आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदले? ICICI net banking ka Password kaise change kare?

ICICI net banking ka Password kaise change kare

आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग के मदद से आप बैंक का कोई भी काम चुटकी में कर सकते हो. आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा कोई भी transaction आपने मोबाइल/कंप्यूटर से अपने घर से कर सकते हो. इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपको आपका यूजर id और पासवर्ड पता होना चाहिए. अगर आप अपना password भुल गए हो तो आप आपने अकाउंट मे लॉग इन नहीं कर सकते हो. हमने पिछले लेख मे देखा के कैसे हम अपने ICICI नेट बैंकिंग के यूजर id को recover/generate करे. यह लेख मे हम देखेंगे की ऑनलाइन तरीके से ICICI net banking ka password kaise change kare?

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है.

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर– बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए. यह नंबर पर आपको SMS द्वारा एक OTP आएगा उस से आपका वेरिफिकेशन होगा.
  2. User ID – ICICI net बैंकिंग यूजर id आपको पता होना चाहिए ताकी आप अपना पासवर्ड बदल सके.
  3. ICIC debit card के पीछे चाप हुआ Number Grid की ज़रूरत पड़ेगी.

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बदले? ICICI net banking ka password kaise change kare?

  • स्टेप 1 – आपने कंप्यूटर/मोबाइल मे आईसीआईसीआई net बैंकिंग website ओपन करे-https://www.icicibank.com/
  • स्टेप 2– अब लॉग इन पेज से Get password इस option पर click करे.click on get password
  • स्टेप 3 – अब नए window पर दी हुए जानकारी को पढ़ कर Proceed बटन पर click करे.
  • स्टेप 4 – अब नए पेज पर अपना User id और रजिस्टर मोबाइल नंबर डाल कर Go बटन पर click करे.icici user id aur mobile number enter kare
  • स्टेप 5– अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर आपको OTP आएगा. उस OTP को डालने के बाद GO बटन पर click करे.
  • icici password change karne ke liye otp enter kaeeस्टेप 6 –  अब इसी पेजपर आपको अपने डेबिट कार्ड के पीछे प्रिंट कुए हुए Grid से दिए गए इंग्लिश अक्षर से जुड़े नंबर को दर्ज करना है. तीनो नंबर सही होने की पुष्टि करने पर Go बटन पे क्लिक करे.icic debt card grid se number enter kare
  • स्टेप 7 – अब आप नए स्क्रीन पर नया पासवर्ड दर्ज कर सकते है. पासवर्ड दोबारा दर्ज कर के सही होने की पुष्टि करे और Go बटन पे क्लिक करे.

इस तरह आपका पासवर्ड बदल गया है. अब आप अपने userid और नए password से लॉग इन कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलते वक़्त किन चीजो का ध्यान रखे? ICICI net banking Password change karte samay yah dhyan rakhe –

  1. याद रखे आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड कम से कम 8 अंक का होना चाहिए और आप ज्यादा] से ज्यादा २८ अंक का पासवर्ड डाल सकते हो.
  2. आपके पासवर्ड मे कम से कम एक अंक होना चाहिए.
  3. आपके पासवर्ड मे एक स्पेशल केरेक्टर (symbol जैसे @, #, $, आदी) होना चाहिए.
  4. आपके पासवर्ड मे कम से कम एक शब्द अपरकेस अल्फाबेट (बड़े अक्षर)  और एक शब्द लोअर केस अल्फाबेट(छोटे अक्षर) होना चाहिए.

आपने इंटरनेट बैंकिंग के अकाउंट को कैसे सिक्योर करे?

आपका यूजर id और पासवर्ड दोनों भी सिक्योर होना चाहिए ताकी आप किसही फ्रॉड मे न फसे. नीचे दिए हुए बातो का खास ध्यान रखे.

  1. अपना यूजर ID और पासवर्ड किसी के साथ न शेयर करे.
  2. आपने अकाउंट मे किसही अंजन/पब्लिक कंप्यूटर जैसे की कैफ़े,कंपनी ऑफिस से लॉग इन न करे.
  3. आपना ओतप किसही के को न बताए.
  4. अगर कोई अंजान इंसान कॉल करके आप से कहे की आपका card ब्लॉक हुआ है और आप से आपके card डिटेल्स जैसे के बैंक डिटेल्स, इंटरनेट बैंकिंग यूजर id या पासवर्ड मांगे तो उसे वह जानकारे न दे.

ज़रूर पढ़े – ICICI एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?

सारांश-

इस लेख मे हमने देखा की ऑनलाइन तरीके से icici net banking ka password kaise change kare.आप यह प्रोसेस आपने मोबाइल/कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हो. अगर आपको इस के बारे मे कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top