SBI अपने सारे ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देता है. अकाउंट ओपन करते समय आपको इंटरनेट बैंकिंग को कैसे इस्तेमाल करे इसकी जानकारी एक किट मे दि जाती है. अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए SBI आपको 2 password बनाने को कहती है. एक आपको इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट मे लॉग इन करते समय लगता है और दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड जो आपको अकाउंट के अंदर बदलाव करते समय ज़रूरी होता है ,जैसे के मोबाइल नंबर ,ईमेल या अन्य कोई अकाउंट से लेकर जानकारी के बारे मे.
अगर आप अपना SBI profile password भुल गए हो और अब आपको पता नहीं की SBI का प्रोफाइल पासवर्ड कैसे बदले? तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े. हमने यह लेख में SBI profile password kaise change kare प्रोसेस को 4 ऑनलाइन तरीके से आसान भाषा मे बताए है.
SBI का प्रोफाइल पासवर्ड बदलने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
- इंटरनेट बैंकिंग का Username और पासवर्ड आपको अकाउंट मे लॉग इन करने के लिए चाहिए.
- SBI बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर पता होना चाहिए.
- Profile password बनाते समय आपने जो हिंट सवाल सिलेक्ट किए थे उसका जवाब आपको पता होना चाहिए.
- आपके पास आपके debit card के डिटेल्स होने चाहिए जैसे कार्ड नंबर, CVV, आदी.
SBI का प्रोफाइल पासवर्ड बदलने के तरीके? SBI Profile password kaise change kare?
अगर आप SBI का प्रोफाइल पासवर्ड भुल गए हो तो उसे बदलने के 3 तरीके है.
- हिंट के सवालो का जवाब देकर.
- SBI debit card की मदद से.
- बैंक के शाखा मे जा कर.
- SBI Yono App की मदद से.
Method 1 – हिंट के सवालो का जवाब देकर SBI ka profile password kaise change kare?
- आपने मोबाइल/कंप्यूटर मे SBI net बैंकिंग के website ओपन करे – https://www.onlinesbi.sbi/
- अपने अकाउंट मे Username, Password और captcha डाल कर लॉग इन करे.
- अब होम पेज से, Profile इस option को select करे और फिर ‘My Profile‘ मे जाए.
- अब इस पेज पर आपको आप का Profile password डालने को कहेंगे जो के आपको पता नहीं है इस लिए ‘Forgot SBI Profile Password‘ इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उसे नीचे दिए हुए बॉक्स मे डाल कर ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके स्क्रीन पर आपको 3 option देखने मिलेंगे,उस में से ‘Using Hint Question Answer‘ इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब उन सवालो को सिलेक्ट करे जिनको आपने Profile password बनाते समय चुना था,और उन सब का सही सही जवाब दे.
- अब आपको आपके इंटरनेट बैंकिंग मे यूजर ID, password डाल कर लॉग इन करना है.
- एक बार आपने लोग इन कर दिया फिर आप वहा अपना नया प्रोफाइल password डाल सकते हो. याद रखे आपका profile password और लॉग इन password दोनों भी अलग होना चाहिए.
- अब Submit बटन पर click करे.
इस तरह आपका नया Profile Password बन गया है.
ज़रूर पढ़े – एसबीआई का CIF नंबर कैसे पता करे?
Method 2 – SBI debit card के मदद से SBI Profile password kaise change kare?
- आपने मोबाइल/कंप्यूटर मे SBI net बैंकिंग के website ओपन करे – https://www.onlinesbi.com/
- अपने अकाउंट मे Username, Password और captcha डाल कर लॉग इन करे.
- अब होम पेज से, Profile इस option को select करे और फिर ‘My Profile‘ मे जाए.
- अब इस पेज पर आपको आप का Profile password डालने को कहेंगे जो के आपको पता नहीं है इस लिए ‘Forgot SBI Profile Password‘ इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उसे नीचे दिए हुए बॉक्स मे डाल कर ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके स्क्रीन पर आपको 3 option देखने मिलेंगे,उस मेसे ‘Approval Through the ATM Debit Card‘ इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब नए स्क्रीन पर से अपने active debit card को सिलेक्ट करे और फिर ‘Confirm‘ बटन पर क्लिक करे.
