ICICI में होम लोन स्टेटस कैसे देखे? ICICI me home loan status kaise dekhe?

ICICI me home loan status kaise dekhe

ICIC काफी सस्ते दम मेHome loan schemes हर एक व्यक्ति को आकर्षक इंटरेस्ट रेट मे उपलब्ध करते  है आप ऑनलाइन तरीके से ICIC Home loan के लिए अप्लाई कर सकते हो उसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल पर आप को कुछ ज़रूरी जानकारी और documents अपलोड करने है  ICICI आपने  ग्राहक को pre approved Home loan के सुविधा भी देती है आपके Home loan के लिए अप्लाई करने के बाद ICIC बैंक कुछ ही  दिनों मे उसे फाइनल अप्रूवल देती है. इस लेख मे हम मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से ICICI me home loan status kaise dekhe इस के बारे मे विस्तार मे जानेंगे.

ICICI home loan tracking के लिए आवश्यक जानकारी –

  1. ICICI home loan एप्लीकेशन ID नंबर.
  2. बैंक मे रजिस्टर्ड किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है
  3. मोबाइल नंबर एक्टिव होना जरूरी है ताकि उस पर आया हुआ OTP आप SMS द्वारा प्राप्त कर सकते है.

ICICI में होम लोन स्टेटस कैसे देखे? ICICI me home loan status kaise dekhe?

आपने ICIC home loan application status के अप्रूवल जाने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करे –

  1.  ICIC home loan status चेक करने के लिए नीचे दिए गए वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ओपन करे- https://www.icicibank.com/Personal-Banking/loans/home-loan/trackmyloan.page
  2.  ओपन किये गए पेज पर ‘Track Loan Status Now’ पर click करे.
  3. नए पेज पर अपना लोन  application number और  mobile number डाले उस के बाद Send OTP पर click करे.enter icici home loan application number and mobile number
  4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिलेगा इस OTP को स्क्रीन पर डाले और LOGIN बटन पर click करे.
  5. नए पेज पर आपको आपका Loan approval status के इनफर्मेशन ५ स्टेप मे मिलेगी.check icici home loan status (1)
  6. यहाँ पर आपको आपके Relationship  मैनेजर का कांटेक्ट नंबर मिलेगा अगर आपको  लोन अप्रूवल के बारे मे कुछ भी प्रश्न हो तो आप उनको संपर्क कर सकते हो.

ज़रूर पढ़े – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF file se password kaise hataye?

सारांश

हम आसानी से अपना होम लोन का एप्लीकेशन का स्टेटस online देख सकते है. आईसीआईसीआई होम लोन स्टेटस देखने का तरीका हमने इस लेख में देखा. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top