SBI की नेट बैंकिंग सुविधा बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है. आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा अपने फ़ोन मे SBI Yono Lite के मदद से इस्तेमाल कर सकते हो. इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप अपना account घर बैठे manage कर सकते है. Fund Transfer करना, Debit Card को block करना, Cheque book request आदी कई सारी चीज़े आप SBI Netbanking की मदद से कर सकते है. आज के यह पोस्ट में हम SBI Net banking Password change kaise kare यह देखेंगे.
SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- SBI नेट बैंकिंग Username
- SBI अकाउंट नंबर.
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर.
- अकाउंट होल्डर की जन्म दिन.
- SBI ATM कार्ड नंबर, expiry date, और ATM pin.
- SBI प्रोफाइल पासवर्ड.
SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलने की step by step प्रोसेस? SBI net banking password change kaise kare?
SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलने के 3 ऑनलाइन तरीके है.
- ATM Card का इस्तेमाल कर के
- प्रोफाइल पासवर्ड की मदद से
- बैंक ब्रांच में जा कर
हम हर एक मेथड को डिटेल मे देखेंगे –
Method 1 – एटिएम कार्ड के द्वारा SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे https://onlinesbi.sbi/ ये लिंक ओपन करे.
- अब Login option पर click करे फिर “Forgot login / Password” को select करे.
- अब नए पेज से “Forgot My Login Password” इस option को select करे.
- User ID – यहाँ पर अपना UserID डाले.
- Account number – यहाँ पर अपना पूरा अकाउंट नंबर डाले.
- Country – ड्राप डाउन लिस्ट से India को select करे.
- Date of Birth – यहाँ पर आपको आपका जन्म दिन डालना है – format DD/MM/YYYY.
- Mobile number– यहाँ पर बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर डाले.
- Captcha – यहाँ पर captcha कोड सही से डाले.
- अब “Submit” बटन पर click करे.
- अब नए स्क्रीन पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाले.
- नए पेज पर अपने ATM card को लिस्ट मे से select करे और “Confirm” बटन पर click करे.
- अब नए window पेज से इस method को select करे – “Using ATM card details” और “Submit” पर click करे.
- अपने debit card के डिटेल्स को डाले जैसे के – card number, expiry date, cardholder name, SBI ATM PIN, और captcha code.
- एक बार डिटेल्स वेरीफाई हो जाने पर आप अपना नया पासवर्ड यहाँ डाल सकते हो.
- नया पासवर्ड सेट करने के कुछ नियम नीचे दिए गए है.
अब आपने SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड को रिसेट किया है और अब आप यह डिटेल्स को लॉग इन करने के लिए इस्तमाल कर सकते है.
Method 2 – Profile Password के मदद से SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले? Profile Password ki madad se SBI net banking password change kaise kare?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे https://onlinesbi.sbi/ ये लिंक ओपन करे.
- अब Login option पर click करे फिर Forgot login/ Password को select करे.
- अब अपने अकाउंट डिटेल्स डाले जैसे के अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और जन्म तारीख.
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP स्क्रीन पर डाले.
- अब “Using profile password” इस method को select करे.
- अपना SBI प्रोफाइल पासवर्ड डाले.
- अब नया पासवर्ड डाले और उसे दोबारा दर्ज कर के confirm करे.
अब आपका SBI NetBanking password reset हो गया है.
Method 3 -बैंक शाखा से SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले?
यहाँ एक ऑफलाइन प्रोसेस है इस के लिए आपको SBI के किसी एक शाखा मे जाना होगा और वह से नेट बैंकिंग पासवर्ड चेंज करना होगा.
- SBI के नजदीकी शाखा मे जा कर SBI netbanking password reset form की मांग करे.
- उस फॉर्म मे पूछी हुई जानकारी सही सही दर्ज करे जैसे के user id, mobile number, account number.
- उस फॉर्म को फिल करने के बाद उस पर sign करे जो आपके SBI मे रजिस्टर signature है और उस फॉर्म को सबमिट करे.
- आपका net बैंकिंग password कुछ दिनों मे रिसेट हो जाएगा और आपको नया password पोस्ट द्वारा मिलेगा.
सारांश-
इस आसान से लेख मे हमने देखा की SBI net banking password change kaise kare. लेख में दिए गए तीनों method का इस्तेमाल करके आप SBI net banking password reset कर सकते है. अगर आपको कुछ भी परेशानी हो तो नीचे comment कर के ज़रूर पूछे.
Bshshxggx
Ruppura Luhariya mandal bhilwara raj 311403
ShankarlalguZZZZZZZ @gmail.com