आईसीआईसीआई बैंक अपने खाते धारको को ऑनलाइन डिजिटल बैंकिंग की बहुत बढ़िया सुविधा देती है. जिसके मदद से खाते धारक अपने अकाउंट को कही से भी मैनेज कर सकते है. लेकिन इन डिजिटल बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए आपके आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए. आपको आपके इंटरनेट बैंकिंग का user id, पासवर्ड और customer id पता होना चाहिए ताकी आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सके. अगर आपको ये चीज़े पता नहीं है तो आप बैंक द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओ का लाभ नहीं उठा सकते.
आईसीआईसीआई बैंक पहली बार इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए आपका customer id ही इस्तेमाल करती है आपके user id के तोर पर बाद में आप उसे बदल सकते हो. इस लेख में हम बिना बैंक शाखा जाए ICICI bank customer id kaise pata kare ये विस्तार में देखेंगे.
ICICI bank customer ID पता करने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
- रजिस्टर मोबाइल नंबर.
- बैंक अकाउंट नंबर.
- पासबुक/चैकबुक या फिर प्रिंट किया हुआ स्टेटमेंट.
- वेलकम लेटर जो आपको आपका अकाउंट या फिर क्रेडिट कार्ड लेते समय मिला होगा.
आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे? ICICI bank customer id kaise pata kare?
हमने कस्टमर ID पता करने के दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके देखे है.
- पासबुक के सहारे. (ऑफलाइन)
- चैकबुक के मदद से. (ऑफलाइन)
- वेलकम लेटर द्वारा. (ऑफलाइन)
- बैंक स्टेटमेंट के सहारे. (ऑफलाइन)
- इंटरनेट बैंकिंग के सहारे. (ऑनलाइन)
A] ऑफलाइन तरीके से ICICI bank customer id kaise pata kare?
अगर आपके पास ICICI नेट बैंकिंग का User ID और पासवर्ड नहीं है तो आप इन ऑफलाइन तरिखो से अपने customer ID को पता कर सकते हो.
1. पासबुक के सहारे ICICI bank ka customer id kaise pata kare?
आईसीआईसीआई बैंक अपने खाते धारको को बैंक में अकाउंट खोलते समय पासबुक देती है. बैंक द्वारा इस पासबुक में आपकी सारी जानकारी लिखी होती है जैसे की आपका address, मोबाइल नंबर, बैंक का पता, IFSC कोड, Customer ID और आधी.आपक इस customer ID को कही नोट करके रखे ताकी आप आपने वाले समय में इसका इस्तेमाल कर सकते हो.
2. चेकबुक के मदद से ICICI bank customer id kaise pata kare?
आपके चेक बुक के पहले पेज पर आपको आपका अकाउंट नंबर, पता, और customer ID लिखा होगा.
3. वेलकम लेटर द्वारा ICICI bank customer id kaise pata kare?
ICICI बैंक में अकाउंट ओपन करते समय या फिर credit कार्ड लेते समय बैंक आपको एक वेलकम letter देती है. जिसमे आपको आपका Customer ID देखने मिलेगा.
4. बैंक स्टेटमेंट के सहारे ICICI bank customer id kaise pata kare?
अगर आपने कभी icici बैंक शाखा में जाकर अपने अकाउंट स्टेटमेंट का प्रिंट लिया है और आपके पास अगर वो भी है तो आप उस में देख कर अपने अकाउंट का customer id देख सकते हो.
B] ऑनलाइन तरीके से ICICI bank customer id kaise pata kare?
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का access है. तो आप बहुत आसानी से अपने Customer id को पता कर सकते है.
- स्टेप 1 – अपने कंप्यूटर/मोबाइल में ICICI बैंक के वेबसाइट को ओपन करे – https://www.icicibank.com/
- स्टेप 2 – अब Login बटन पर click करे.
- स्टेप 3 – अब लॉग इन करने के लिए अपने User ID और password को डाले. आप Login with Mobile इस option से भी अकाउंट में लॉग इन कर सकते है आपको सिर्फ आपका मोबाइल नंबर, एटिएम पिन और मोबाइल नंबर पे आए हुआ OTP डालना है.
- स्टेप 4 – लॉग इन होने के बाद main menu से Accounts इस option पर क्लिक करे.
- स्टेप 5 – अब menu में दिए हुए बाए और से ‘View Detailed statement‘ इस option पर क्लिक करे.
- स्टेप 6 – अब स्क्रीन पर से अपने स्टेटमेंट के समय को सिलेक्ट करे और ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 7 – अब आपके स्क्रीन पर statement दिखाइ देगा. यहाँ पर PDF ऑप्शन को चुने और OK बटन पे क्लिक करे.
- स्टेप 8 – अब आपके फ़ोन में PDF statement को ओपन करे.
- स्टेप 9 – आपको उस स्टेटमेंट में अपना customer ID देखने मिलेगा.
सारांश –
इस लेख में हमने ICICI bank customer id kaise pata kare इस के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे है.आप इन तरिकों का इस्तेमाल करके घर भैठकर अपने बैंक के customer ID को पता कर सकते है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.