स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते धारक अब ऑनलाइन तरीके से अपने बैंक अकाउंट को एक शाखा से दुसरे शाखा में बहुत आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है. अगर आपको भी पता करना है की online SBI account transfer kaise kare तो इस पोस्ट को ज़रूर पूरा पढ़े.
Table of Contents
Online SBI account transfer करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए. अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है तो बैंक में भी अपडेट कर के. यह लेख से एसबीआई में मोबाइल नंबर कैसे बदले यह जाने.
- आपने SBI इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर किया होना चाहिए और उसका User ID और Password आपको पता होना चाहिए.
- आपको जिस शाखा में आपका अकाउंट ट्रान्सफर करना है उसका आपको शाखा का नंबर पता होना चाहिए. SBI बैंक के शाखा नंबर जाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे- sbi.co.in
- इस सुविधा का लाभ आपको सिर्फ कुछ सिमित समय में ही मिल सकता है 8 AM तो 8 PM के बीच.
एक शाखा से दुसरे शाखा में एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करे? Online SBI account transfer kaise kare?
नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप अपने अकाउंट को ट्रान्सफर कर सकते हो.
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में SBI इंटरनेट बैंकिंग को ओपन करे- onlinesbi.com
- स्टेप 2 – अब अपने इंटरनेट बैंकिंग के user id और पासवर्ड को डाले और captcha कोड को भी डाले और फिर उसके बाद Login बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – अकाउंट में लॉग इन होने के बाद dashboard से E-services के option पर क्लिक करे.
- स्टेप 4 – अब नए पेज से Transfer of savings account के option पर क्लिक करो.
- स्टेप 5 – अब नए पेज में एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करना होगा. जिसको आपको ट्रान्सफर करना है.
- स्टेप 6 – अब जिस शाखा में आपको अकाउंट ट्रान्सफर करना है उस शाखा का कोड डाले और फिर Get Bank Name के बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 7 – फॉर्म में नीचे दिए हुए I accept terms and condition के option पर क्लिक करे और फिर submit बटन को दबाए.
- स्टेप 8 – अब नए पेज में आपने जो जानकारी डाली है वो सही है या नहीं उसे चेक करे और फिर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 9 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा आपको एक OTP आएगा. उस OTP को डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 10 – अब आपकी request बैंक में submit हो गई है और कुछ ही दिनों के अंदर आपका अकाउंट नए बैंक शखा में ट्रान्सफर किया जाएगा.
इस तरह आपका अकाउंट एक शाखा से दुसरे शाखा में ट्रान्सफर हो जाएगा.
यह ज़रूर पढ़े – एसबीआई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करे? SBI bank me KYC kaise kare?
आपका अकाउंट दुसरे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होने के बाद इन चीजो को करे –
- बैंक शाखा में जाकर नया पासबुक लिजेए. आपको नए पासबुक के लिए 50 रुपया लगेगा.
- बैंक में नए चेक बुक के लिए अप्लाई करे.
ऑनलाइन तरीके से नए चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे?
- अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करे और menu से Request and Enquiries के option को चुने.
- अब Cheque Book Request के option को चुने.
- अब स्क्रीन से अपने अकाउंट नंबर, चेक बुक की संख्या और कितने चेक पन्ने चाहिए यह चुने और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से आपको जो Address चेक बुक पर चाहिए उसको चुने और फिर Submit बटन पर क्लिक करे. पता करे के कैसे आप SBI में अपना पता बदल सकते हो.
- कुछ ही दिनों में आपको एक SMS आएगा. जिसमे बताया जाएगा की पोस्ट द्वारा आपके चेक बुक को बैंक द्वारा भेज दिया या है.
- आप अपने चेक बुक के स्टेटस को ऑनलाइन इंडिया पोस्ट वेबसाइट में जाकर ट्रैक कर सकते हो.
विस्तार में जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े – SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे?
सारांश –
इस पोस्ट में हमने देखा के online SBI account transfer kaise kare. अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट कर के पूछे.