आईसीआईसीआई बैंक भारत में एक सबसे पोपुलर बैंक है. यह बैंक आपको डिजिटल बैंकिंग की सभी सुविधा देती है. आप घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकते है. इन में से एक सुविधा है स्टेटमेंट निकलना. हम आज के यह लेख में आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालने इसके बारे में अलग अलग तरीकों के बारे में जानेंगे. ICICI bank ka statement kaise nikale बारे में दी गई सभी जानकारी आसान शब्दों में और step by step तरीके से बताई गई है.
आईसीआईसीआई बैंक की स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है.
- ICICI bank का internet banking का userid पता होना ज़रूरी है.
- ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड भी आपको पता होना चाहिए.
- App से स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए iMobile App आपके फ़ोन में इनस्टॉल होना ज़रूरी है.
आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? ICICI bank ka statement kaise nikale?
ICICI का स्टेटमेंट आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से निकल सकते है इसके लिए आपको बैंक में जाने की ज़रूरत नहीं है.
हम यह दोनों भी तरीके विस्तार में जानेंगे –
तरीका १ – नेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? Net Banking se ICICI bank ka statement kaise nikale?
- Step1: अपने कंप्यूटर या फ़ोन के ब्राउज़र में ICICI Net banking की website को खोले – https://www.icicibank.com/Personal-Banking/insta-banking/internet-banking/index.page
- Step2: अब userid या customer ID और Password दर्ज कर के लॉग इन करे.
- Step3: लॉग इन करते है मेन मेनू से “Bank Accounts” पे क्लिक करे और सबमेनू से “Accounts” ऑप्शन को चुने.
- Step4: अब खुल गए पेज से आपका अकाउंट चुने और “View Detailed Statement” पे क्लिक करे.
- Step5: अब अगले पेज में Transaction Date from पे Start Date और End Date को चुने और ‘View Detailed Statement‘ बटन पे क्लिक करे.
- Step6: स्क्रीन पे अब आपको स्टेटमेंट दिखाई देगा. स्टेटमेंट के आखिरी में download statement as “PDF file” को चुने और GO बटन पे क्लिक करे.
- Step7: अब statement आपके कंप्यूटर/फ़ोन में pdf में download हो जाएगी.
ज़रूर पढ़े – ICICI में होम लोन स्टेटस कैसे देखे?
तरीका २ – iMobile App से आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? iMobile App se ICICI bank ka statement kaise nikale?
- Step1: अपने स्मार्ट फ़ोन में iMobile Pay app को ओपन करे.
- Step2: PIN से app में लॉग इन करे.
- Step3: मेन पेज से “My Accounts” के ऑप्शन को चुने.
- Step4: Saving Account से अपना account number चुने.
- Step5: अगले पेज पे “Detailed Statement” tab पे क्लिक करे.
- Step6: अब statement का स्टार्ट डेट और एंड डेट चुने या स्क्रीन पे दिखाए गए Last Month, Last 3 month, last 6 month, last 1 year विकल्प में से चुने.
- Step7: Proceed बटन पे क्लिक करने पे अगले पेज पे आपको statement दिखाई देगा.
- Step8: स्क्रीन के बॉटम पे “View PDF” पे क्लिक करे.
- Step9: PDF फाइल आपके फ़ोन में या कंप्यूटर में ओपन हो जाएगी. यह पीडीएफ स्टेटमेंट को डाउनलोड कर ले.
- Step10: आप स्क्रीन से “Send over email” पे क्लिक कर के अपना email दर्ज कर के स्टेटमेंट को ईमेल पे प्राप्त कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – ICICI एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?
सारांश –
आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में ही आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है. ICICI bank ka statement kaise nikale के बारे में आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.