SBI बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र. SBI me signature kaise badle?

SBI me signature kaise badle

SBI भारत मे बहुत ही लोकप्रिय बैंक है.SBI की शाखा आज हर एक गाव मे है.SBI कई सरे ऑनलाइन सुविधा देती है. अगर आपका SBI अकाउंट है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की है. हर एक बैंक अकाउंट ओपन करते समय signature देना पड़ता है. अगर आप अपना बैंक मे रजिस्टर किया हुआ signature भुल गए तो आपको काफी तकलिफ हो सकती है. इस लेख मे हम SBI me signature kaise badle ये देखेंगे.

आपको SBI अकाउंट मे अपना हस्ताक्षर कब बदलना पड सकता है?

हस्ताक्षर बदलने के लिए कई सारे कारण हो सकते है जैसे की-

  1. अगर आपकी पुराना हस्ताक्षर बहुत हे आसान है और आप चाहते हो की उस है थोडा मुश्किल बना दे ताकी उसे कोई कॉपी न कर सके.
  2. अगर आपको लगता है के आपके हस्ताक्षर किस ही ने कॉपी कर लिया है तो उसे बदलना ज़रूरी है.
  3. आपकी हस्ताक्षर भूल गए है और उसे बदलना चाहते है तो यह मुन्कीन है.

एसबीआई में हस्ताक्षर बदलने के लिए किन दस्तावेज की ज़रूरत पड़ती है?

आपको आपके सिर्फ identity documents लगेंगे ताकी वह लोग आपके पहचान की जांच कर सके. नीचे दिए हुए किस ही एक डॉक्यूमेंट को आप इस्तेमाल कर सकते है.

  1. आधार कार्ड.
  2. पेन कार्ड.
  3. ड्राइविंग लाइसेंस.

एसबीआई में हस्ताक्षर कैसे बदले? SBI me signature kaise badle?

हस्ताक्षर बदलने की प्रोसेस ऑनलाइन नहीं है आपको बैंक शाखा मे जा कर ही उसे बदलना होगा.

  • स्टेप 1 – SBI के जिस शाखा मे आपका अकाउंट है उस शाखा मे जाए.
  • स्टेप 2 – बैंक मे जाकर बैंक अधिकारी से Signature change फॉर्म ले.
  • स्टेप 3 – अब उस फॉर्म मे सभी जानकारी सही से भरे जैसे की आपकी पुराना हस्ताक्षर और नया हस्ताक्षर.
  • स्टेप 4 – फॉर्म के साथ अपना id प्रूफ भी जोड़े.
  • स्टेप 5 – अब उस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

फॉर्म सबमिट होने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके हस्ताक्षर अपडेट हो जायेंगे.

ज़रूर पढ़े – SBI मे अपना पता कैसे बदले?

अगर आप अपने बैंक अकाउंट के हस्ताक्षर भुल गए तो क्या करे? SBI Signature bhul gaya kya kare?

अगर आप अपना रजिस्टर हस्ताक्षर भुल गए हो तो आप बैंक मे जाकर उसे  बदल सकते हो.

  • स्टेप 1 – आपने जिस बैंक शाखा मे अपना अकाउंट ओपन किया है उस शाखा मे जाकर आपको बैंक अधिकारी से हस्ताक्षर बदलने का फॉर्म लेना है.
  • स्टेप 2 – उस फॉर्म को सही से फिल करने के बाद उसे बैंक अधिकारी के पास सबमिट कर दे.
  • स्टेप 3 – फॉर्म सबमिट करते समय बैंक अधिकारी आप से आपका identity proof मांगेगा जिस के मदद से वो आपको Verifiy कर सके.

आपकी signature 3 दिन के अंदर बैंक के सिस्टम के अंदर अपडेट हो जाएगी.

ज़रूर पढ़े – एसबीआई का CIF नंबर कैसे पता करे?

सारांश –

इस पोस्ट मे हमने SBI me signature kaise badle इस का ऑनलाइन और बैंक शाखा मे जाकर कैसे अपडेट करे यह देखा. अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top