ICICI बैंक के पास ऑनलाइन बैंकिंग की कई सारी सुविधा है जिसके मदद से आप अपना account अपने मोबाइल/कंप्यूटर से मैनेज कर सकते हो. in में से एक सुविधा है ICICI bank ka statement download करना. आप ICICI Net बैंकिंग लॉग इन कर के या iMobile App से अपने खाते का statement download कर सकते है. यह लेख में हम Bina Login kiye ICICI bank ka statement kaise nikale इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.
बिना Login किये ICICI bank statement download करने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत है?
- Debit Card Number – आपके ICICI बैंक अकाउंट के साथ link किया हुआ debit card नंबर आपको पता होना चाहिए.
- Debit Card PIN – आपके पास debit card/ATM card का ATM pin होना चाहिए.
- ICICI Bank account number- आप के पास बैंक अकाउंट नंबर होना ज़रूरी है.
- Registered Mobile number– बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आप के पास होना चाहिए.
बिना लॉग इन किये आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? Bina Login kiye ICICI bank ka statement kaise nikale? हिंदी में पूरी जानकारी
आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग app के मदद से आसानी से ICICI बैंक statement डाउनलोड कर सकते हो. लेकिन अगर कुछ technical कारणों के वजह से आप अपने इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग मे लॉग इन नहीं कर पा रहे हो या आप ने इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर ही नहीं किया है तो बिना लॉग इन के ICIC bank ka statement kaise nikale ये हम step by step method मे जानेंगे.
- ICICI website की मदद से
- WhatsApp की मदद से
- SMS भेज कर
Method 1 – ICICI website के मदद से ICIC bank ka statement kaise nikale?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल या कंप्यूटर मेICICI बैंक के website open करे – https://www.icicibank.com/
- स्टेप 2 – Home पेज पर main menu मे जा कर ACCOUNTS इस option पर click करे.
- स्टेप 3 – Main menu मे नीचे Saving Account के अंदर View bank statement इस option को click करे.
- स्टेप 4 – नए पेज से, बैंक statement option के अंदर View statement बटन पर click करे.
- स्टेप 5 – अब नए पेज से, ICICI debit card/ATM card नंबर, ATM PIN और अकाउंट नंबर यह सारी जानकारी सही सही दर्ज करे.
- स्टेप 6 – सारी डिटेल्स सही से डालने के बाद NEXT button पर click करे.
- स्टेप 7 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP स्क्रीन पर आए हुआ नए पेज पर डाले और फिर CONFIRM button पर click करे.
- स्टेप 8 – अब आप के पास duration select करने का option आएगा आपके अकाउंट statement के लिए जैसे के लास्ट महिना, लास्ट तीन महीने,या आप custom date भी select कर सकते है.
- स्टेप 9 – एक बार duration select होने पर, statement format को select करे (PDF) और फिर Download statement बटन पर click करे.
- स्टेप 10 – ICICI account statement आपके कंप्यूटर/मोबाइल फ़ोन मे डाउनलोड हो जायेगा.
- स्टेप 11 – आप इस statement को PDF viewer app के मदद से से देख सकते है.
ज़रूर पढ़े – ICICI में होम लोन स्टेटस कैसे देखे? ICICI me home loan status kaise dekhe?
Method 2 – WhatsApp के मदद से बिना login के ICICI bank ka statement kaise nikale?
आप WhatsApp के सहारे अपने सेविंग अकाउंट के लास्ट 5 transaction देख सकते हो.
- स्टेप 1 – ICICI WhatsApp नंबर अपने फ़ोन मेsave करे +918640086400. यह फिर यहाँ क्लिक कर के डायरेक्टली whatsapp app को ओपन करे – https://wa.me/918640086400
- स्टेप 2 – अब अपने WhatsApp को ओपन करके ICICI बैंक के साथ नया चाट start करे.
- स्टेप 3 – अब Hi टाइप कर के भेज दे.
- स्टेप 4 – अब आपको रिप्लाई मेmain menu रिसीव होगा.
- स्टेप 5 – Main से Account Services option मे जा कर corresponding नंबर देखीए और उस नंबर को type करके send करे.
- स्टेप 6 – अब आपको के रिप्लाई आएगा. उसमे Check last 5 transaction option मेजा कर corresponding नंबर देखीए और उस नंबर को type करके send करे.
- स्टेप 7 – अब आप आपने लास्ट 5 transaction देख सकते हो.
Method 3 – SMS द्वारा बिना लॉग इन के ICICI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
आप मिस कॉल दे कर भी ICICI बैंक अकाउंट का mini statement पा सकते हो.
- स्टेप 1 – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS app के द्वारा नया मैसेज लिखे.
- स्टेप 2 – टाइप करे ITRAN और उसे ICICI mini statement नंबर पर भेज दे – 9215676766
- स्टेप 3 – ये मैसेज को send करने पर आपको एक SMS आएगा जिसमे आप के लास्ट 5 transaction होगें.
ज़रूर पढ़े – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF file se password kaise hataye?
सारांश –
इस लेख मे हमने 3 आसान तरीके देखे जिसके मदद से हम Bina Login kiye ICICI bank ka statement kaise nikale इसके बारे में देखा. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताए.