कोटक बैंक में पैन कार्ड लिंक कैसे करे? Kotak Bank me PAN kaise link kare? [सिर्फ 5 मिनट में]

Kotak Bank me PAN kaise link kare

कोटक बैंक में आप बिना नेट बैंकिंग के आसानी से अपना PAN लिंक करा सकते है या update करा सकते है. आपका पैन नंबर बैंक खाते के साथ लिंक करना अब ज़रूरी हो गया है. अगर आपने account खुलवाते समय PAN number नहीं दिया है तो उसे बैंक में अपडेट करना ज़रूरी है. हम यह लेख में Kotak Bank me PAN kaise link kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे. लेख में बिना इंटरनेट बैंकिंग के और बिना ब्रांच जाये कैसे आप आसानी से अपना पैन कार्ड लिंक करा सकते है यह बताया है.

कोटक बैंक में पैन लिंक करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपके पास बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है.
  2. अकाउंट होल्डर की जन्म तिथि.
  3. CRN नंबर
  4. अपने debit card का नंबर, ATM PIN और CVV आपको पता हो.
  5. मोबाइल नंबर एक्टिव हो ता की बैंक से भेजा OTP प्राप्त हो सके.

यह सभी चीज़े अगर आपके पास है तो आप नीचे दिए गए step का अनुसरण कर के आसानी से पैन लिंक करा सकते है.

बिना इंटरनेट बैंकिंग के कोटक बैंक में पैन कार्ड लिंक कैसे करे? Kotak Bank me PAN kaise link kare?

नीचे दिए गए निर्देशों का अचूक अनुसरण करे –

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में कोटक बैंक की website को खोले – https://www.kotak.com/en/home.html
  2. अब ‘Service Request‘ यह ऑप्शन को menu में से चुने.click on service request in kotak website
  3. अब खुल गए पेज से ‘Update your PAN‘ यह ऑप्शन पे क्लिक करे.click on update pan in kotak website
  4. अगले पेज में एक फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म में आपका मोबाइल नंबर, जन्म तिथि या CRN नंबर दर्ज करे और Send OTP बटन पे क्लिक करे.enter mobile number and date of birth to link pan in kotak
  5. अब अगले पेज में मोबाइल नंबर में प्राप्त हुआ OTP दर्ज करना है.
  6. खुल गए नए पेज में अपना PAN नंबर दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे.

आपका PAN card link request अब सबमिट हो गई है. पैन की डिटेल वेरीफाई करने के बाद ७ दिन में आपका पैन account के साथ लिंक हो जायेगा.

सारांश

आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही आने कोटक बैंक के अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कर सकते है. अगर आपको Kotak Bank me PAN kaise link kare इसके बारे में किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

8 thoughts on “कोटक बैंक में पैन कार्ड लिंक कैसे करे? Kotak Bank me PAN kaise link kare? [सिर्फ 5 मिनट में]”

error:
Scroll to Top