंक का नंबर डाले और अपने 12 अंक काअकाउंट नंबर डाले.
- अब आगे अपने डेबिट कार्ड के expiry डेट को डाले.
- खाते धारक के जन्म तरीख को दिया हुए फॉर्मेट में डाले- DDMMYYYY.
- अब अपने डेबिट कार्ड का CVV डाले.
- अब आप अपने पसंद का 4 अंक का ATM पिन डाले.
इस तरह बिना इंटरनेट के आप अपने डेबिट कार्ड के पिन को बना सकते हो.
B] iMobile App के मदद से ICICI bank atm pin generate kaise kare?
अगर आपने iMobile app में रजिस्टर किया है. तो आप अपने डेबिट कार्ड का पिन app में ही बना सकते हो.
- अपने मोबाइल में iMobile app को ओपन करे. अगर आप जानना चाहते हो की iMobile app में कैसे रजिस्टर करे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े- iMobile app में रजिस्टर कैसे करे.
- अब होम पेज से स्क्रीन पर दिए हुए Services के option पर क्लिक करे.
- अब Card PIN Services menu पर क्लिक करे.
- अब नीचे दिए हुए menu से Debit Card PIN Generation के option को चुने.
- अब नए पेज से अपने सेविंग अकाउंट को चुने और अपने डेबिट कार्ड के नंबर को सिलेक्ट करे.
- अब अपना CVV नंबर और 4 अंक का ATM PIN डाले.
- अब एटिएम पिन को दुबारा डाले और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब डेबिट कार्ड के पीछे एक नंबर का ग्रिड छपा हुआ मिलेगा. यह नंबर से स्क्रीन पे पूछे गए नंबर को डाले. जैसे की हमने नीचे फोटो में बताया है.
- इस तरह आप अपने डेबिट कार्ड के पिन को बना सकते हो.
C] आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के द्वारा ICICI bank atm pin generate kaise kare?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://www.icicibank.com/
- अब Login बटन पर क्लिक करे और अपने user id और पासवर्ड को डाले.
- अब menu से CARDS & LOANS के option को चुने और फिर DEBIT/ATM CARD को सिलेक्ट करे.
- अब नए पेज पर आपको virtual डेबिट कार्ड देखने मिलेगा. अब वह से Generate PIN के option को चुने.
- अब नए पेज से अपने सेविंग अकाउंट को चुने और अपने डेबिट कार्ड को नंबर को डाले उसके बाद CVV नंबर को भी डाले.
- अब वेरिफिकेशन करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा. उसे नीचे दिए हुए जग पर डाले और Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब डेबिट कार्ड के पीछे Grid प्रिंटेड नंबर को डाले. जैसे की हमने नीचे फोटो में बताया है.
- अब आप अपने मान के अनुसार 4 अंक का ATM पिन डाले. पिन को दुबारा डाल कर Generate Now के बटन पर क्लिक करे.
इस तरह इंटरनेट बैंकिंग के मदद सेआप अपने डेबिट कार्ड के पिन को बना सकते हो.
D] आईसीआईसीआई बैंक ATM में जा कर ICICI bank atm pin generate kaise kare?
कई सारे लोगो के पास इंटरनेट बैंकिंग का access न होने के कारण लोग इस तरीके के मदद से अपने डेबिट कार्ड के पिन को बनाते है. इसके लिए आपको सिर्फ आपका ATM कार्ड और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर चाहिए.
- अपने डेबिट कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर को साथ लेकर अपने नजदीकी आईसीआईसीआई एटिएम शाखा में जाए.
- कार्ड को मशीन में डाले और फिर भाषा को चुने.
- अब स्क्रीन पर दिए हुए PIN Generation के option को चुने. और फिर Generate OTP के option को सिलेक्ट करे.
- अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाले और Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब स्क्रीन पर खाते धारक के जन्म तरीख को दिया हुए फॉर्मेट में डाले- DDMMYYYY.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा.
- अब एक और बार कार्ड को मशीन में डालकर Pin Generation के option को सिलेक्ट करने के बाद Already have an OTP के option को चुने.
- अपने मोबाइल नंबर पर आएगा हुए OTP को डाले.
- अब आप अपने मान के अनुसार 4 अंक का ATM पिन डाले और उस पिन को दुबारा डाल confirm करे.
SMS द्वारा ICICI bank atm pin generate kaise kare?
मोजुदा समय में SMS द्वारा पिन बनाने की कोई सुविधा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा नहीं दी गई है. आपको उपर दिए हुए किस ही एक तरीके का इस्तेमाल करके ही अपने डेबिट कार्ड का पिन बनाना होगा.
आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड को कैसे activate करे?
डेबिट कार्ड PIN बनाने के बाद आपको आपके डेबिट कार्ड को active करना चाहिए ताकी आप उसे इस्तेमाल कर सके. पता करे की कैसे आप अपने आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड को active कर सकते हो.
सारांश-
आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड के पिन बनाने की प्रोसेस बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको किस ही भी बैंक शाखा में जाने की कोई ज़रूरत नहीं है. अगर आपको उपर दिए हुए ICICI bank ATM PIN generate kaise kare तरीको में कोई भी परेशानी आए तो आप आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट पर जाए या फिर हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.