कोटक बैंक में केवायसी कैसे करे? Kotak Bank me KYC kaise kare?

kotak bank me kyc kaise kare

बैंक अकाउंट में KYC अपडेट करना अब ज़रूरी हो गया है. RBI rule के अनुसार अब आपको अपने सेविंग अकाउंट में अपना पता, आईडी प्रूफ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी यह सभी अपडेट होना चाहिए. कोटक बैंक आपको KYC करने की सुविधा देती है. आप अपने account की KYC आसानी से ब्रांच में जा कर या ऑनलाइन तरीके से भी पूरी कर सकते है. यह लेख में Kotak Bank me  KYC kaise kare यह विस्तार में बताया है.

कोटक बैंक में KYC अपडेट करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपका Identity Proof – ID प्रूफ में आप PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदी दे अकते है.
  2. Address Proof – पते का प्रमाण करने के ले आधार कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई भी मान्यता प्राप्त दस्तावेज.
  3. PAN Card – PAN को अपने बैंक account के साथ लिंक करना अनिवार्य है.
  4. आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए. Gmail से आप फ्री में ईमेल आईडी बना सकते है.
  5. अगर आपने मोबाइल नंबर बदला है तो नया नंबर भी आप KYC form से बदल सकते है.

कोटक बैंक में केवायसी कैसे करे? Kotak Bank me KYC kaise kare?

अपने कोटक बैंक अकाउंट में KYC करने के लिए २ तरीको से आप यह काम कर सकते है. अगर आपको KYC के लिए ज़रूरी सभी चीज़े एक साथ पूरी करनी है तो ब्रांच में जा कर एक फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म से आपका address, email id, mobile , id proof, PAN आदी सभी चीज़े उपडेट हो जाएगी.

दुसरे तरीके में आप KYC से जुड़े चीज़े एक एक कर के ऑनलाइन तरीके से अपडेट कर सकते है. हम दोनों भी तरीको को विस्तार में जानेंगे.

यह भी पढ़े – कोटक बैंक CRN नंबर कैसे पता करे? Kotak bank CRN number kaise pata kare?

तरीका 1 – अपने कोटक बैंक अकाउंट का KYC कैसे करे? Branch se Kotak Bank  me KYC kaise kare?

  1. अपने एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ, फोटो के साथ ब्रांच में जाये.
  2. मदद काउंटर से Kotak Bank KYC Update Form की मांग करे.
  3. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरे. आपको जो चीज़े बदलनी है वह भी सही सही भरे.
  4. फॉर्म में अपना फोटो लगाये और हस्ताक्षर करे.
  5. यह फॉर्म के साथ अब अपना एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ भी जोड़े.
  6. बैंक अधिकारी अब आपके ओरिजिनल दस्तावेजों को जांचेंगे और सभी जानकारी सही है या नहीं इसकी पुष्टि करेंगे.
  7. फॉर्म सही होने पर जमा किया जायेगा और ७ दिन में आपकी KYC पूरी हो जाएगी.

ज़रूर पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

तरीका २ – ऑनलाइन तरीके से Kotak Bank KYC kaise kare?

ऑनलाइन या ऑफलाइन तारिक से आपको एक एक कर के चीजों को अपडेट करना है –

अ) पता अपडेट करेकोटक नेट बैंकिंग से आप अपना पता आसानी से बदल सकते है. सीके लिए आपके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है. हमने इसके बारे में विस्तार में अलग से लेख में बताया है – ऑनलाइन तरीके से कोटक बैंक मे पता कैसे बदले?

ब) मोबाइल नंबर बदले – आप अपने अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर आसानी से बदल सकते है. यह लेख से पता करे – कोटक महिंद्रा बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले?

क) Email ID बदले – नेट बैंकिंग की मदद से आसानी से अपना ईमेल आईडी बदले.

ड) हस्ताक्षर बदले – ब्रांच में जा कर कभी भी आप अपना हस्ताक्षर बदल सकते है.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक एटिएम पिन कैसे चेंज करे? Kotak Bank ATM PIN kaise change kare?

सारांश

आप अपने कोटक बैंक का kyc आसानी से कर सकते है. हमने यह लेख में kotak bank me KYC kaise kare इसके बारे में २ तरीके देखे. अगर आपको KYC करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

41 thoughts on “कोटक बैंक में केवायसी कैसे करे? Kotak Bank me KYC kaise kare?”

error:
Scroll to Top