- अब अपने Debit card number, Expiry Date, अकाउंट होल्डर का नाम, ATM PIN और captcha कोड सही से डाले और ‘Proceed‘ बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको वापस लोगन करना है अपने यूजर ID और password के द्वारा और अपना नया profile password डालना है.
- एक बात का ध्यान रखे, के आपके Login password और Profile Password दोनों भी अलग होने चाहिए.
- अब ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे.
इस तर आप इन स्टेप के मदद से अपना नया profile password बना सकते हो.
ज़रूर पढ़े – SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले?
Method 3 – बैंक शाखा मे जाकर SBI Profile password kaise change kare?
- आपने मोबाइल/कंप्यूटर मे SBI net बैंकिंग के website ओपन करे – https://www.onlinesbi.com/
- अपने अकाउंट मे Username, Password और captcha डाल कर लॉग इन करे.
- अब होम पेज से, Profile इस option को select करे और फिर ‘My Profile‘ मे जाए.
- अब इस पेज पर आपको आप का Profile password डालने को कहेंगे जो के आपको पता नहीं है इस लिए ‘Forgot SBI Profile Password‘ इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उसे नीचे दिए हुए बॉक्स मे डाल कर ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके स्क्रीन पर आपको 3 option देखने मिलेंगे,उस मेसे ‘By visiting Branch‘ इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब नए स्क्रीन पर आपको branch locator window देखने मिलेगी. अगर आपको ब्रांच कोड पता है तो उस कोड को डाले, या फिर branch locator इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- आपकी request अब सबमिट हो गयी है और उस request का आपको एक reference number मिलेगा. अब आप SBI profile password reset form को download कर सकते हो.
- अब इस फॉर्म का प्रिंट निकाल कर उस पर अपने हस्ताक्षर कर के बैंक मे सबमिट कर दो.
- कुछ हे समय मे आपको नए पासवर्ड बनाने की एक लिंक आपको SMS/Email पर मिलेगी.
- इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना नया Profile Password बना सकते हो.
इस तरह आप ब्रांच में जा कर नया Profile Password आसानी से बना सकते है.
यह भी पढ़े – SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे?
Method 4 – SBI Yono App की मदद से SBI Profile password kaise change kare?
आप SBI Yono App के मदद से अपना profile password बदल सकते हो. ये एक ऑनलाइन method है और इस के लिए आपको किस ही भी बैंक शाका मे जाने की ज़रूरत नहीं है.आप ये प्रोसेस अपने घर से भी कर सकते हो.
- अपने मोबाइल फ़ोन मे SBI Yono App को डाउनलोड करे.
- App डाउनलोड होने के बाद उस एप मे इंटरनेट बैंकिंग के Username, password और OTP वेरिफिकेशन की मदद से एप मे रजिस्टर करे.
- एप ओपन होने पर बाईं तरफ के मेनू पर क्लिक करे और ‘Service Request‘ इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब अगले पेज पर ‘Settings‘ इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब नए पेज से ‘Reset profile password‘ ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
- अब ‘Forgot profile password option‘ पर क्लिक करे.
- अब यहाँ पर आपको 2 method दिए है जिस के मदद से आप SBI profile password बदल सकते हो. एक method है इंटरनेट बैंकिंग मे रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जिन सवालो को select किया था उनका सही जवाब देकर और दूसरा तरिका है debit card और ATM PIN के डिटेल डाल कर.
- नए पेज पर सभी डिटेल्स सही से डालने के बाद आपके मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा.
- OTP वेरीफाई होने के बाद आप अपना नया Profile Password बना सकते हो.
इस तरह आप Yono App मे नया Profile Password बना सकते हो.
ज़रूर पढ़े – SBI ATM ब्लॉक कैसे करे सर्फ 1 मिनट में?
सारांश-
इस पोस्ट मे हमने देखा की SBI profile password kaise change kare अगर आपको उपर दिए हुए जानकारी के बारे में कोई भी सवाल , सुझाव या परेशानी है तो नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.
Danpur