ICICI एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे? ICICI ATM card block kaise kare? [In 1 minute]

ICICI ATM card block kaise kare

ICICI बैंक आपने ग्राहकों को कई सारी ऑनलाइन डिजिटल बैंकिंग सुविधा आपने नेट बैंकिंग/ मोबाइल app के द्वारा देती है. उनके debit card के मदद से आप ऑनलाइन transaction, ATM से cash निकालने और शॉपिंग मॉल मे card स्वाइप करने के सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो. अगर किसी कारण आपका card खो गया तो आप उसे तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हो. ICICI बैंक ने कार्ड ब्लॉक करने के कई सरे तरीके दिए है. इस लेख मे हम ICICI atm card block kaise kare ये देखेंगे और उसके सारे तरीकों को स्टेप by स्टेप जानेंगे..

ICICI ATM card block करने के लिए किन चीज़ो के ज़रूरत है?

नीचे दिए हुए चीजों मे से कोई एक चीज आपके पास होना ज़रूरी है.

  1. Register mobile number – आपके पास बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर चाहिए.
  2. मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी आप उस से कॉल लगा सकते हो.
  3. ICICI Internet Banking User ID और password.
  4. आपके मोबाइल मे iMobile app होना चाहिए और उस पर आप रजिस्टर होने चाहिए.

⚠ ICICI ATM card Block करने से पहले इन चीज़ो को समझे –

  • Permanent Block -अगर आपका card चोरी, ख़राब गया है तो आपको उसे हमेशा के लिए ब्लॉक करना होगा.एक बार card ब्लॉक होने के बाद आप उसको unblock नहीं कर सकते हो आपको नया कार्ड ही लेना पड़ेगा.
  • Temporary Block – अगर आपका card खो गया है और आपको लगता है की आप उसे खोज सकते हो तो आप उसे कुछ समय के लिए ब्लॉक कर सकते हो और फिर वापस मिलने के बाद उस है unlock भी कर सकते हो.

ICICI एटिएम कार्ड को ऑनलाइन/ऑफलाइन तारीके से कैसे ब्लॉक करे? ICICI ATM card block kaise kare?

ICIC ATM card को तुरंत block करने के लिए  4 तारीके है.

  1. Customer care को कॉल करके.
  2. iMobile के मदद से.
  3. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.
  4. WhatsApp की मदद से.

हम हर एक method को डिटेल मे देखेंगे.

Method 1 – Customer care को कॉल करके ICICI ATM card block kaise kare?

  1. Step1: आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए हुए नंबर पर कॉल करे- ICIC debit card block number – 18001038181
  2. Step2: अब 0 प्रेस करे ताकी उन्हें पता चले की आप का card खोया है.
  3. Step3: अब 1 प्रेस करे ताकी उन्हें पता चले की आप का debit card खोया है.
  4. Step4: अब debit card ब्लॉक करने के लिए 1 प्रेस करे.

ज़रूर पढ़े – ICICI में होम लोन स्टेटस कैसे देखे?

Method 2 – iMobile app के द्वारा ICICI ATM card block kaise kare?

अगर आपने iMobile app को पहले से ही install करना है और उस मे रजिस्टर किया है तो आप आपना debit card कुछ ही सेकंद मे ब्लॉक कर सकते हो.

  1. Step1: अपने मोबाइल मे iMobile app को password डाल के लोग इन करे.
  2. Step2: अब homepage से Services option को select करे.
  3. Step3: अब card service इस option को select करे.
  4. Step4: अब sub menu से Block/Unblock Debit Card option को select करे.imobile app me block debit card option select kare
  5. Step5: अब नए पेज से आपने अकाउंट नंबर, card नंबर और card ब्लॉक के टाइप (Temporary/Permanent) को select करे.block icici debit card through imobile app
  6. Step6: अब आप card ब्लॉक करने के लिए Submit बटन पर click करे.

ज़रूर पढ़े – बिना लॉग इन किये आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

Method 3 – इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा ICICI ATM card block kaise kare?

  1. Step1: आपने मोबाइल/कंप्यूटर मे ICICI बैंक के website ओपन करे- https://www.icicibank.com/
  2. Step2: अब लॉग इन बटन पर click करे और आपना “User ID” और “password” डाले.
  3. Step3: उसके बाद main menu से “CARDS&LOANS” option को select करे.
  4. Step4: अब “Debit/ATM card” option पर click करे.icici net banking me debit card option ko select kare
  5. Step5: अब नए पेज पर आपको card डिटेल दिखेंगे वहा पर आपको “Block card” के option को select करे.block icici debit card through net banking
  6. Step6: अब नए पेज से आपने अकाउंट नंबर, card नंबर और card ब्लॉक के टाइप (Temporary/Permanent) को select करे.
  7. Step7: आपने card ब्लॉक करने के कारण को भी select करे.
  8. Step8: अब terms and condition के option को पढ के tick mark करे.
  9. Step9: अब आप card ब्लॉक करने के लिए Submit बटन पर click करे.

Method 4 -WhatsApp के मदद से ICICI ATM card block kaise kare?

इस method से आप अपना card ब्लॉक बहुत ही आसानी और जल्दी के सकते है.

  1. Step1: आपने मोबाइल मे ICIC WhatsApp बैंकिंग नंबर को save करे – +918640086400
  2. Step2: अब WhatsApp पर Hi मेसेज टाइप करके send करे.
  3. Step3: अब उस मेसेज के रिप्लाई मे आपको Main Menu रिसीव होगा.
  4. Step4: अब main menu से Block/Unblock card option को select करे.
  5. Step5: अब लिस्ट से अपना card select करे.
  6. Step6: अब आप card को temporary/Permanent दोनों मे से किसी एक को सिलेक्ट कर के ब्लॉक कर सकते हो .
  7. Step7: इस तरह आप का card ब्लॉक हो जाएगा.

सारांश

इन 4 method का इस्तेमाल करके आप आसानी से आपने ICICI debit card को ऑनलाइन/ऑफलाइन तरीके से ब्लॉक कर सकते है.अगर आपको ICICI बैंकिंग के बारे मे और कुछ सवाल है तो इन ICICI बैंक के पोस्ट को पढ़े. अगर आपको इस लेख मे कुछ परेशानी हो तो नीचे comment करके पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top