ऑनलाइन तरीके से कोटक बैंक मे पता कैसे बदले? Kotak Bank me address kaise change kare?

kotak bank me address kaise change kare

कोटक बैंक अपने ग्राहकों को कई सारी ऑनलाइन सुविधा देती है. आप घर बैटकर इन सरे सुविधाओ का लाभ उठा सकते हो.ऐसे ही एक सुविधा है जिस के मदद से आप बैंक मे रजिस्टर किया हुआ address बदल सकते हो. तो इस लेख मे हम Kotak Bank me address kaise change kare यह देखेंगे.

Kotak bank me address change करते समय किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
  2. Kotak CRN – आपको CRN पता होना चाहिए ताकी आप इंटरनेट बैंकिंग मे लॉग इन कर सके.
  3. इंटरनेट बैंकिंग access- आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का access होना ज़रूरी है ताकी आप CRN और password के मदद से लॉग इन कर सके.
  4. आधार कार्ड नंबर – आपका Address ऑनलाइन तरीके से बदलने के लिय कोटक बैंक आपके आधार कार्ड के address के साथ वेरीफाई करेगी. इसी लिए बैंक account में KYC पूरी करे.
  5. आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए – आपकी आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  6. अगर आपके पास आधार card नहीं है तो आपके पास कोई तो address proof होना चाहिए.

 ऑनलाइन तरीके से Kotak Bank me Address kaise change kare?

  • स्टेप 1 – आपने मोबाइल/ कंप्यूटर मे कोटक बैंक की नेट बैंकिंग website को ओपन करे- https://netbanking.kotak.com/knb2/
  • स्टेप 2 – अब CRN और password के मदद से लोग इन करे और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाले.
  • स्टेप 3 – main पेज से अपने प्रोफाइल फोटो पे क्लिक करे और ‘View and Edit Profile‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.click on view and edit profile in kotak netbanking (1)
  • स्टेप 4 – नए पेज पर अब Update Address इस option पर click करे.click on update address in kotak net banking
  • स्टेप 5 – स्क्रीन पर अब तीन तरीकों से आपका पता change करने के विकल्प दिखाई देंगे. अपने सुविधा के अनुसार विकल्प चुने. फ़िलहाल हमने Update address using Aadhar number & OTP यह विकल्प को चुना है. पेज में Next बटन पे क्लिक कर के अगले स्क्रीन पर जाये.select update address verification method in kotak netbanking
  • स्टेप 6 – आपने KYC अपडेट करते वक़्त जो आधार कार्ड का नंबर डाला है वो automatically यहा पर आएगा.
  • स्टेप 7 – अब Agree with term and condition इस option पर tick करे और फिर Send OTP बटन पर click करे.press send otp button to recieve otp to change address
  • स्टेप 8 – आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको OTP आएगा इस OTP को नए पेज पर दर्ज करे और Submit बटन पर click करे.aadhar otp verification to change address in kotak
  • स्टेप 9 – आधार से लिंक किया हुआ address बैंक automatically यहाँ पर दिखायेगी अगर आपको आपका address बदलना है तो यहा पर आप आपना नया Address डाल सकते हो.
  • स्टेप 10 – आपका address सही से डालने के बाद Update address बटन पर click करे.
  • स्टेप 11 – अब नए स्क्रीन पर आपको address change का Success मेसेज आएगा उस पर request ID भी दिया होगा.

इस तरह बैंक मे आपका address update हो गया है. इस नए address पर आप चेक बुक/बैंक statement भी ऑर्डर कर सकते हो.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक एटिएम पिन कैसे चेंज करे? Kotak Bank ATM PIN kaise change kare?

बीना आधार कार्ड के Kotak bank me address kaise change kare?

अगर आपके पास आधार card नहीं है तो आप भी आप किसही एक address proof के मदद से कोटक बैंक मे address बदल सकते हो.

  • स्टेप 1 – आपने मोबाइल/ कंप्यूटर मे कोटक बैंक की नेट बैंकिंग website को ओपन करे.
  • स्टेप 2 – अब CRN और password के मदद से लोग इन करे और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाले.
  • स्टेप 3 – main पेज से अपने प्रोफाइल फोटो पे क्लिक करे और ‘View and Edit Profile‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
  • स्टेप 4 – नए पेज पर अब Update Address इस option पर click करे.
  • स्टेप 5 – स्क्रीन पर अब तीन तरीकों से आपका पता change करने के विकल्प दिखाई देंगे. अपने सुविधा के अनुसार विकल्प चुने. फ़िलहाल हमने Update address by uploading Address proof यह विकल्प को चुना है. पेज में next बटन पे क्लिक कर के अगले स्क्रीन पे जाये.select update address verification method in kotak netbanking
  • स्टेप 6 – अब लिस्ट मे दिए हुए option मे से एक address proof के टाइप को select करे उस का address proof का PDF, image file को अपलोड करे.
  • स्टेप 7 – अब document अपलोड करने के लिए Submit button पर click करे.
  • स्टेप 8 – Document successfully अपलोड होने के बाद आपको Service Request नंबर मिलेगा.
  • स्टेप 9 – 7 दिनों के अंदर आपका address बैंक के सिस्टम मे अपडेट हो जाएगा और अपडेट होने पर इस का आपको SMS/Email.

इसी तरह आप अपने नए पते का प्रूफ जोड़ कर अपना पता कोटक बैंक में बदल सकते है.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक मे आपना ईमेल आईडी कैसे बदले?

Digi Locker की मदद से कोटक बैंक में अपना पता कैसे बदले?

select update address verification method in kotak netbanking

आप अब अपना पता Digi Locker में सेव किये ही आधार के जरिये भी अपडेट कर सकते है. आपको सीर्फ Digi Locker में लॉग इन करने है और Aadhar card का access देना है.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सारांश-

कोटक बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन तरीके से पता बदलने की सुविधा देती है. आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की मदद से यह प्रोसेस कर सकते हो. अगर आपको Kotak bank me address kaise change kare इस से जुड़े कोई भी परेशानी है तो नीचे कमेंट में ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

6 thoughts on “ऑनलाइन तरीके से कोटक बैंक मे पता कैसे बदले? Kotak Bank me address kaise change kare?”

error:
Scroll to Top