Federal bank अपने खाते धारकों को कई सारी डिजिटल बैंकिंग की सेवाएं देती है. ऐसे ही एक सेवा मिनी स्टेटमेंट जानने की है. इस पोस्ट में हमने federal bank mini statement kaise nikale इसके 4 आसान तरीके देखने वाले है.
Table of Contents
ऑनलाइन तरीके से Federal Bank mini statement निकालने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- आपके पास फेडरल बैंक इंटरनेट बैंकिंग का User ID और पासवर्ड होना चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल आपके पास होना चाहिए.
- FedNet Mobile App आपके मोबाइल में install होना चाहिए और आपके रजिस्टर मोबाइल के साथ वो रजिस्टर होना चाहिए.
फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? Federal bank mini statement kaise nikale Hindi me
मौजूदा समय में फेडरल बैंक का mini स्टेटमेंट निकालने के 3 तरीके है.
- मिस कॉल द्वारा.
- SMS द्वारा.
- FedNet Mobile App के मदद से.
- फेडरल बैंक इंटरनेट बैंकिंग के सहारे.
हम इस पोस्ट में हर एक तरीके को विस्तार में जानेंगे.
तरीका 1 – मिस कॉल देकर federal bank mini statement kaise nikale?
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर – 8431600600
- कॉल कनेक्ट होने के बाद कॉल ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट होने तक रुके.
- अब आपको SMS द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन के आखिरी 10 transaction देखने मिलेंगे.
तरीका 2 – SMS द्वारा federal bank mini statement kaise nikale?
ये एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके मदद से आप अपने अकाउंट का mini स्टेटमेंट निकल सकते हो. इस तरीके के लिए आपको इंटरनेट और लॉग इन की कोई ज़रूरत नहीं है.
- अपने रजिस्टर मोबाइल से SMS app को ओपन करे.
- अब नए SMS बनाए.
- टाइप करे TXN [स्पेस] SB+अपने अकाउंट के आखिरी 4 अंक. जैसे की – TXN SB1234.
- अब ये मेसेज को नीचे दिए हुए नंबर पर भेज दे.
- फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर – 9895088888 या फिर 5676762
- कुछ ही सेकंड के अंदर आपको SMS द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन के आखिरी 10 transaction देखने मिलेंगे.
तरीका 3 – FedMobile App के मदद से Federal bank mini statement kaise nikale?
- अपने मोबाइल में FedNet मोबाइल App को install करे.
Download FedMobile App for Android
Download FedMobile App for iOS - App में रजिस्टर नहीं किया है तो अकाउंट नंबर और OTP से रजिस्टर कर ले.
- App में रजिस्टर होने के बाद 4 अंक के पिन के साथ लॉग इन करे.
- अब main पेज से FedBook ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है.
तरीका 4 – फेडरल बैंक इंटरनेट बैंकिंग के सहारे Federal Bank mini statement kaise nikale?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में फेडरल बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे-
- अब Personal banking के option पर क्लिक करे.
- उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर अपने फेडरल बैंक अकाउंट का User ID और पासवर्ड डाले और उसके साथ captcha कोड डाल कर वेरिफिकेशन होने के बाद Login बटन पर क्लिक करे.
- आप एक बार अकाउंट में लॉग इन होने के बाद अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हो.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने federal bank mini statement kaise nikale इसके 4 आसान तरीके देखे है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.