ऑनलाइन लेनदेन के लिए फेडरल बैंक एटीएम कैसे सक्रिय करें

Online transaction ke liye Federal bank Debit card ko activate kaise kare

फ़ेडरल बैंक अपने ग्राहंकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है जिसके मदद से अपने अकाउंट, कार्ड से जुडी सुविधाओं को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है. आप अपने फेडरल बैंक डेबिट कार्ड को ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपने फ़ोन या कंप्यूटर से सक्रीय कर सकते है. हमने यह लेख ले Online transaction ke liye Federal bank Debit card ko activate kaise kare इसके बारे में दो तरीके विस्तार में बताए है.

Online transaction ke liye Federal bank Debit card ko activate करने के लिए जरुरी चीजे

  1. आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का User ID और Password होना चाहिए.
  2. अपने मोबाइल में FedNet app install होना चाहिए.
  3. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.

ऑनलाइन लेनदेन के लिए फेडरल बैंक एटीएम कैसे सक्रिय करें | Online transaction ke liye Federal bank Debit card ko activate kaise kare?

मोजुदा समय में एटीएम कार्ड को activate कने के लिए 2 तरीके है.

  1. FedMobile App के द्वारा.
  2. फ़ेडरल बैंक इंटरनेट बैंकिंग के सहारे.

हम यहाँ पर हर एक तरीके को विस्तर में जानेगे.

तरीका 1 – फेडनेट नेट बैंकिंग के जरिए online transaction ke liye Federal bank Debit card ko activate kaise kare

  • स्टेप 1- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में FedNet वेबसाइट को ओपन करे – https://www.fednetbank.com/
  • स्टेप 2 – अब अकाउंट में लॉग इन करने के लिए अपने अकाउंट का User ID, पासवर्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले. (याद रखे मोबाइल नंबर डालते समय कंट्री कोड डालना ज़रूरी है भारत का कंट्री कोड 91 है)
  • स्टेप 3 – अब main डैशबोर्ड से Debit Card services के option पर क्लिक करे.federal net banking me debit card services option select kare
  • स्टेप 4 – अब Sub Menu से Debit Card ON/OFF के option को सेलेक्ट करे.federal netbanking me debit card on off option select kare
  • स्टेप 5 – अब लिस्ट से अपने डेबिट कार्ड को चुनो और E-com transaction के लिए अपने कार्ड को enable करे.federal net banking me e com transaction on kare
  • स्टेप 6 – अब नए पेज में आपके रजिस्टर मोबाइल पर SMS द्वारा आए हुए OTP को डाले.federal bank debit card online transaction on karne ke liye otp enter kare
  • स्टेप 7 – OTP वेरिफीय होने के बाद आपका कार्ड ऑनलाइन transaction के लिए इस्तेमाल कर सकते हो.

जरुर पढ़े – फेडरल बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

तरीका 2 – FedMobile एप के जरिये Online transaction ke liye Federal bank Debit card ko activate kaise kare

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल में FedMobile App को ओपन करे.
  • स्टेप 2 – अब 4 अंक के लॉग इन पिन के मदद से लॉग इन करे. अगर आप अपने अकाउंट का लॉग इन पिन भूल गए हो तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े.
  • स्टेप 3 – अब App में Menu से बाए और दिए हुए icon पर क्लिक करे.
  • स्टेप 4 – अब menu से Card Management option पर क्लिक करे.
  • स्टेप 5 – अब स्क्रीन से Enable/Disable Card के option को चुनो.
  • स्टेप 6 – अब नए पेज से Online transaction के option पर क्लिक करे.
  • स्टेप 7 – अपने सिलेक्शन को confirm करने के बाद Yes बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 8 – अब अपने app के MPIN डाले.ताकी  ऑनलाइन transaction की request बैंक को मिल सके.
  • स्टेप 9 – बैंक request accept करने के बाद आपका कार्ड ऑनलाइन transaction के लिए इस्तेमाल होगा.

सारांश –

इसी तरह आप आसानी से अपने फ़ेडरल बैंक एटीएम कार्ड को ऑनलाइन लेनदेन के लिए सक्रीय कर सकते है. आपको फ़ेडरल बैंक अकाउंट के बारे और कोई भी सहायता चाहिए हो तो हमें निचे कमेंट में जरुर बताए.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top