आईसीआईसीआई एटिएम पिन कैसे चेंज करे? ICICI ATM PIN kaise change kare?

icici atm pin kaise change kare

आईसीआईसीआई बैंक आपको एटिएम कार्ड सम्बंधित सुविधाए ऑनलाइन तरीके से मैनेज करने की सेवा देती है. आप अपने आईसीआईसीआई बैंक एटिएम कार्ड का पीन घर बैठे आसानी से बदल सकते है. यह लेख में हम icici atm pin kaise change kare सीके बारे में विस्तार में आसान शब्दों में जानेंगे.

आईसीआईसीआई एटिएम पिन बदलने के लिए ज़रुरी चीज़े –

  1. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना ज़रुरी है.
  2. एटिएम कार्ड का नंबर और CVV आपको पता हो.
  3. आपकी जन्म तिथि.
  4. iMobile App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो और लॉग इन करने के लिए MPIN पता होन चाहिए.
  5. ICICI Net Banking का Username और Password आपको पता होना चाहिए.

आईसीआईसीआई एटिएम पिन कैसे चेंज करे? ICICI ATM PIN kaise change kare हिंदी में पूरी जानकारी.

फ़िलहाल एटिएम पिन बदलने के लिए 3 तरीके मौजूद है –

  1. iMobile App से
  2. net banking से
  3. ATM मशीन से
  4. ICICI फ़ोन बैंकिंग को कॉल लगा कर

हम यह सभी तरीकों को एक एक कर के विस्तार में जानेंगे. आप इन में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर के अपना एटिएम कार्ड का पिन बदल सकते है.

तरीका १ – iMobile App से आईसीआईसीआई एटिएम पिन कैसे बदले?

  1. अपने फ़ोन में iMobile Pay app को ओपन करे. अगर आपके पास iMobile app नहीं है तो फ्री में download कर के उसमे रजिस्टर कर ले.
  2. MPIN दाल के एप में लॉग इन कर ले.
  3. अब होमपेज से ‘Debit Card‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.click on debit card option on imobile app
  4. अब खुल गए नए पेज से ‘Generate PIN‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.click on generate pin option in imobile app
  5. नए पेज पे अपना अकाउंट नंबर और कार्ड नंबर चुने. अब आगे CVV नंबर सही सही एंटर करे.enter cvv and new atm pin in imobile app
  6. इसी पेज में अब अपना नया ४ अंक का एटिएम पिन बनाये.
  7. पिन को एक बार फिर से सही सही दर्ज करे और ‘Submit’ बटन पे क्लिक करे.
  8. अब आपके कार्ड के पीछे एक ग्रिड छापा होगा. यह ग्रिड की मदद से स्क्रीन पर पूछे गए इंग्लिश अक्षरों के साथ बने हुए अंको को सही सही दर्ज करे और ‘SUBMIT’ बटन पे क्लिक करे.enter grid number printed on backside of the card

आपका पिन अब बदल चूका है. आप अपने एटिएम कार्ड को कए पिन के साथ इस्तेमाल कर सकते है.icici atm pin change done using imobile app

ज़रूर पढ़े – ICICI एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?

तरीका २ – नेट बैंकिंग की मदद से ICICI ATM PIN kaise change kare?

  1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में icici net banking की website को ओपन करे – https://www.icicibank.com/
  2. अपने userid और password से लॉग इन कर ले.
  3. होमपेज से menu से ‘CARDS‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
  4. अब खुल गए menu में से ‘ATM CARD‘ ऑप्शन को चुने.click on atm card in icici net banking
  5. अब नए पेज में से ‘Generate ATM PIN‘ के ऑप्शन पे क्लिक करे.click on generate atm pin in icici net banking
  6. नए पेज में आपका account नंबर और कार्ड नंबर चुने और ‘CVV number’ सही सही दर्ज करे.enter cvv to generate icici atm pin
  7. नए स्क्रीन पे अब आपको otp दर्ज करना है. यह OTP आपके मोबाइल नंबर में SMS से भेजा जायेगा.
  8. नए पेज में आपको एटिएम के पीछे छपा हुआ ग्रिड मिलेगा. यहाँ से इंग्लिश अक्षरों के साथ छपे हुए नंबर को सही सही दर्ज करे.enter number gridi to change atm pin through net banking
  9. अब आप नया पिन बना सकते है. पिन को एक बार और सही सही दर्ज करे और ‘Submit’ बटन पे क्लिक करे.enter new icici atm pin

अब आपकी icici atm pin kaise change kare की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आप अपने कार्ड को नए पिन के साथ इस्तेमाल कर सकते है.icici atm pin change done using netbanking

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

 तरीका ३ – फ़ोन बैंकिंग से ICICI ATM PIN कैसे बदले? Phone banking se ICICI ATM PIN kaise change kare?

  1. अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर से ICICI customer care को फ़ोन करे – 18601207777
  2. कॉल से IVRS menu को सुने और ‘Banking Account‘ को चुने.
  3. अब ‘Generate Debit Card PIN‘ को चुने.
  4. अब बताने जाने पर आपके कार्ड का नंबर, CVV और आपकी जन्म तिथि सही सही दर्ज करे.
  5. अब आप अपने कार्ड के लिए नया पिन बना सकते है.

तरीका ४ – एटिएम से ICICI ATM PIN kaise change kare?

  1. नजदीकी ICICI एटिएम में जाये.
  2. अपने card को इन्सर्ट करे और ‘Generate PIN‘ को चुने.
  3. अब Generate OTP को क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  4. आपके फ़ोन पर अब एक OTP आएगा यह ध्यान में रखे.
  5. स्क्रीन पर अब अपनी जन्म तिथि सही सही दर्ज करे.
  6. अगले स्क्रीन से ‘Already have OTP‘ पे क्लिक करे.
  7. अब OTP दर्ज करे और अब आप अपना नया पिन बना सकते है.

पिन बनाने के बाद आपको SMS से इसके बारे में बताया जायेगा. इसके बाद आप अपना एटिएम कार्ड नए पिन के साथ कही भी इस्तेमाल सकते है.

सारांश

हमने इस लेख में ICICI बैंक का एटिएम पिन कैसे बदले इसके बारे में विस्तार में जाना. आप कुल ४ तरीकों से अपने कार्ड का पिन आसानी से बदल सकते है. अगर आपको अपने एटिएम या बैंक account के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top