SBI एटिएम पिन कैसे बदले? SBI ATM PIN kaise change kare?

SBI ATM PIN kaise change kare

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर को डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन सुविधाएँ देता है जिससे आप अपना बैंक अकाउंट घर बैठे अपने फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से मैनेज कर सकते है. अगर आपके पास SBI का खाता है और आप ATM card इस्तेमाल कर रहे है तो आप आसानी से अपना ATM PIN बदल सकते है. यह लेख में हम अपने फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से SBI ATM PIN kaise change kare इस के बारे में जानेंगे.

SBI ATM PIN बदलने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. SBI ATM का नंबर
  2. बैंक में registered mobile number आपके पास मौजूद होना ज़रूरी है.
  3. ATM से पिन बदलने के लिए आपके पास एटिएम कार्ड होना ज़रूरी है.
  4. Registered mobile number एक्टिव होना चाहिए और SMS , Call कर सके.
  5. SBI इंटरनेट बैंकिंग का Username और password आपको पता होना चाहिए.

SBI ATM का PIN कैसे बदले? SBI ATM PIN kaise change kare? हिंदी में पूरी जानकरी

SBI ने हमें कुछ आसान तरीके दिए है जिससे आप आसानी से अपना PIN बदल सकते है. SBI एटिएम पिन बदले के तरीके –

तरीका १ – SBI इंटरनेट बैंकिंग से ATM PIN कैसे बदले? Internet banking से SBI ATM PIN kaise change kare?

  1. Step1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर में SBI internet banking की website को ओपन करे – onlinesbi.com
  2. Step2: अब username और password दर्ज करे और captcha code सही सही दर्ज करे. अब Continue बटन पे क्लिक करे.
  3. Step3: अब आपके फ़ोन पे OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पर सही सही दर्ज करे और Confirm बटन पे क्लिक करे.
  4. Step4: मेन मेनू से अब ‘E-Services‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.click on e services in sbi netbanking
  5. Step5: अब नए पेज से ‘ATM Card Services‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.atm card services pe click kare
  6. Step6: अगले स्क्रीन से ‘ATM PIN Generation‘ पे क्लिक करे.Atm Pin generation pe click kare
  7. Step7: अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे. उचित ऑप्शन चुने – Using OTP OR Using Profile Password. (मैंने यहाँ OTP ऑप्शन चुना है.)Sbi ATM PIN change karne ke liye method chune
  8. Step8: अब आपके फ़ोन पे एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे. अगर अपने प्रोफाइल पासवर्ड का ऑप्शन चुना है तो अगले स्क्रीन पे अपना Profile password सही सही दर्ज करे.sbi atm pin change karne ke liye OTP enter kare
  9. Step9: अब स्क्रीन से अपना अकाउंट नंबर चुने और कार्ड नंबर चुने जिसका एटिएम पीन आपको बदलना है.
  10. Step10: अब आपको ४ अंको के पिन के पहले दो अंक दर्ज करने है. सही अंक दर्ज करते ही ‘Submit’ बटन पे क्लिक करे.sbi atm pin ke pehle 2 ank enter kare
  11. Step11: आखरी दो अंक अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे SMS द्वारा भेज दिया जायेगा. यह अंक आपको स्क्रीन पे दिए गए जगह पे दर्ज करने है.
  12. Step12: confirm बटन दबाते ही आपका पिन बदल दिया जायेगा.

ज़रूर पढ़े – SBI ATM ब्लॉक कैसे करे सर्फ 1 मिनट में? SBI ATM Card block kaise kare?

अब आप अपना एटिएम कार्ड नए एटिएम पिन के साथ इस्तेमाल कर सकते है.

बोनस टिप-

आज कल ATM card  के घोटालो की संख्या दिन बा दिन बड़ती जा रही है. घोटालेबाज़ नए नए तरकीब निकाल कर लोगों को लूट रहे है. ऐसे हालत मे हर एक card होल्डर को सावधान होकर आपने card और अकाउंट के डिटेल किस ही के साथ शेयर न करे.

इन चीज़ो का ध्यान रखे –

  1. अपना ATM PIN किसी के साथ शेयर न करे.
  2. आपने ATM pin को बार बार बदलते रहे ताकी उस है कोई कॉपी न कर सके.
  3. ATM मशीन इस्तेमाल करने से पहले एक बार जाँच करे के कोई मशीन आप जहा card डालते हो वहा लगाई तो नहीं.
  4. अपना atm pin डालते वक्त उस PIN को किसी को मत दिखाए.
  5. अपना pin नंबर किसी को कॉल पर न बताए.
  6. OTP भी किसी के साथ न शेयर करे.

ये टिप्स आपके atm card और अकाउंट को किस ही भी फ्रॉड से बचाएंगे.

ज़रूर पढ़े – SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले?

सारांश

यह लेख में हमने देखा की SBI ATM PIN kaise change kare? अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताए.

जरूर पढ़े – SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले?

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top