आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का User ID कैसे बदले? ICICI net banking ka user id kaise change kare? [२ मिनट का प्रोसेस]

ICICI net banking ka user id kaise change kare

क्या आपके पास आईसीआईसीआई का अकाउंट या फिर credit card है? अगर हा तो बैंक ने आपको इंटरनेट बैंकिंग के सुविधा ज़रूर दी होगे. इंटरनेट बैंकिंग के सुविधा का लाभा उठाने के लिए आपको आपका यूजर ID और पासवर्ड पता होना ज़रूरी है. आप को यूजर ID बैंक मे अकाउंट ओपन करते समय या फिर credit card लेते समय मिलता है.

लेकिन किसी कारण आप अपना यूजर ID भुल गए तो आप इंटरनेट बैंकिंग के सुविधाओ का लाभ नहीं उठा सकते हो. आईसीआईसीआई बैंक एक अच्छा तरीका देता है जिसके मदद से आप भूले हुए यूजर ID को वापस पा सकते हो वो भी कुछ हे मिनटों मे, इस लेख मे हम ICICI net banking ka user id kaise change kare ये स्टेप by स्टेप method मे देखेंगे.

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का User ID बदलने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?

  1. ये प्रोसेस करते वक़्त आपने बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  2. आपके पास ICICI बैंक का अकाउंट नंबर या फिर debit card नंबर होना चाहिए.
  3. Debit card के पीछे छपा हुआ ग्रिड आपके पास रखे.
  4. अगर आपके पास ICICI का credit card है तो आपको credit card नंबर पता होना चाहिए.

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का user ID कैसे बदले? ICICI net banking ka user id kaise change kare?

अगर आपके पास सिर्फ आईसीआईसीआई का credit card अकाउंट है तो आप बहुत ही आसानी से अपना user ID पा सकते हो. हम आपको एक और तरीका बताएँगे ताकी अकाउंट होल्डर भी debit card वेरिफिकेशन के मदद से अपना User ID पा सकते हो.

Method 1 – बैंक अकाउंट/डेबिट कार्ड की मदद से ICICI net banking ka user id kaise change kare?

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे ICICI नेट बैंकिंग के website को open करे- https://www.icicibank.com/
  • स्टेप 2– फिर अगले स्क्रीन पर ‘Get User ID‘ इस option पर click करे.get user id option pe click kare
  • स्तेप 3 – अब नए स्क्रीन से अकाउंट नंबर या फिर डेबिट कार्ड नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करे. (मैंने यहा पर अकाउंट नंबर के ऑप्शन को चुना है).select verification method to get icici user id
  • स्टेप 4 – अब अपना अकाउंट नंबर डाल कर ‘GO‘ बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 5 – अब आपका बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर डाले और फिर से ‘GO‘ बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 6 – अब अगले स्क्रीन पर आपको आपके डेबिट कार्ड के पीछे लिखे हुए अंक को डालना है.enter debit card grid number to change user id in icici
  • स्टेप 7 – अब अंक सही से डालने के बाद ‘GO‘ बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 8 – अब आपको SMS द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ICICI का USER ID मिलेगा.

इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको आपका User ID SMS द्वारा मिल जाएगा.

जरूर पढ़े – आईसीआईसीआई एटिएम पिन कैसे चेंज करे?

Method 2 – credit card के द्वारा ICICI net banking ka user ID kaise change kare?

अगर आपके पास ICICI का credit card है और आपको नेट बैंकिंग का user id बदलना है तो यह काम भी आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते है.

  • स्टेप 1 – सब से पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे ICICI नेट बैंकिंग के website को open करे- https://www.icicibank.com/
  • स्टेप 2 – अब Login बटन पर क्लिक करे और फिर ‘Get User ID‘ इस ऑप्शन को सीलेक्ट करे.
  • स्टेप 3 – अब नए window मे जाकर ‘Credit card‘ नंबर  इस option को select करो.
  • स्टेप 4 – अभी फ़िलहाल हमारे पास सिर्फ Credit Card है इस लिए हमने credit card के option को चुना अब आगे हम हमारा credit card नंबर डालेंगे.
  • स्टेप 5 – अब अपना मोबाइल नंबर डाल के ‘GO‘ बटन पर click करेंगे.
  • स्टेप 6 – अब आपको SMS द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ICICI का USER ID मिलेगा.

इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप अपने ICICI User ID को पता कर सकते हो. एक बार आपको आपका User ID पता होगा फिर आप अपना नया password भी बना सकते हो. नया password बनाने के लिए आप इस पोस्ट को पढे- आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदले?

सारांश-

जैसे के हमने देखा के हम कुछ हे मिनटों के अंदर अपना ICICI बैंक के यूजर id को वापस पता या फिर नया बना सकते है. अगर आपको इस लेख मे कुछ भी परेशानी है तो नीचे comment करके.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top