ICICI bank अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सिविधाये देती है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट से जुड़े काम ऑनलाइन घर बैठे पुरे कर सकते है. अगर आपने अपना घर बदला है या दुसरे शहर/राज्य में रहने गए है तो बैंक अकाउंट में अपना पता अपडेट करना ज़रूरी है. पता अपडेट न होने से आप चेक बुक, एटिएम कार्ड, स्टेटमेंट आदी पते पर नहीं पा सकते है. यह लेख में आईसीआईसीआई में पता कैसे बदले इसके बारे में बताया है. यह लेख में ‘icici bank me address change kaise kare’ के बारे में दी गई सभी जानकारी विस्तार में आसान शब्दों में बताई गई है.
Table of Contents
आईसीआईसीआई बैंक में पता बदलने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- ICICI बैंक का net banking userid और password आपको पता होना चाहिए.
- आपके पास नया पता जिसमे हो और आपका नाम है वैसा कोई भी एक पते का साबुत हो.(नीचे लिस्ट दी गई है)
ICICI me address change करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- नरेगा कार्ड
- लाईट बिल
- फ़ोन बिल
आईसीआईसीआई बैंक में पता कैसे बदले? icici bank me address change kaise kare?
आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन तरीके से अपना पता आसानी से बदल सकते है.
- सबसे पहले अपने फ़ोन या कंम्पूटर में आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग की वेबसाइट को खोले – https://www.icicibank.com/
- अपने userid और password दर्ज करे और अकाउंट में लॉग इन कर ले.
- अब डैशबोर्ड से मेन मेनू से ‘Overview’ ऑप्शन पे क्लीक करे.
- अब drop-down menu से ‘Financial Journey‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब आपके सामने कई सारी जानकारी दिखाई देगी. यहाँ पर ‘View All‘ यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब खुल गए पेज से ‘Address Change‘ यह विकल्प को चुने.
- अपने फ़ोन में अब OTP प्राप्त होगा. यह otp पेज पर दर्ज करे.
- अपना नया एड्रेस यहाँ पर सही सही दर्ज करे जिसमे पिन कोड भी लिखे.
- अब Address Proof में आपको जो दस्तावेज देना है वह यहाँ पर Upload करे.
- सभी जानकारी सही होने के बाद Next बटन पर क्लिक करे.
ज़रूर पढ़े – ICICI एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?
आपका पता अब बदल चूका है. ७ दिन में अपना पता सिस्टम में बदल दिया जायेगा.