SBI ATM ब्लॉक कैसे करे सर्फ 1 मिनट में? SBI ATM Card block kaise kare?

SBI ATM Card block kaise kare

SBI bank में अगर आपका खाता है तो आप आसानी से अपने ATM card की मदद से online shopping , ATM cash withdraw आदी कम कर सकते है. अब तो आप बिना PIN डाले POS मशीन को सिर्फ टच कर के भी पेमेंट कर सकते है. यह Tap & Pay feature से रिस्क भी बढ़ जाती है. अगर आपका card चोरी हो जाता है तो कोई भी 4000 रुपयों तक shopping कर सकता है. ऐसे में आपको तुरंत आपका SBI card card block करना चाहिए. हम यह  लेख में sbi atm card block kaise kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.

SBI block करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. Bank Registered Mobile Number – बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिये और एक्टिव होना चाहिए ता की SMS भेज सके.
  2. Card number – ATM Card Number आपको पता होना चाहिए.
  3. SBI Account number -आपका account नंबर आपको पता होना चाहिए.
  4. Date of birth – अपनी जन्म तिथि आपको पता होनी चाहिए.
  5. Active Number – कॉल करने के लिए और SMS भेजने के लिए आपके नंबर पे पर्याप्त balance होना चाहिए और SMS भेज सके ऐसा रीचार्ज किया हो.
  6. SBI Internet banking Login DetailsUsername और password आपके पास होना ज़रूरी है.
  7. SBI प्रोफाइल पासवर्ड आपको पता होना ज़रूरी है.

हांलाकि sbi एटिएम कार्ड ब्लॉक करने के किए यह सभी चीज़े आपके पास होना ज़रूरी नहीं है लेकिन अलग अलग तरीकों के लिए इनमे से चीज़ें होना ज़रूरी है.

SBI ATM ब्लॉक कैसे करे? SBI ATM Card block kaise kare?

एसबीआई का एटिएम कार्ड ब्लॉक करना बहुत आसान है. बैंक ने online, sms और call ऐसे बहुत सरे ऑप्शन दिए है जिससे आप आसानी से किसी भी वक्त तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है.

SBI ATM block करने के तरीके –

  1. SBI ATM block number पे Call कर के.
  2. SMS भेज कर.
  3. इंटरनेट बैंकिंग से.
  4. मोबाइल App से.

हम सभी तरीकों से SBI ATM Card block kaise kare इसके बारे में विस्तार में step by step तरीके से जानेंगे.

तरीका 1 – SBI ATM card को कॉल कर के तुरंत block कैसे करे?

block atm by calling and sms

  1. अपने ATM card को block करने के लिए अपने रजिस्टर फ़ोन से यह नंबर पर कॉल करे –

    SBI ATM Card block toll free number18004253800

  2. कॉल कनेक्ट होते ही IVRS menu सुने और भाषा चुने.
  3. अब card block करने के लिए 0 बटन दबाए.
  4. अब आप मोबाइल नंबर+कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर +अकाउंट नंबर दर्ज कर के अपना SBI ATM block कर सकते है. IVRS से सही ऑप्शन चुने और कीपैड पे बटन दबाए.
  5. अगर आपके पास मोबाइल नंबर या card नंबर/account नंबर नहीं है तो Executive से बात करने का विकल्प चुने.
  6. एजेंट से बात कर के आपका नाम, जन्म तिथि आदी चीज़े बता दे और अपना card block करे.

ज़रूर पढ़े – SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे?

तरीका2 – SMS भेज कर SBI ATM kaise block करे?

  1. अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर पे SMS App ओपन करे.
  2. new sms क्रिएट करे और टाइप करे – BLOCK <space> Last four digit of card
  3. अब यह sms को 567676 पे भेज दे.
  4. अगर आपने सही sms भेजा है तो आपका card तुरंत block हो जाएगा. आपको ईसीके बारे में SMS भी प्राप्त होगा.

ज़रूर पढ़े – SBI में बेनेफिशिअरी ऐड कैसे करे?

तरीका 3 – Mobile App के जरिए SBI ATM Card block kaise kare?

अगर आप Call या SMS के जरिए कार्ड block करने में असमर्थ है तो आप sbi app की मदद से अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है.

  1. अपने फ़ोन में SBI Yono Lite app ओपन करे.
  2. लॉग इन करते ही मेन पेज से ‘Manage Cards‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.tap on manage cards in yono lite app
  3. अगले पेज से ‘Debit Card Hotlisting‘ बटन पे क्लिक करे.tap on debit card hotlisting in sbi yono lite
  4. अब अपना account नंबर और card number चुने.
  5. अब card block करने का कारण चुने(stolen या lost) और ‘Confirm‘ बटन दबाए.click on dubmit button to block sbi atm using yono lite app
  6. अब आपके रजिस्टर मोबाइल पे SMS प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे और अपने ‘Submit‘ बटन पे क्लिक करे.
  7. आपका debit card अब block हो गया है और स्क्रीन पर आपको transaction number दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़े – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF file se password kaise hataye?

तरीका 4 – इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपना SBI ATM Card block kaise kare?

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में sbi internet banking के website को ओपन करे. – https://www.onlinesbi.com/
  2. अब अपने User ID और Password और OTP से login करे.
  3. लॉग इन करते ही में menu से ‘E-Services‘ option पे क्लिक करे.
  4. अब ‘ATM card services‘ option  पर क्लिक करे.click on atm card services in sbi netbanking
  5. अगले पेज से ‘Block ATM Card‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.click on block atm card in sbi netbanking
  6.  अगले पेज में से account number चुने और Continue बटन पे क्लिक करे.
  7. अब Active Cards से आपको जो card block करना है वह चुने.select atm card and select reason to block in sbi netbanking
  8. कार्ड ब्लॉक करने का कारण चुने (Lost या Stolen) और confirm बटन पे क्लिक करे.
  9. अब Profile Password या OTP से वेरीफाई करे.
  10. अब आपका card block हो गया है.

ज़रूर पढ़े – SBI एटिएम पिन कैसे बदले?

सारांश

आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से आप पाना SBI ATM card block कर सकते है. लेख में SBI ATM Card block kaise kare इसके बारे में ४ आसान विकल्प बताये गए है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top